Saturday, January 11

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 11  जनवरी  :

 परमहंस श्रीयोग दरबार ब्रह्मज्ञान मंदिर, शांति नगर में ब्रह्मलीन योग शब्दानंद महाराज व संत उपरामानंद महाराज के आशीर्वाद से नव वर्ष के उपलक्ष्य में शुरु किए गए ज्योति उत्सव का समापन आज प्रात: मंदिर प्रांगण में 108 जोड़ों द्वारा हवन-यज्ञ करके किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ज्योति उत्सव में भाग लिया। हवन से पूर्व श्रद्धालुओं द्वारा ज्योत जलाकर पूजा-अर्चना की गई।
       यह जानकारी देते हुए मंदिर के प्रवक्ता ने बताया कि एक जनवरी को उत्सव का शुभारंभ किया गया था। प्रतिदिन सैंकड़ों लोग ज्योतें जलाकर पूजा करने पहुंचे। ज्योति उत्सव के समापन अवसर पर संत रामानंद के सान्निध्य में 108 विवाहित जोड़ों ने हवन-यज्ञ में भाग लिया। हवन से पूर्व संत मंडली ने श्रद्धालुओं को प्रवचनों व भजनों से निहाल किया। हवन में हिसार व आसपास के क्षेत्रों के अलावा दूसरे प्रदेशों से भी श्रद्धालुओं ने भाग लिया। हवन के समापन पर प्रशाद वितरित किया गया। आरती के साथ उत्सव का समापन किया गया।