Wednesday, January 8

कालका की विधायक शक्ति रानी का सेक्टर 1 में एसपी भनोट के निवास पर वीरेश शांडिल्य ने किया जोरदार स्वागत 

कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि अंबाला उनका घर था, है और रहेगा और अंबाला उनके परिवार की कर्मभूमि है, थी और रहेगी  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  07        जनवरी  :

अंबाला शहर के सेक्टर 1 में समाजसेवी एसपी भनोट के निवास पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा की पत्नी एवं सांसद कार्तिकेय शर्मा की माता कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी का जोरदार स्वागत किया गया। एसपी भनोट के निवास पर पहुंचने पर श्रीमती शक्ति रानी का एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य, एसडी गौतम, रिटायर्ड तहसीलदार टीआर गौतम, सेल्स टैक्स विभाग से रिटायर्ड ज्वाइंट कमीश्नर सुधीर शर्मा, पूर्व पार्षद चंद्रगुप्त, पार्षद यतीन बंसल, कौंसिल ऑफ लायर्स के चेयरमैन एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र पाल केके, शिव रंजन, पंकज शर्मा, नितिन गर्ग ने शक्ति रानी शर्मा का जोरदार स्वागत किया। कालका की विधायक शक्ति रानी सेक्टर 1 निवासी एसपी भनोट व सीमा भनोट के निमंत्रण पर माता की चौकी में शामिल होने पहुंची। वीरेश शांडिल्य ने शक्ति रानी को नए साल की बधाई देते हुए कहा कि यह अंबाला के लिए गर्व की बात है कि श्रीमती शक्ति रानी कालका की विधायक चुनी गई। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश की राजनीति में ईमानदार व साफ छवि के लोगों की जरूरत है जो राजनीति नर सेवा नारायण सेवा के सिद्धांत पर करते हों। उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने बतौर विधायक न केवल अंबाला को विकास के क्षेत्र में देश में अहम पहचान दी बल्कि हजारों पढ़े लिखे बेरोजगारों को रोजगार दिए। 

वहीं शक्ति रानी शर्मा ने एसपी भनोट के निवास पर कहा कि वह आज अपने पारिवारिक सदस्य द्वारा रखी माता चौकी में शामिल हुर्इं और अंबाला उनके परिवार की कर्मभूमि है, थी और रहेगी। शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि भाजपा ने उन्हें टिकट देकर जो सेवा का मौका दिया उसके लिए वह भाजपा का आभार व्यक्त करती हैं वहीं उन्होंने कहा कि कालका बहुत पिछड़ा हुआ क्षेत्र है, नशा बहुत ज्यादा है, विकास में पिछड़ा है लेकिन वह दिन रात मेहनत कर कालका को विकास की दृष्टि से, रोजगार की दृष्टि से एक नंबर पर लेकर आएंगी और कालका से अवैध खनन का जड़मूल से मिटाएंगी और उनके विधायक बने दो महीने हुए नशा 40 प्रतिशत खत्म हो चुका है और नशा जड़मूल से मिटाने को लेकर अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है। वहीं शक्ति रानी शर्मा ने सीएम नायब सैनी की तारीफ की वह दिन रात हरियाणा के विकास व उत्थान को लेकर लगे हुए हैं न विधायक मंत्रियों को सोने देते हैं न खुद सोते हैं। इस मौके पर एसपी भनोट, सीमा भनोट उनके बेटे सागर भनोट, समीर भनोट ने शक्ति रानी का अपने आवास पर पहुंचने पर आभार व्यक्त किया। शक्ति रानी ने कहा कि उनके साथ साथ उनके बेटे सांसद कार्तिकेय शर्मा भी कालका के उत्थान के लिए दिन रात लगे हुए हैं।