भारत विकास परिषद ने सूरेवाला चौक तथा वाहनों पर लगाई रेडियम टेप
जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 06 जनवरी :
भारत विकास परिषद ने सूरेवाला चौक तथा वाहनों पर धुंध में एक्सीडेंट के बचाव के लिए रेडियम टेप लगाई। भारत विकास परिषद का उद्देश्य इस कोहरे के दौरान कोई दुर्घटनाग्रस्त ना हो इससे बचाव के लिए रेडियम टेप लगाई गई। परिषद के अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने कहा कि यह टेप वाहनों के अतिरिक्त सूरेवाला चौक पर भी लगाई गई है ताकि यह दुर्घटनाओं का शिकार ना हो। इस मौके पर उकलाना थाना प्रभारी गुरविंदर सिंह ने कहा कि परिषद भी समय-समय पर इस तरह के सामाजिक कार्य करती रहती है उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद सड़क सुरक्षा अभियान के तहत भी जागरूक करने का काम करती है तथा अपना सहयोग समय पर करती रहती है ताकि दुर्घटनाओं से बचाव हो। इस मौके पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष गौरव गुप्ता सीए सचिव नीरज बंसल प्रोजेक्ट चेयरमैन महेंद्र दहमनिया प्रांतीय संयोजक अशोक गर्ग सुनील गर्ग राजेश धलॊइया रमेश गुप्ता सर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश बंसल पुण्यकिर्ति शर्मा योगेश गर्ग रिंकू गोयल आदि सदस्य मौजूद थे।