- गौवंश सेवा ही परम सेवा से जीवन में सुख -शांति व समृद्धि का होता है वास: उमाशंकर – गगन सिंगला
- भारत विकास परिषद युवा विंग ने गौशाला में लगाई सवामनी
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 04 जनवरी :
उपमंडल जैतो की प्रसिद्ध मानवता को समर्पित संस्था भारत विकास परिषद इकाई जैतो के पिछले कई सालों से सामाज सेवा कार्य में लगी हुई है। आजकल भारत विकास परिषद इकाई जैतो के प्रधान एडवोकेट उमा शंकर शर्मा के मार्गदर्शन में परिषद लगातार मानवता की सेवा कर रही हैं।इस बीच ही भारत विकास परिषद युवा विंग इकाई द्वारा भी सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका रहा है। परिषद युवा विंग ने ‘सेवा ही परम सेवा ‘सथाई प्रकल्प के तहत गौवंश को श्रद्धापूर्वक गुड़ की सवामनी खिलाई। युवा विंग पिछले साल से मानवता की सेवा कर रही हैं। युवा विंग ने पौष मास को लेकर विषेश समाज सेवा का कार्य शुरू किए हैं। जिसमें सर्दी की कड़ाके की ठंड को लेकर पिछले 25 दिनों से नगर के अलग-अलग हिस्सों में सुबह चाय का लंगर चलाया जा रहा है। यह सेवा आगामी मकरसंक्रांति तक जारी रहेगी।इस प्रोजैक्ट प्रोग्राम के चेयरमैन शिल्प मित्तल हैं।इस अवसर पर भारत विकास परिषद इकाई जैतो के अध्यक्ष उमा शंकर शर्मा एडवोकेट व भारत विकास परिषद यूथ विंग के अध्यक्ष गगन सिंगला गीजीवाला ने कहा कि मानवता की सेवा करने का कोई समय और न ही दिन होता है लेकिन हिंदू धर्म ग्रंथों में पौष मास में दान- पुण्य का बड़ा महत्व माना गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को मानवता की सेवा में अपनी समर्था के अनुसार जरूरत मंदों के लिए जरूर कुछ न कुछ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गौवंश की सेवा परम सेवा से जीवन में सुख शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती हैं। बेसहारा गौशाला निकट पंचमुखी हनुमान मंदिर जैतो में गौवंश को गुड़ सवामनी वितरण के दौरान भारत विकास परिषद इकाई जैतो के प्रधान गगन सिंगला गीजीवाला, रिंकू बिंदल, शिल्प मित्तल, जीवन गर्ग,अमर सिंह ,सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहे।