राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में हमारा पर्यावरण,हमारा भविष्य कार्यक्रम का आयोजन होगा
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 03 जनवरी :
चंडीगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट सेक्टर 42 और जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में भारतमाता के महान सपूत स्वामी विवेकानंद जी के जन्म जयंती के पावन अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति समर्पित कार्यक्रम हमारा पर्यावरण,हमारा भविष्य का आयोजन 10 जनवरी को दोपहर 2 बजे इंस्टिट्यूट के सभागार में संपन्न होगा ।
सी आई एच एम के प्राचार्य श्री विशाल कालिया ने बताया की कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही और पर्यावरण कार्य सह प्रमुख दीपक शर्मा के साथ एक संयुक्त बैठक हुई और कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया ।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में चंडीगढ़ के उप वन संरक्षक श्री नवनीत कुमार श्रीवास्तव और विशेष अतिथि डॉ रुपेश सिंह उपस्थित रहेंगे तथा मुख्य वक्ता डॉ आर सी मिश्रा पूर्व पुलिस महानिदेशक हरियाणा एवं डॉ के पी सिंह पूर्व विभागाध्यक्ष भूगर्भ विभाग पंजाब विश्वविद्यालय शामिल होगे।
फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही ने बताया की इस कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के संदेश को जन जन तक पहुँचाकर स्वामी विवेकानंद जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना है।
फाउंडेशन के पर्यावरण कार्य सह प्रमुख दीपक शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में ट्राइसिटी के चयनित पर्यावरण कार्य के विशेष सहयोगियों को सम्मानित किया जाएगा ।