कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, 11 जनवरी :
जैसे जैसे हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव नजदीक आ रहे है, वैसे वैसे उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों की तारीख नजदीक आते ही उम्मीदवार चुनाव के लिए समाज के लोगों के पास घर घर जा रहे है। सोशल मीडिया के साथ साथ अन्य संसाधनों से भी अपना चुनाव प्रचार करने में जुट हुए है। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वार्ड नंबर 10 से उम्मीदवार सरदार मनमोहन सिंह बलौली ने चुनाव के लिए दर्जनों गांव का दौरा किया। दौरे के दौरान उन्होंने समाज के लोगों से सही और गलत का चुनाव करने की अपील की। इस दौरान उनके साथ सैकड़ो गांव के समाज के लोग मौजूद रहे। इसी के साथ कई जगह पर उनको समाज के लोगों ने अपना समर्थन दिया और कहा कि जत्थेदार सरदार मनमोहन सिंह मुसीबत के समय काम आने वाले जिंदादिल इंसान है और हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में इसी उद्देश्य से उतरे है कि गुल्लक का पैसा समाज के हित में सही तरीके से लगाया जाए। जत्थेदार सरदार मनमोहन सिंह ने बताया कि अब से पहले हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में हरियाणा की अनदेखी होती आई है लेकिन अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा उनके साथ मुख्य रूप से सरदार हरभजन सिंह रामखेड़ी,सरदार जगतार सिंह चूहड़पुर कला,कर्म जीत सिंह बसातिया वाला,सतिंदर सिंह ढिल्लो,हरविंदर सिंह पूर्व सरपंच कड़कोली,मेहर सिंह रामखेड़ी,कुलविंदर सिंह रामखेड़ी,कँवलदीप सिंह छछरौली,सरदार कीर्तन सिंह पंजेटो,सरदार रघुवीर सिंह फेरुवाला आदि मौजूद रहे।