डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 04 जनवरी :
श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने नव वर्ष का स्वागत एक अनूठे तरीके से किया। गैर सरकारी संगठन ( एन.जी. ओ ) ने नव वर्ष को मनाने के लिए फेज-1 औद्योगिक क्षेत्र, पंचकूला में अन्न भंडारा आयोजित किया । यह फाउंडेशन का 147वां अन्न भंडारा था । इसका आयोजन जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने और समाज सेवा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया।
फाउंडेशन के संस्थापक और समाजसेवी अमिताभ रुंगटा ने कहा कि हमारी फाउंडेशन समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलती है । उन्होंने कहा जहाँ ज़्यादातर लोग नव वर्ष के स्वागत में जश्न वगैरा मनाते हैं वहीं हम नए साल पर अन्न भंडारा लगाके समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का प्रयास करते हैं ।
इस मौके पर फाउंडेशन के अन्य सक्रिय सदस्य अनुपमा रुंगटा, चैतन्य रुंगटा, प्रगति, सुखपाल सिंह और सुरेश जांगड़ा ने भी अपनी उपस्थिति और सहयोग देकर आयोजन को सफल बनाया।
श्री श्याम करुणा फाउंडेशन निरंतर समाज सेवा के विभिन्न कार्यों में सक्रिय है और नए साल में भी फाउंडेशन प्रेम और सौहार्द की भावना के साथ कार्य करती रहेगी ।