स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तरीय “धीयां दी लोहड़ी” कार्यक्रम आयोजित
तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 14 जनवरी :
लड़कों और लड़कियों के लिंग अनुपात को बराबर करने और लोगों को समानता के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. पवन कुमार जी की अध्यक्षता में आज पीसीपीएनडीटी के तहत सिविल सर्जन कार्यालय में ‘धीयां दी लोहड़ी कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 11 नवजात बच्चियों की लोहड़ी मनाई गई तथा बच्चियों व उनके माता-पिता को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अच्छे कार्य करने वाली 4 आशा कार्यकर्ताओं को गर्म स्स्वैटर देकर सम्मानित किया गया। समारोह में एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वास्थ्य योजनाओं के प्रति जागरूकता लाने के लिए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर सभी को लोहड़ी भी बांटी गई।
लोहड़ी समारोह में बोलते हुए डॉ. पवन कुमार शगोत्रा ने लोहड़ी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बेटियों की लोहड़ी मनाने के इस प्रयास से जहां भ्रूण हत्या रोकने में मदद मिलेगी, वहीं लोगों के मन में बेटियों के प्रति सच्ची सोच भी मजबूत होगी, क्योंकि बेटियां हमारे समाज का आधार हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए पीसी पीएनडीटी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसे और बेहतर बनाने के लिए हमें अपनी सोच बदलने की जरूरत है ताकि हम लड़कियों को अच्छी सोच से सशक्त बना सकें।
सिविल सर्जन ने कहा कि जिस तरह हम अपने बेटों के जन्म पर यह सोचकर धूमधाम से जश्न मनाते हैं कि वे उनका सहारा बनेंगे, अगर वही सोच हम अपनी बेटियों के लिए अपनाएं, उन्हें बेटों के समान ही शिक्षित करें और उनका पालन-पोषण करें, लड़कियाँ भी समाज में अपना बहुमूल्य योगदान देकर इस समाज को खुशहाल बना सकती हैं और अपने माता-पिता को बुढ़ापे में सहारा दे सकती हैं।
इस अवसर पर , सहायक सिविल सर्जन डॉ. कमलेश कुमारी,डॉ. कुलदीप सिंह, जिला एपीडिमोलोजिस्ट डॉ. जगदीप सिंह, डिप्टी मास मीडिया अधिकारी तृप्ता देवी, डिप्टी मास मीडिया अधिकारी रमनदीप कौर, सुपरडेंट मनोहर सिंह, एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की प्रिंसिपल सुखविंदर कौर और सभी स्टाफ का पूरा सहयोग रहा। इस दौरान कार्यालय का पूरा स्टाफ भी मौजूद रहा।