Saturday, January 11

भूपेंद्र शर्मा पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 11        जनवरी  :

स्थानीय शेख फरीद प्रेस क्लब (रजि.) जैतो के पदाधिकारियों के वार्षिक चुनाव में भोला शर्मा को लगातार 10वीं बार सर्वसम्मति से संस्था का अध्यक्ष चुना गया। वार्षिक चुनाव के लिए आयोजित बैठक में पत्रकारों के समक्ष आने वाली कठिनाइयों और चुनौतियों पर गंभीर चर्चा के साथ ही उनसे निपटने के तरीकों पर भी विचार-विमर्श किया गया। यहां डिंग डॉग (पूल क्लब) में क्लब के अध्यक्ष भोला शर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से भोला शर्मा को अध्यक्ष, हरमेश चावला को संरक्षक, एडवोकेट सतीश कुमार ‘भीरी’  और रघुनंदन पराशर को चेयरमैन, धर्मपाल पुन्नी को महासचिव, गुरतेज सिंह सिद्धू भगतुआना को सचिव, कुलदीप सिंह खालसा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अशोक धीर को उपाध्यक्ष, मनिंदरजीत सिंह सिद्धू को मुख्य सलाहकार, जोगिंदर सिंह पुन्नी को सहायक सचिव, संधीर गर्ग बरगाड़ी को कोषाध्यक्ष, एडवोकेट गुरशनजीत सिंह को कानूनी सहायक तथा संदीप लूंबा को प्रेस सचिव चुना गया।

इस अवसर पर बॉबी जिंदल, गौरव गोयल ‘गोल्डी’, भूपेंद्र शर्मा पराशर को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष भोला शर्मा ने कहा कि वह क्लब द्वारा लगातार 10वीं बार सौंपी गई जिम्मेदारी को पूर्व की भांति पूरी निष्ठा व लगन के साथ निभाएंगे। उन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संकल्प लिया और आश्वासन दिया कि वे समाज में नवीन अनुभव प्रदान करने के लिए संस्थान को एक नए मार्ग पर ले जाएंगे। उन्होंने इन कार्यों के लिए सभी सहयोगियों से पूर्ण सहयोग की भी पुरजोर मांग की।