मध्य प्रदेश में सोयाबीन को एम.एस.पी.पर खरीदने के प्रस्ताव को स्वीकृति: शिवराज सिंह चौहान

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 11      सितंबर :

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि और किसान कल्याण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसानों की सेवा हमारे लिए भगवान की पूजा है। श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश के किसान सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम दामों पर बिक्री को लेकर चिंतित थे, पहले हमने महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे राज्यों को न्यूनतम समर्थन मूल्य – एमएसपी पर सोयाबीन की खरीद करने की अनुमति दी थी। केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने कल सुबह 9 बजे अपने संदेश में सोयाबीन को एमएसपी पर खरीदने की बात कही। उसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने कैबिनेट में सोयाबीन को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का प्रस्ताव पेश किया। केंद्र सरकार को राज्य सरकार का कलरात में ही एमएसपी पर सोयाबीन ख़रीदने का प्रस्ताव मिला।श्री चौहान ने कहा कि जैसे ही कल रात मध्य प्रदेश सरकार का सोयाबीन को एमएसपी पर  खरीदने का प्रस्ताव मिला, उस प्रस्ताव को हमने सुबह स्वीकृति दे दी है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के किसान चिंता ना करें, सोयाबीन एमएसपी की जो दरें हैं, उस पर ही सोयाबीन खरीदी जायेगी, किसान के पसीने की पूरी कीमत दी जाएगी।

आचार्य संत विनोबा भावे को किया याद

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  11      सितंबर :

आचार्य कुल संस्था चंडीगढ़ ने भारत रत्न आचार्य संत विनोबा भावे की 129 वीं जयंती पर सदस्यों की एक बैठक बुलाकर आचार्य जी को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किए। संगीतज्ञ सुमेश गुप्ता ने विनोबा भावे पर भजन प्रस्तुत करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्था के अध्यक्ष के के शारदा जी ने बताया कि युग प्रवर्तक महान भूदान आंदोलन के प्रणेता आचार्य श्री विनोबा भावे जी के देश के प्रति समर्पण भाव और समाज के निम्न वर्ग के आर्थिक प्रोत्साहन के लिए किए गए महान कृतियों से आज की युवा पीढ़ी को अवगत कराना बहुत जरूरी है।

इसी मनोभाव से संस्था ने चंडीगढ़ के सभी स्कूलों के प्रतिभावान विद्यार्थियों की कलम से निकली आचार्य विनोबा भावे जी को समर्पित कविताओं का संकलन प्रकाशित करवाया है जिसका संपादन प्रेम विज, प्रज्ञा शारदा और डा० अनीश गर्ग ने किया है। संस्था के सचिव तेजिंदर बिट्टू में आगे बताया कि आने वाले दिनों में इस साझा संकलन का विमोचन भव्य स्तर पर किया जाएगा। संस्था का प्रयास रहेगा कि इस पुस्तक का विमोचन महामहिम राज्यपाल, पंजाब के कर कमल से किया जाए।

इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर अशोक भंडारी नादिर,दीपक चिनारथल, सुभाष भास्कर, पिंकी कौर, डेज़ी बेदी, संगीता शर्मा कुंद्रा, राजेश गणेश, बलबीर तन्हा, कृष्ण मेहरा, सुखचैन सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम विज ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया और साथ ही विनोबा भावे जी की जीवन दर्शन से सभी को अवगत करवाया।


500 करोड़ की धोखाधड़ी में संलिप्त रामपाल परिवार एक बार फिर से मुसीबत में 

  • 500 करोड़ की धोखाधड़ी में संलिप्त रामपाल परिवार एक बार फिर से मुसीबत में 
  •  मोहाली स्तिथ हनुमंत लैंड प्रोमोटर , रियलिटी फर्म के सहारे लोगों से मारी करोड़ो की ठगी 
  •  चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट ने रद्द की ज़मानत , अरेस्ट वारंट जारी व ईडी ने भी कसा शिकंजा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  11      सितंबर :

डिस्ट्रिक्ट  कोर्ट ने आनंद कुमार सिंह की पत्नी रजनी रामपाल की जमानत रद्द कर दी है। रजनी रामपाल काफी समय से अदालत में अपनी सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं हो रही थी। रिकॉर्ड के अनुसार, रजनी रामपाल और उनका परिवार कई राज्यों जैसे हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, और केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली से उद्घोषित अपराधी (पी.ओ.) हैं।

अब देखना यह कहा कि पंचकूला पुलिस रजनी रामपाल को गिरफ़्तार कर पाती है या अभी भी वह अपने बेटे व पति की तरह पुलिस की निगाहों से ओझल रहेगी, और ईडी जलंधर रेंज की कार्यवाही किस ओर बढ़ती है।

