Saturday, January 11

राम ही रचयिता,राम ही गौरव,राम ही सृष्टि,राम ही आदर्श,राम ही तारणहार : गजेंद्र सलूजा

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 11        जनवरी  :

प्रथम राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि गजेंद्र कुमार सलूजा कृष्ण पूरा सदानंद मार्केट के सदस्यों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और प्रभु श्री राम के चरणों में पुष्प भेंट कर माथा टेका। उसके पश्चात प्रथम राम प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित अटूट लंगर में भक्तों को लंगर प्रसाद वितरित किया। कार्यक्रम के पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा एवं केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भारत सरकार के प्रतिनिधि गजेंद्र सलूजा ने बताया कि आज वे इस विशाल कार्यक्रम में पहुंचे है जिसमें उन्हें सेवा का अवसर भी प्राप्त हुआ सभी मार्केट के सदस्य इस कार्यक्रम के कुशल आयोजन हेतु भी शुभकामनाओं के पात्र है और आज संपूर्ण भारत वर्ष में यह पर्व बड़े हर्षौल्लास में मनाया जा रहा है जिसके लिए सभी हिन्दू सनातनी भी शुभकामनाओं के पात्र है। राम जपने से तर जायेगा ऐसा हम भजनों के माध्यम से एवं बुजुर्गो के माध्यम से सुनते है। सभी देशवासियों से भी अपील है अधिक से अधिक बचपन से ही अपने बच्चों को भक्ति से जोड़े ताकि किसी प्रकार की अशांति एवं दुविधा जीवन में न आए क्योंकि राम ही सभी समस्याओं का समाधान है और आज हम सब भी एकत्र हुए है पिछले वर्ष 2024 में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को पौष शुक्ल द्वादशी के दिन की गई थी। और इस बार 2025 में यह तिथि 11 जनवरी को पड़ रही है। इसलिए यह आज उत्सव मनाया जा रहा है।