Saturday, January 11

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 11 जनवरी  :

अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण की पहली वर्षगांठ पर सुन्दर नगर वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से एक भव्य सात दिवसीय धार्मिक समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सोसायटी की तरफ से श्री रामायण पाठ रखा गया तथा आज 11 जनवरी को श्री राम मंदिर निर्माण के अवसर पर भोग दौरान हवन यज्ञ करवाया गया। इस अवसर पर यूथ सिटीजन कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष डा. रमन घई ने विशेष तौर से उपस्थित होकर समूह नगर निवासियों एवं देश वासियों को श्री राम मंदिर निर्माण के एक साल पूरा होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के बनने से भारत ही नहीं पूरा विश्व धन्य हुआ है। डा. घई ने कहा कि भगवान राम कण-कण में विराजमान हैं तथा उनके आशीर्वाद से ही पूरा संसार चल रहा है। उन्होंने भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद हवन में आहुतियां डालीं। डा. घई ने कहा कि आज दिन इतिहास का सबसे बड़ा दिन है तथा इस दिन धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाने से हमारी खुशी और बढ़ गई है तथा देश ही नहीं विदेशों में भारतीय इस दिन को दिपावली की तरह मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि 11 जनवरी अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण दिवस का सनातन धर्म में विशेष महत्व रहेगा। इस अवसर पर डा. दिलीप कुमार, विपन कुमार, डा. पंकज शर्मा, मनोज शर्मा, डा. राज कुमार सैनी, परमेश्वर पंडित, जसवीर सिंह, हरिओम, पं. जगन्नाथ, समीर, उदय यादव, उमाकांत चौपाल, गुलाब यादव, विशाल, रवि, मनजोत, सौरव, श्रीकांत, शम्भू आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।