Wednesday, January 8
  • भाजपा संगठन चुनाव के प्रथम चरण में 80% बूथों पर चुनाव संपन्न, माला पहना कर बूथ अध्यक्षों को दी गयी बधाई
  • मंडल अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू, जिला अध्यक्ष के चुनाव तारीख का ऐलान जल्द – दीपक शर्मा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  07        जनवरी  :

संगठन पर्व 2024 के तहत भाजपा जिला संगठन ने ज़िले के दोनों विधानसभाओ के लगभग 80% बूथों पर बूथ अध्यक्षों के चुनाव संपन्न करवा लिए है। पार्टी के सांगठनिक चुनाव हेतु नियुक्त चुनाव अधिकारीयों की उपस्थिति में बूथों पर गठित बूथ समिति ने सर्वसम्मति से बूथों अध्यक्षों को चुना। कालका विधानसभा के रायपुररानी मंडल के टाबर बूथ पर नवनिर्वाचित बूथ अध्यक्षों को बधाई देने पहुंचे जिला प्रधान दीपक शर्मा ने बताया की किन्ही कारणों से जिन बूथों पर अभी चुनाव नहीं हो पाए है वहां भी जल्द ही चुनाव संपन्न करवा लिए जायेंगे। दीपक शर्मा ने बताया की सांगठनिक चुनाव के दूसरे चरण में मंडल अध्यक्षों के चुनाव हेतु ज़िले के 60% पर बूथों पर चुनाव होने आवश्यक थे जिसे हमने पूर्ण कर लिया है और ज़िले के सभी नौ मंडलों में मंडल अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है जिसे हम तय समय सीमा 15 जनवरी तक पूर्ण करा लेंगे उसके पश्चात् जिला अध्यक्ष के चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी।