डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 07 जनवरी :
विश्व हिंदू परिषद, चण्डीगढ़ के विभाग मंत्री प्रदीप शर्मा की अगुआई में सामाजिक समरसता यात्रा का आयोजन किया गया जो कि नंगल से शुरू होकर फतेहगढ़ साहिब, रोपड़, मोहाली से होती हुई चण्डीगढ़ पहुंची जहाँ यात्रा का भव्य स्वागत सेक्टर 48 स्थित सनातन धर्म मंदिर द्वारा किया गया। विहिप के मंत्री अंकुश गुप्ता ने बताया कि उसके बाद यात्रा बाबा बालक नाथ मंदिर सेक्टर 29 ए से होती हुई चिंतपूर्णी मंदिर सेक्टर 32 ए पहुंची और समापन सनातन धर्म भवन सेक्टर 32-डी में हुआ जिसमें डॉ देव सिंह, धर्मगुरु (भावाधस), बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर, राष्ट्रीय संत वैष्णव परम, श्री श्री रध्राचार्य जी, स्वामी बसंत मुनि जी महाराज, गुरबचन सिंह (मुख्य वक्ता, नामधारी मिशन), प्रोफेसर जय नारायण (धानक समाज कबीर दास महासभा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ एवं मुख्य वक्ता देव रावत, विश्व हिंदू परिषद, सचिव एवं अखिल भारतीय सामाजिक समरसता प्रमुख का प्रबोधन हुआ जिसमें उन्होंने सारे समाज को एकजुट होकर चलने को कहा l जात-पात से उठकर सब सनातनी हैं और सब भाई एक हैं। सभी संत-महात्माओं ने एक सुर में सामाजिक समरसता यात्रा का स्वागत किया और विश्व हिंदू परिषद को ऐसे ही कार्य करने के लिए प्रेरित किया।