- खैरी के सरपंच के देवर ने जीता राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत
- राष्ट्रीय पदक विजेता साहिल का खैरी में हुआ सम्मान
जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 06 जनवरी :
खंड के गांव खैरी की सरपंच मीनू देवी के देवर साहिल ने ट्रेडिशनल कुश्ती रेसलिंग इंडियन एसोसिएशन द्वारा आयोजित बेल्ट लेवल कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम ऊंचा करने का काम किया। यह प्रतियोगिता दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुई। साहिल ने बताया कि उसने 50 किलो ग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतने का काम किया उन्होंने प्रशिक्षण श्री बजरंगबली कुश्ती अखाड़ा ढाणी गोपाल से प्रशिक्षक गोविंद एवं चंद्रशेखर की देखरेख में हासिल करके यह मुकाम हासिल किया है। वहीं प्रशिक्षकों ने भी साहिल की मेहनत को सरहाना की और कहा उसकी मेहनत की बल पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक आया है। उन्होंने कहा कि उसकी मेहनत पर ही आगे स्वर्ण पदक भी लाने का काम यह करेगा जिससे प्रदेश का नाम ऊंचा होगा साहिल के पिता सरपंच प्रतिनिधि रामफल झिनकू ने इस उपलब्धि पर बेटे और प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि है आप लोगों की मेहनत की बदौलत ऐसा हो पाया है। वहीं उन्होंने कहा कि श्री बजरंगबली अखाड़ा कुश्ती अखाड़ा की जो मेहनत है उस मेहनत का परिणाम आज सामने आया है अन्य खिलाड़ी भी आगे बढ़े यही वह कामना करते हैं।
इस दौरान जिला पार्षद कर्मकेश कुंडू ने भी साहिल को बधाई दी और कहा कि साहिल को भविष्य में यदि किसी भी प्रकार की सहायता के लिए रहेगा तो हम उसकी मदद के लिए तैयार मिलेंगे ।
इस दौरान गांव के गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे जिन्होंने भी साहिल को बधाई दी उपस्थित गणमान्य व्यक्ति मास्टर रोशन लाल, पंचग्रामी समाध बाबा गौशाला पाबड़ा अध्यक्ष शमशेर सिंह,मास्टर बलराज कुंडू,संदीप नंबरदार, सुनील कुंडू, शीलू कुंडू,सतबीर सिंह,रामनिवास कायल,बंशीलाल, धर्मबीर,परमाल सिंह कुंडू,शमशेर कायल एवं बहुत से गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।