श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 45 के स्थापना दिवस पर 9 दिवसीय संकीर्तन महोत्सव आरम्भ
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 09 जनवरी :
श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 45 में स्थापना दिवस के अवसर पर 9 दिवसीय संकीर्तन महोत्सव का आयोजन का शुभारम्भ भजन कीर्तन से हुआ। इस अवसर पर मंदिर समिति के प्रधान हर्ष कुमार व महासचिव एमएल गोयल ने बताया कि 15 जनवरी तक दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक मंदिर परिसर में मंदिर की महिला कीर्तन मंडल व अनेक सेक्टरों के मंदिरों की कीर्तन मंडलियों द्वारा संकीर्तन होगा और 16 जनवरी को अंतिम दिन को सुबह 11 बजे से दोपहर 1बजे तक भजन-कीर्तन का कार्यक्रम होगा और तत्पश्चात अटूट भंडारा बरताया जाएगा।