Wednesday, January 15

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, 14 जनवरी  :

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वार्ड नंबर 10 से चुनाव प्रत्याशी जत्थेदार मनमोहन सिंह ने वार्ड के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों का दौरा कर सिख समाज के लोगों को अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने साध संगत से बातचीत करते हुए कहा कि आज से पहले जितनी भी प्रतिनिधि चुनकर आए हैं। उन्होंने कभी भी समाज के लिए बेहतर कार्य नहीं किया। उन्होंने पहले चुनकर आए ओहदेदारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई लोग तो गुरु की गोलक का नाजायज इस्तेमाल करते रहे और गुरु की गोलक से धन अपने पर्सनल कार्यों में खर्च करते रहे। जबकि गुरु की गोलक पर सबसे पहला हक गरीब जरूरतमंद का है।

इसके साथ उन्होंने कहा कि हरियाणा के गुरुद्वारों की सालाना आमदनी 100 करोड़ से ज्यादा है। जिसमें से तीसरा हिस्सा लगभग 30 करोड़ से ज्यादा पैसा शिक्षा व सामाजिक कार्यों के लिए निकाला जाता है। कपाल मोचन स्थित दसमेश स्कूल के हालात आप सभी के सामने हैं। 10 साल में स्कूल से कभी कोई बच्चा मेरिट लिस्ट में नहीं आया है। किसका कारण यह है कि पहले चुने लोगो ने इसकी तरफ कभी ध्यान नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि इस बार हरियाणा में 40 सदस्य चुने जाने है। वार्ड नंबर 10 बिलासपुर से पांच सदस्य चुनावी मैदान में है। उन्होंने कहा कि समाज के लोग अगर इस बार उनका सेवा का मौका देते हैं तो गुरु के गोलक का गरीब लोगों की मदद व सामाजिक कार्यों पर लगाया जाएगा। गुरु के गोलक का धन नाजायज व अपने व्यक्तिगत कार्यों में इस्तेमाल नही किया जाएगा।

इस मौके पर उनके साथ गुरमेज सिंह, परमजीत सिंह पम्मी, अवतार सिंह, काका नंबरदार, हरबंस सिंह, जागीर सिंह, दीदार सिंह,  हरिंदर सिंह, डिंपल कडकौली, गुरचरण व गुरप्रीत आदि मौजूद रहे।