Sunday, January 5

 जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 02        जनवरी  :

नगर पालिका उकलाना ने एप्रोच रोड के कुछ हिस्से से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की है। उकलाना नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत हर गली मोहल्ले में अतिक्रमण है इस अतिक्रमण को हटाने के लिए आज नगर पालिका ने शुरुआत की है जबकि अतिक्रमण हटाने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा नगर पालिका को शिकायत भी कई जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई काफी समय से नहीं हो रही थी। आज 2025 के आगमन के दूसरे दिन ही नगर पालिका ने इसकी शुरुआत की है वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका ने आज एप्रोच रोड पर तो कुछ अतिक्रमण हटाया है क्या आगे भी इसी तरीके से कार्रवाई कर पाएगी या नगर पालिका के इस अभियान की टॉय टांय फिश