Thursday, January 9
  • आने वाले वर्षों में दुनिया में तबाही एवं बर्बादी होने को लेकर जो भी आशंकायें जताईं जा रहीं हैं, वे निर्मूल नहीं हैं : आचार्य नवदीप मदान
  • ज्योतिष लोक और समाज कल्याण का माध्यम है : आचार्य नवदीप मदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  08   जनवरी :

लक्ष्य ज्योतिष संस्था, चण्डीगढ़ द्वारा आयोजित ज्योतिष सम्मेलन में हस्तरेखा विशेषज्ञ आचार्य नवदीप मदान को शिरोमणि ज्योतिष अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस सम्मेलन के सहआयोजक आचार्य रोहित व स्वामी ओमनाथ महामंडलेश्वर ने कहा कि आचार्य नवदीप ज्योतिष क्षेत्र में विशेष पहचान बन चुके हैं और इनको सम्मानित करना हमारे लिए भी सम्मान का विषय है। वही आचार्य नवदीप मदान ने बताया कि आने वाले वर्षों में दुनिया में तबाही एवं बर्बादी होने को लेकर जो भी आशंकायें जताईं जा रहीं हैं, वे निर्मूल नहीं हैं। इसमें प्राकृतिक आपदाओं से लेकर युद्ध आदि मानव निर्मित स्थितियां भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वह लंबे अरसे से इस क्षेत्र से जुड़े हैं तथा ज्योतिष को लोक और समाज कल्याण का माध्यम मानते हैं। वह लोगों को ज्योतिष के माध्यम से उनकी समस्याओं का निदान तो देते ही हैं, साथ-साथ लोगों को इस क्षेत्र में शिक्षित करने के लिए कक्षाएं भी लगाते हैं।