- वीरेश शांडिल्य के निवास पर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद ने जरूरतमंदों को बांटी रज़ाइयाँ
- गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद ने कहा कि किसी जरूरतमंदों की मदद सत्संग सुनने के बराबर, शांडिल्य परिवार के समाज कल्याण के कार्यों की सराहना की
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 02 जनवरी :
विश्व हिंदू तख्त एवं एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य के निवास पर अंतरराष्ट्रीय संत गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के ने जरूरतमंदों की मदद करते हुए ठिठुरती ठंड में सैंकड़ों महिलाओं को रज़ाइयाँ वितरित की । इस मौके पर रिटायर्ड जॉइंट कमिश्नर सुधीर शर्मा, रिटायर्ड प्रिंसिपल मुकेश जैन, जियो गीता के चेयरमैन दिनेश ग्रोवर, काउंसिल ऑफ़ लॉयर्स के चेयरमैन एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव नवरतन गर्ग, पंजाब प्रभारी मनीष पासी, सुरेंद्र पाल केके , संजीव सेठ, सेक्टर-1 के सचिव केजी गुप्ता, वंश शांडिल्य,पंकज शर्मा, रमा शर्मा, नीलम शर्मा,शिव रंजन, राजेंद्र सिंह बिट्टू जट्ट, मनजीत सिंह सहित विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के पदाधिकारी मौजूद रहे । गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने रजाइयाँ वितरण के बाद कहा कि किसी भटके को राह दिखाना, बेसहारा का सहारा बनना और भटके को राह देना सत्संग सुनने के बराबर है ।
उन्होंने कहा वीरेश शांडिल्य व उनका परिवार सदैव परोपकारी कार्यों के लिए आगे रहता है और सैंकड़ों लोगों को रजाइया वितरित कर नेक कार्य किया । उन्होंने कहा समाज में हर सक्षम व्यक्ति को जरूरतमंद लोगों के लिए आगे आकर मदद के हाथ उठाने चाहिए । कोरोना काल में जो जरूरतममंदो की शृंखला बनी तो पता लगा कि भारत ऋषि मुनियों का देश है । उन्होंने शांडिल्य को बधाई दी । शांडिल्य ने स्वामी ज्ञानानंद को दोषशाला व माता की चुनरी देकर सम्मानित किया । शांडिल्य ने कहा युवा पीढ़ी समेत देश वासियों को गीता से जोड़ने के लिए स्वामी ज्ञानानंद लगे हुए है । उन्होंने सभी से अपील की कि वे भी जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आएं।