Sunday, January 5

एचडीसीए की शिवानी का पंजाब अंडर-23 टीम में चयन से होशियारपुर हुआ गौरवांवितः डा. रमन घई

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 02 जनवरी  :

जिला क्रिकेट एसोसिएशन (एचडीसीए) की खिलाड़ी शिवानी का पंजाब अंडर-23 टीम में चयन होना समूह होशियारपुर वासियों के लिए गर्व की बात है और इससे  पूरा होशियारपुर जिला गौरवांवित हुआ है। इस सबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डा. रमन ने बताया कि शिवानी के पंजाब टीम मे चयन होने से एचडीसीए के अन्य खिलाडी उत्साहित हैं और यह उनके लिए प्रोत्साहन है। डा. घई ने बताया कि बीसीसीआई के राष्टीय टूर्नामेंट  में भाग लेने बाली पंजाब की टीम 2 जनवरी को राजकोट, गुजरात के लिए रवाना हुई। उन्होंने बताया कि शिवानी 4 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक लीग चरन के मैचों में पंजाब की टीम भाग लेगी। डा. घई ने बताया कि शिवानी अंडर-23 टीम में चयन से पहले पंजाब के लिए अंडर-19 टीम में भी खेल चुकी है। शिवानी के पंजाब टीम में चयन पर खुशी प्रगट हुए उन्होंने कहा कि यह पुरे होशियारपुर जिले के लिए खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि शिवानी के चयन से होशियारपुर के अन्य खिलाड़ी भी मेहनत व लग्न से प्रैक्टिस कर यह मुकाम हासिल करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने ने बताया कि एसडी कालेज होशियारपुर के बीए-2 में पढ़ाई कर रही शिवानी आने वाले दिनों में और अच्छा मुकाम हासिल कर राष्ट्रीय टीम में अपनी दावेदारी पेश कर सकती है। एचडीसीए के अध्यक्ष डा. दलजीत सिंह खेला ने शिवानी को उसके चयन के लिए बधाई देते हुए कहा कि दूसरे खिलाड़ियों को भी शिवानी की तरह मेहनत करके आगे बढ़ने के प्रयास करने चाहिए। इस मौके पर डा. पंकज शिव, विवेक साहनी व ठाकुर योगराज व एचडीसीए के समूह पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ-साथ जिला महिला कोच दविंदर कल्याण, जिला कोच दलजीत सिंह, जिला ट्रेनर कुलदीप धामी, कोच दलजीत धीमान, मदन डडवाल, दिनेश शर्मा रिंका व ग्राउंड मैन सोढी राम ने भी शिवानी को उसके पंजाब टीम में चयन के लिए बधाई देते हुए आगे भी बढ़िया खेल प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।