Friday, January 10

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  09   जनवरी :

गैर सरकारी संगठन महावीर इंटरनेशनल अपैक्स के स्वर्ण जयंती अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में चण्डीगढ़ से क्षेत्र 1 के सचिव रविंदर जैन को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय सचिव का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा नेत्र शल्य चिकित्सा, वृक्षारोपण, रक्तदान, कौशल सशक्तिकरण, कपड़े की थैली – मेरी सहेली आदि सेवा क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न श्रेणी के 35 पुरस्कार क्षेत्र 1 को दिए गए। सम्मेलन में संदेश और विचार-विमर्श मानवता की सेवा के मिशन को जारी रखने पर केंद्रित थे। इस संस्था के भारत सहित पूरे विश्व में 360 शाखाएं और 10,500 सदस्य हैं। यह बिना किसी जाति और पंथ के वंचित समुदाय के उत्थान के लिए काम कर रहा है। इस सम्मेलन में पूरे भारत से लगभग 900 प्रतिभागियों ने भाग लिया।