- विकास के कार्यों में नहीं रहने दी जाएगी धन की कमी : कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा
- कैबिनेट मंत्री ने गांव सातरोड खुर्द में नगर निगम की करीब 25 करोड़ लागत की विकास परियोजनाओं की रखी आधारशिला
मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 06 जनवरी :
वर्तमान सरकार एक्टिव मोड में है। पहली बार प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है। सरकार का मुख्य उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के साथ साथ विकास के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाना है।
यह बात लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने सोमवार को गांव सातरोड खुर्द में नगर निगम की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने उपरांत नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए कही। समस्याओं को सुनने उपरांत मौके पर ही कैबिनेट मंत्री ने उनके निदान की दिशा में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बरवाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार को पहली बार जिताने पर सभी का धन्यवाद करने के साथ साथ ग्रामीणों को नए साल की शुभकामनाए भी दी, साथ ही कहा कि विकास के कार्यों में धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव सातरोड खास एवं खुर्द सहित आसपास की कालोनियों में लगभग 25 करोड़ रुपए की लागत से तालाब नवीनीकरण, पाइप लाइनों को बिछवाने के कार्यो के साथ साथ गलियों के निर्माण के कार्य किए जाएंगे। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास तथा हरियाणा एक-हरियाणवी एक नारे के साथ हर वर्ग के लिए बिना भेदभाव के कार्य करवाने का काम करती है। इसका उदाहरण मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरकार बनते ही शपथ लेने उपरांत मंच से उतरने से पूर्व बिना पर्ची-बिनी खर्ची के 25 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर ज्वाइनिंग लेटर भेजने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि तीसरी बार सरकार बनने उपरांत प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों के गांवों में धन्यवादी दौरे के लिए स्वयं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे जल्द ही आपके बीच भी पहुंचेंगे।
इस मौके पर नगर निगम कमिश्नर नीरज कुमार, माटी कला बोर्ड के पूर्व चेयरमैन ईश्वर मालवाल, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, मंडल अध्यक्ष नरेश ग्रेवाल, सरपंच दयानंद, एमसी कृष्ण सैनी, बिजेंद्र शर्मा, रामदेव आर्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।