डिटेक्टिव स्टाफ ने बाइक चोरी मामले में 2 आरोपियों को किया काबू, 5 मोटरसाइकिल बरामद
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 08 जनवरी :
पिछले दिनों हुई क्राइम मीटिंग में पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने चोरी व स्नैचिंग की घटनाओं से निपटने हेतु बेहतर रणनीति के साथ ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। जिसके तहत डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने उप निरीक्षक युद्धवीर सिंह के नेतृत्व में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को काबू किया है।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता हिन्दपाल सांगवान पुत्र सत्यपाल सांगवान सेक्टर-16 पंचकूला का स्थाई निवासी है और सेक्टर-6 स्थित सरकारी अस्पताल में बतौर क्लर्क तैनात है। पीड़ित ने ड्यूटी के समय बाइक को सेक्टर-6 पंचकूला स्थित ऑक्सीजन प्लांट के पास पार्क किया था। ड्यूटी से वापस आने पर बाइक ना मिली तो उन्होने इसकी शिकायत थाना सेक्टर-7 पंचकूला में दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई।
इस मामले में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने मुख्य सिपाही कंवरपाल की अगुवाई में गुप्त सूचना के आधार पर 2 आरोपियों को पुराना पंचकूला से काबू किया। आरोपियों की पहचान करण खान उर्फ कन्नु पुत्र लियाकत खान वासी खरक मंगौली पंचकूला व मोहित कुमार पुत्र बलबीर वासी खरक मंगोली जिला पंचकूला के रुप में हुई है। आरोपियो को माननीय अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपियों से चोरी की गई 5 बाइक बरामद हुई है। जिनमें से 4 बाइक हरियाणा व 1 बाइक पंजाब की है। आरोपियों को आज अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।