बुजुर्ग महिला को लूटने वाला आरोपी काबू, डिटेक्टिव स्टाफ ने की कार्रवाई
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 02 जनवरी :
पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में जिला में चोरी व स्चैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। जिसके तहत डिटेक्टिव स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग महिला से सोने की बालियां लुटने वाले आरोपी को काबू किया है।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार दिनांक 24.12.2024 को शीला देवी पत्नी रणबीर सिंह वासी नटवाल थाना रायपुररानी जिला पंचकूला उम्र 63 रायपुररानी बाजार में कपड़े खरीदने आई थी जब वह वापिस जाने के लिए बस स्टैण्ड रायपुररानी में खडी थी तब एक अज्ञात बाइक सवार युवक ने खुद को परिचित बताकर महिला को घर पर छोड़ने का नाम लेकर किसी सुनशान जगह ले गया और महिला के कान के सोने की बाली निकाल ली और वहां से फरार हो गया।
महिला ने इसकी शिकायत रायपुररानी थाना में दी। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाशी शुरू कर दी। जिसमें डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम ने 01.01.2025 को एएसआई गोपाल चंद की अगुवाई में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को बस अड्डा श्यामपुर से काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपी की पहचान जॉनी पुत्र तससेम चंद वासी परवाला जिला पंचकूला के रुप में हुई है। आरोपी का माननीय अदालत में पेश कर 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।