डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 08 जनवरी :
दिव्यांग वेलफेयर सोसायटी, चंडीगढ़ ने सेक्टर 56 डा. अबेडकर कालोनी में 30 दिव्यांग बच्चे और बुजुर्गों में मुफ्त कंबल और नए वर्ष के कैलेंडर दिए गए। यह गोसल परिवार की ओर से दिे गए।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष भास्कर, सचिव (पूर्व) चंडीगढ़ साहित्य अकादमी, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम विज के अलावा संस्था के चेयरमैन, प्रि. बहादुर सिंह गोसल, जयपाल सिंह कंवल, दर्शन सिंह सिंद्धू, रमेश चनोलिया आदि उपस्थित थे। जगतार सिंह जोग के धार्मिक गीत से कार्यक्रम शुरू हुआ।
दिव्यांग वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन प्रि गोसल ने बताया कि यह संस्था विगत 40 वर्षों से दिव्यांग की सेवा कर रही है। दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई, चिकित्सा का प्रबंध, रोजगार का प्रबंध भी किया जाता है। अनेक बच्चे बड़े होकर अपने पैरों पर खड़े हो चुके हैं। बच्चों की पढ़ाई तथा उनको नशों से दूर रखने के लिए भी प्रयास किए जाते हैं। रमेश चनौलिया अध्यक्ष ने बताया कि संस्था इन बच्चों तथा उनके परिवार से लगातार संपर्क में रहती है। उनके स्वास्थ्य की भी देखभाल करती है।