Wednesday, January 8

रोटरी क्लासिक, चण्डीगढ़ ने आशियाना बालिका गृह में गर्म रजाई कवर वितरित किए

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  07   जनवरी :

रोटरी क्लासिक, चण्डीगढ़ ने सेक्टर 15 स्थित आशियाना बालिका गृह में लगभग 100 गर्म रजाई कवर वितरित किए। संस्था की अध्यक्ष डॉ. रमणीक शर्मा ने बताया कि इस सेवा के लिए कुल 25,000 रुपये का योगदान संस्था के सदस्यों ने मिलजुल कर किया, जिससे इन लाभार्थियों की मदद की जा सकी। इस अवसर पर डॉ. (कर्नल) आरके शर्मा,  रोटेरियन वीरेंदर धीमान व रोटेरियन गौतम भरद्वाज आदि भी मौजूद रहे।