- बचाव के लिए गए सुरेश कुमार भी हुए हादसे का शिकार
- लाइटों के लिए अधिकारियों से कर चुके हैं मांग नहीं हुई कोई कार्रवाई :जयपाल उर्फ बानी पहलवान सरपंच
जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 04 जनवरी :
कई राज्यों को जोड़ने वाला प्रमुख चौक सूरेवाला चौक पर प्रातः लगभग 8:00 बजे एक कार कोहरे के कारण चौक से टकराई और उस उपरांत एक गाड़ी से अन्य टकराने पर कार में सवार लोग उतरने लगे और स्थानीय लोगों ने उनका बचाव किया तभी उसके पीछे से आ रहा ट्रक कोहरे के कारण उस कार पर ही जा गिरा बताया जाता है कि मौजूद कार में से सभी लोग सुरक्षित निकल चुके थे।
लेकिन ट्रक की चपेट में आने से एक बचाने आए सुरेश नमक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गाड़ी से बाहर आ चुके अनूप के अंग भी इस हादसे में कट कर बाहर गिर गए जिससे मौजूद लोग भी भयभीत हुए ऐसा हादसा भयानक हुआ क्योंकि है सब कोहरे के कारण हुआ इस हादसे में कर से जो बाहर निकल चुके थे थानेसर निवासी निवासी अनूप की मृत्यु हो गई जबकि उसके बचाव के लिए आए सुरेश कुमार निवासी जाजन वाला भी इस हादसे का शिकार हो गए जबकि हिसार के निजी अस्पताल सपरा हॉस्पिटल में एक व्यक्ति को दाखिल करवाया गया जो गंभीर रूप से घायल है बताया जाता है कि है वह अनूप के ही साथ था और हिसार निवासी है जो अभी बोलने में असक्षम है। जबकि तीसरा वाहन एक कार इस ट्रक के ऊपर ही चढ़ गया था वे हिमाचल की ओर से आ रहे तथा बालाजी जा रहे थे वह पांचो लोग सुरक्षित बाहर आ चुके थे।
इस हादसे में झूठी मृतकों की संख्या ने हिला दिया पूरा हरियाणा
इस हादसे ने पूरे हरियाणा को हिला कर रख दिया क्योंकि जैसे ही हादसा हुआ तो चैनल तथा सोशल मीडिया पर चार मरने तथा कई घायल होने की खबर चल रही थी हादसा भी ऐसा जबरदस्त था जिससे उम्मीद लगाई जा रही थी कि कई मृतक हो सकते हैं क्योंकि स्थानीय लोग जो बाद में पहुंचे थे। यही चर्चा चल रही थी कि बचाव करने या वीडियो बनाने वाले हादसे का शिकार हुए है जबकि इस गाड़ी से एक बार यह व्यक्ति सुरक्षित आ चुके थे लेकिन जैसे-जैसे लोगों को जानकारी मिली तो ऐसी झूठी खबरों को लेकर भी उन्होंने खेद व्यक्त किया और कहां की ऐसी झूठी खबरें चैनल या कोई चला रहा है तो वह निंदनीय है।
चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार ने बताया कि इस हादसे में उनको तीन शरीर मिले हैं जिसमें दो की मौत हो चुकी है तथा एक को गंभीर वह हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती है अन्य उनको किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली। उन्होंने अपने स्तर पर पता कर लिया है कि किसी हॉस्पिटल में कोई व्यक्ति घायल हो लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली। वहीं उन्होंने कहा कि इस तरह की झूठी खबरों से उनको भी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
बचाव के लिए आया लेकिन खुद ही चला गया
जैसे ही प्रातः आज कार चौक से टकराई तो नजदीक से गुजर रहे राजमिस्त्री सुरेश कुमार निवासी जाजनवाला भी इस ट्रक हादसे की चपेट में आ गए और भगवान को प्यार हो गए कहते हैं
जाको राखे साईयां मार सके ना कोए – जिसकी आई खड़ी हो तो उसको बचा सके ना कोए
ऐसा ही सुरेश कुमार के साथ हुआ हादसे के शिकार मृतक अनूप आदि को बचाने के लिए आए थे लेकिन वह हादसे का शिकार हो गए ।
सूरेवाला गांव के सरपंच जयपाल उर्फ बानी पहलवान ने राष्ट्रीय राजमार्ग की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके द्वारा लाइट लगाने के लिए कई बार अनुरोध किया जा चुका है लेकिन यहां कोई लाइट नहीं लग रही जिस कारण यहां हादसे हो रहे हैं लाइट व ब्रेकर लगे तो हादसे नहीं होंगे ।वही समाज सेवी हरपाल पातड तथा सुखदेव ने भी कहा कि काफी समय से वह प्रशासन को इस विषय को लेकर अवगत करवा चुके हैं लेकिन हर बार हादसे होने पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। जिस कारण किसी घर का चिराग कोहरे में बुझ जाता है लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा।स्थानीय लोगों तथा सरपंच द्वारा मांग की गई है की चारों ओर ब्रेकर लगे तथा लाइट हो जिससे आवागमन करने वाले लोगों को पता लगे कि यहा चौक है।
टोल तथा बचाव राहत टीम पर भी उठाए सवाल
स्थानीय निवासी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि घटना लगभग 7:30 और 8:00 के बीच की थी लेकिन टोल प्लाजा पर टोल मनमाने ढंग से लिए जाते हैं लेकिन सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं क्योंकि हादसा होने के लगभग डेढ़ घंटा बाद स्थानीय कर्मचारी पहुंचे और 2 घंटे बाद हाइड्रा आई है तब जाकर के ट्रक गाड़ी से हटाया गया है इतनी देर में तो न जाने कितने लोग और दुर्घटना का शिकार हो जाए ऐसे में प्रशासन को इन पर भी कार्रवाई करने की जरूरत है।