श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व और नववर्ष के उपलक्ष्य में लगाया कढ़ी चावल का लंगर
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 02 जनवरी :
दसवीं पातशाही श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व और नववर्ष के उपलक्ष्य में सेक्टर 24 सी में लँगर लगाया गया। ओंकार मार्केटिंग शॉप के सामने लगाए गए कढ़ी चावल के लँगर में पंडित सुरेश चंद शर्मा, रविंदर सिंह बिल्ला, जसवंत राय, हेमंत शर्मा, संजय शर्मा, राज कुमार, गुरजीत सिंह सहित गगन, मीनाक्षी, अनु और उदय शाम ने सेवा करते हुए लोगों में लँगर प्रसाद बांटा। जिसे काफी संख्या में लोगों ने श्रद्धाभाव के साथ लँगर प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर रविन्द्र सिंह बिल्ला ने सर्वजन को श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व और नववर्ष की मुबारकबाद देते हुए कहा कि हर नए साल और लोहड़ी को समर्पित लंगर लगाया जाता है। उन्होंने बताया कि यह लंगर व सेवा मानवता के भले के लिए लगाया जाता है