Wednesday, January 8
  • चंडीगढ़ मेयर चुनाव 24 जनवरी को होंगे  डॉक्टर रमणीक सिंह बेदी होंगे प्रेजाइडिंग ऑफीसर
  •  20 जनवरी तक जमा होंगे मेयर सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के नामांकन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  07   जनवरी :

दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद चंडीगढ़ मेयर चुनाव की तारीख की भी घोषणा हो गई है । 24 जनवरी को चंडीगढ़ के मेयर चुनाव आयोजित किए जाएंगे ,  नॉमिनेटेड काउंसलर डॉक्टर आईएस बेदी को चुनाव का प्रेसिडिंग अफसर बनाया गया है गौरतलब है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की राष्ट्रीय बॉडी  सहित कई संस्थाओं से जुड़े हुए डॉक्टर आर एस बेदी अपनी साफ सुथरी छवि के लिए जाने जाते हैं। काबिले जिक्र है कि प्रेसिडिंग ऑफीसर की मेयर चुनाव में काफी अहम भूमिका होती है और पिछले वर्ष कथित दागदार छवि वाले प्रेसिडिंग ऑफीसर मसीह की मेयर चुनावों मे गड़बड़ी की चर्चा पूरे देश में रही , हालांकि अभी तक कुछ साबित नहीं हो पाया है। 

इस बार चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा  मेयर चुनाव  को लेकर साफ सुथरी छवि वाले नॉमिनेटेड काउंसलर  डॉ बेदी को प्रेसिडिंग ऑफीसर इस बात की ओर इशारा करता है कि प्रशासन इस बार काफी सजग है ।