- चंडीगढ़ व हरियाणा ने जीती सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप 2024-2025
- चैंपियनशिप में खो खो बेस्ट प्लेयर बनी चंडीगढ़ की निकिता और बेस्ट प्लेयर बने हरियाणा के अमित
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 07 जनवरी :
पंजाब यूनिवर्सिटी में आयोजित सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप मंगलवार को समाप्त हो गई। बता दें कि खो-खो स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ (खो-खो इंडिया से संबद्ध) द्वारा आयोजित की गई थी।
खो खो के फाइनल मुकाबले में गर्ल्स में चंडीगढ़ बनाम हरियाणा तथा बॉयज में हरियाणा और दिल्ली के बीच खेला गया। जिनमें चंडीगढ़ की गर्ल्स टीम ने हरियाणा को 9 पॉइंट्स 1 पारी से हराया। जबकि हरियाणा ने दिल्ली को 3 पॉइंट्स 1 टर्न से हरा कर चैंपियनशिप जीत ली।
हरियाणा की गर्ल्स टीम ने टॉस जीता और पहले डिफेंस करने का निर्णय लिया। चंडीगढ़ की गर्ल्स टीम ने अपनी पारी में 10 पॉइंट्स अर्जित किए जबकि हरियाणा अपनी पारी में 1 पॉइंट ही बना पाई, जिससे यह मुकाबला चंडीगढ़ की खिलाड़ी लड़कियों ने 9 पॉइंट्स 1 टर्न से जीत लिया और चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। चैंपियनशिप में निकिता को बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया।
वहीं दूसरी तरफ, हरियाणा बॉयज ने टॉस जीता और अटैक करने का निर्णय लिया। हरियाणा ने अपनी पारी में 13 पॉइंट्स बनाये, जिसे दिल्ली भेद नही पाई और 10 पॉइंट्स ही बना पाई, जिससे हरियाणा इस मुकाबले को 3 पॉइंट्स से जीत गई और चैंपियनशिप अपने नाम कर गई। चैंपियनशिप में हरियाणा के अमित को बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पंजाब स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन के चेयरमैन जस्टिस संत प्रकाश ने शिरकत की, इस दौरान उनके साथ खो-खो स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ के प्रेसिडेंट दीपक महाजन; जनरल सेक्रेटरी परमजीत सिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष अखिलेश सक्सेना, कोच, ऑफिशियल उपस्थित थे। मुख्यातिथि द्वारा चैंपियनशिप में जीती चंडीगढ़ व हरियाणा की गर्ल्स और बॉयज की टीम को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी, परमजीत सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में 25 राज्यों की पुरुष टीमों और 20 राज्यों की महिला टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप का उद्घाटन एशियन खो-खो फेडरेशन की जनरल सेक्रेटरी, रानी तिवारी, द्वारा किया गया था। चैंपियनशिप के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रवींद्र जोशी ने भी शिरकत की थी और खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया था।
उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप का उद्देश्य खो-खो खेल को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देना, और खिलाड़ियों में टीम भावना और खेल कौशल को निखारना उनका लक्ष्य था।