क्या है मॉमलॉ

जिस मॉमले में अरेस्ट वॉरंट निकले हैं उस मामले के तहत रजनी रामपाल ने 2015 में एक फ़्लैट 2015 में बेचा था : 13 लाख रुपया का जिसका ना तो इन्होंने पैसे वापस कि यह न आज तक खरीददार को पोजेशन दिया है! ग़ौरतलब है कि पिछले 11 पेशियों पर हाज़िर न होने की वजह से , व् भारी बारिश और वॉटर लॉगिंग का बहाना बनाकर पेश न हो पाने के कारण रजनी रामपाल के ख़िलाफ़ अरेस्ट वारंट जारी हुआ है

रणबीर गंगवा के नामांकन में उमड़ी हजारों की भीड़

  • रणबीर गंगवा के नामांकन में उमड़ी हजारों की भीड़ ने  बरवाला से भाजपा की जीत पर लगाई मोहर
  • भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया, कुलदीप बिश्नोई और रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डॉक्टर डीपी वत्स ने भरवाया नामांकन

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 11      सितंबर :

बरवाला से भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया, कुलदीप बिश्नोई और रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डॉक्टर डीपी वत्स सहित पार्टी के वरिष्ठ व स्थानीय नेताओं ने रणबीर गंगवा का नामांकन भरवाया। इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी ने अपनी माता और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात हवन यज्ञ में आहुति डालकर कार्यालय का उदघाटन किया गया। इसके बाद बरवाला में रोड शो निकाला गया, जिसमें उमड़ी हजारों की भीड़ ने  बरवाला में भाजपा की जीत पर मोहर लगाई। रोड शो में हजारों युवा, महिलाएं, बुजुर्ग शामिल थे जिनके दिलों गंगवा के लिए अलग तरह का लगाव नजर आया। 

रोड शो के दौरान जगह-जगह उन पर फूलों की बरसात की गई।  उनके स्वागत में जगह-जगह लोग खड़े थे। सरल स्वभाव के धनी रणबीर गंगवा ने हाथ जोड़कर और लोगों को गले लगा कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। लोगों ने भाजपा और रणबीर गंगवा जिंदाबाद के नारे लगाए, विशेष कर युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। गंगवा ने कहा कि बरवाला में भाजपा की लहर है। यहां के मतदाताओं ने इस बार कमल खिलाने और तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि बरवाला की जनता ने सम्मान सूचक पगड़ी उन्हें पहनाई है, वे इस पगड़ी के सम्मान को कभी कम नहीं होने देंगे।

भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया ने कहा कि बरवाला के लोगों में आज जो जोश देखने को मिला है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि यहां रणबीर गंगवा एक तरफा जीत की ओर बढ़ रहे हैं। भाजपा की सरकार बन रही है। वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि बरवाला के लोगों का जोश देखने के बाद इस बात में कोई अतिशयोक्ति नहीं रह गई है कि यहां से रणबीर गंगवा जीतेंगे और प्रदेश में तीसरी बार लगातार भाजपा की सरकार बनेगी। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डॉ डीपी वत्स ने बरवाला वासियों का आह्वान किया कि वे प्रदेश में सबसे अधिक वोटो से जीता कर रणबीर गंगवा को चंडीगढ़ भेजें। सरकार में रणबीर गंगवा को इस बार पहले से भी ऊंचा ओहदा मिलेगा।

राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में  हिंदी पखवाड़े  का आयोजन

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 11      सितंबर  :

राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी विभाग की अध्यक्ष श्रीमती रितु के तत्वाधान में हिंदी पखवाड़े  का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता एवम स्लोगन  प्रतियोगिता करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं का मुख्य विषय  आज के संदर्भों में हिंदी के  महत्त्व को उद्घाटित करना है।

इस अयोजन में भाषण प्रतियोगिता में पंद्रह विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा स्लोगन प्रतियोगिता के अन्तर्गत दस विद्यार्थियों  ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु भाषण  के माध्यम से  अपनी प्रस्तुति बड़े ही सीधे-सरल एवं सुंदर ढंग से पेश की।  भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के तौर  पर डॉक्टर पवन भारद्वाज,श्रीमती इंद्रजोत कौर, श्रीमति अंजू बूरा ने अपनी भूमिका निभाई। स्लोगन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के तौर पर श्रीमति पूजा,श्रीमति मनदीप कौर, डॉक्टर जोगिंदर ने अपनी भूमिका अदा की।कार्यक्रम के दौरान हिंदी सहायक प्रवक्ता श्रीमती रितु ने बताया कि हिंदी भाषा को 14 सितम्बर,1949 को आधिकारिक रूप से राजभाषा का दर्जा मिला था जिसके कारण हर वर्ष सितम्बर  माह को हिंदी पखवाड़े के रूप में मनाया जाने लगा।

