Wednesday, January 8

खेलकूद चैंपियनशिप में भाग लेने से ग्रामीण आंचल में छिपी प्रतिभाएं उभर कर सामने आती है– मंजू राणा

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 07        जनवरी  :

महिला एवं बाल विकास परियोजना, अग्रोहा द्वारा खंड स्तरीय ग्रामीण महिला खेलकूद चैंपियनशिप का आयोजन किया गया | जिसमें मुख्यातिथि के रूप में जिला कार्यक्रम अधिकारी, हिसार मंजू राणा ने शिरकत की। यह  चैंपियनशिप राजीव गांधी खेल स्टेडियम अग्रोहा में की गई । इस चैंपियनशिप में 100 मीटर रेस, डिस्क थ्रो, म्यूजिकल चेयर, 400 मीटर रेस, 300 मीटर रेस,

5 किलोमीटर साइकल रेस आदि खेल करवाए गए।  100 मीटर रेस में प्रथम सरोज और द्वितीय सरोज कुलेरी तथा तृतीय स्थान रोशनी सिवानी बोलान ने प्राप्त किया। डिस्क थ्रो में प्रथम स्थान अनिता अग्रोहा और द्वितीय स्थान दया खासा तथा तृतीय स्थान मनीषा कुलेरी ने प्राप्त किया। म्युजिकल चेयर में प्रथम स्थान दयावंती कालीरावण और द्वितीय स्थान राधा अग्रोहा तथा सुदेश कालीरावण तृतीय स्थान पर रही।

400 मीटर रेस में नितिन सिवानी बोलान,अंजलि दुर्जनपुर,कोमल किराड़ा ने प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 300 मीटर रेस में सिमरन दुर्जनपुर, दिक्षा सिवानी,प्रतिभा सन्दोल ने प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 5 किलोमीटर साइकल रेस में मोनिका नंगथला,बंटी श्यामसूख व सवीना अग्रोहा ने प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 2100 और 1100 तथा 750  रुपए नकद पुरस्कार डीबीटी माध्यम से प्रदान करके सम्मानित किया गया।

खण्ड महिला व बाल विकास परियोजना अधिकारी अनिता दलाल ने बताया कि यह चैंपियनशिप दो आयु वर्ग 18-30 वर्ष व 30 वर्ष से ऊपर की महिलाओं के लिए आयोजित हुई।

मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू राणा ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद चैंपियनशिप में भाग लेने से ग्रामीण आंचल में छिपी प्रतिभाएं उभरकर सामने आती है ।  इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू राणा, डब्ल्यूसीडीपीओ अनीता दलाल, सहायक सचिन, विक्रम, मोनिका, सीमा, सीमा, भावना, कोमल, सुनीता, शीला, राजेश पीटीआई नवीन पीटीआई रणधीर फोजी,आदि मौजूद रहे।