डीएवी कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के सचिव रविंद्र तलवाड़ महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल के चेयरमैन नियुक्त
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 06 जनवरी :
रविंद्र तलवाड़ महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन, दरिया, चंडीगढ़ के चेयरमैन चुने गए हैं। उन्हें महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल एजुकेशन सोसायटी, पंजीकृत के पैटर्न एनआरआई सुदर्शन गर्ग की अध्यक्षता में पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से चेयरमैन चुना गया है। पैटर्न एनआरआई सुदर्शन गर्ग ने कहा कि उनके आगमन से स्कूल को एक नई दिशा मिलेगी। उनका मार्गदर्शन स्कूल को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाएगा। मैनेजमेंट के अध्यक्ष डॉ विनोद शर्मा ने कहा कि रविंद्र तलवाड़ बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। वे शिक्षा के साथ-साथ खेल, आर्य समाज, केंद्रीय आर्य सभा, स्काउटिंग एंड गाइडिंग, भिन्न-भिन्न सामाजिक संस्थाओं आदि के साथ जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वे डीएवी कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी नई दिल्ली के सचिव भी हैं। जब से महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल का गठन हुआ है, तभी से भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर स्कूल का मार्गदर्शन कर रहे हैं। स्कूल की मैनेजर अंजू मोदगिल ने भी रविंद्र तलवाड़ की प्रशंसा करते हुए कहा कि उच्च कोटी की प्रतिभा के जुड़ने से क्वालिटी एजुकेशन को बढ़ावा मिलेगा।