इसके अलावा हिंदी भारत में ही नहीं अपितु बाह्य देशों में भी हिंदी भाषा का पठ्न-पाठन होता है जो हम भारतवासियों के लिए एक सौभाग्य की बात है तथा आज के इस दौर में हिंदी भाषा में अनेक रोजगार अवसर भी उपलब्ध हैं जिसके कारण हिंदी का प्रचार-प्रसार अनिवार्य है। इसके पश्चात भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा बीकॉम तृतीय वर्ष से प्रथम स्थान अभिषेक भट्ट, द्वितीय स्थान एकता तथा तृतीय स्थान गुरप्रीत कौर ने  प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए प्रथम वर्ष की छात्रा स्नेहा तंवर द्वितीय स्थान अनीशा कौर तथा तृतीय स्थान महक देवी ने प्राप्त किया।विजेता  प्रतिभागियों को सम्मान के तौर हिन्दी विभागाध्यक्ष के द्वारा उपहार दिए गए।पूरा कार्यक्रम हिंदी विभागाध्यक्ष श्रीमती रितु की देख-रेख में सम्पन्न हुआ।

महाविद्यालय के टीचिंग स्टाफ से , डॉक्टर पूजा विश्नोई,  डॉ मनदीप चहल, डाॅ रोहित भुल्लर श्री राकेश एवं अन्य उपस्थित रहे।   निर्णायक मण्डल ने प्रतिभागियों प्रोत्साहन देते  भाषाओं के महत्व को उद्घाटित करते हुए बताया कि हिंदी हमारे दिलों की भाषा है जो पूरे विश्व को एक सूत्र में बाँधने का कार्य करती है। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा हिंदी विभागाध्यक्ष श्रीमती रितु एवं अन्य उपस्थित सभी विद्वान जनों को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी गई तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

एफएसएआई ने फायर सेफ्टी जागरूकता पर सत्र किया आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  11      सितंबर :

फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएसएआई) चंडीगढ़ चैप्टर द्वारा जीजीडीएसडी कॉलेज सेक्टर 32 चंडीगढ़ में फायर सेफ्टी जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। सत्र में लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस सत्र का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच निवारक उपायों और आपातकालीन प्रोटोकॉल के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

जीजीडीएसडी कॉलेज के प्राचार्य अजय शर्मा ने कहा कि हमें आज के युवाओं को स्कूल स्तर से ही आपदा प्रबंधन में पारंगत बनाना होगा ताकि वे प्रशासनिक मदद का इंतजार करते हुए खुद को बचा सकें और दूसरों की जान-माल की रक्षा कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज में नियमित रूप से अग्नि सुरक्षा अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है।

एफएसएआई चंडीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष जसजोत सिंह अलमस्त ने अग्नि सुरक्षा की दिशा में कॉलेज प्रबंधन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में विभिन्न अग्निशामकों के उचित उपयोग का प्रदर्शन मुख्य लक्ष्य है।

जसजीत सूरी, पूर्व मुख्य अभियंता (समुद्री) और महानिदेशक शिपिंग की आवश्यकताओं के अनुसार अग्नि प्रशिक्षण में विशेषज्ञ ने छात्रों और स्टाफ सदस्यों को फ़ायर रणनीति समझाई, जिसका अर्थ है ढूँढना, सूचित करना, प्रतिबंधित करना, बुझाना। उन्होंने सभी को आश्वासन दिया कि ट्राइसिटी के विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों में इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

“पौधे लगाओ और बचाओ”, होशियारपुर

मीरी पीरी सेवा सिमरन क्लब रजि.  होशियारपुर द्वारा “पौधे लगाओ और बचाओ” अभियान के तहत पौधे लगाए गए  

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 11      सितंबर :

 मीरी पीरी सेवा सिमरन क्लब रजि. होशियारपुर के गुरु आशा “पवन गुरु पानी पिता, माता धरती महतु” के अनुसार हवा, पानी, पृथ्वी और पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के मिशन को मुख्य रूप से ध्यान में रखते हुए, सरबजीत सिंह बडवाल चेयरमैन के दिशानिर्देशों के तहत फुटबॉल ” पौधे लगाओ और बचाओ” अभियान शुरू हुआ। न्यू गोबिंद नगर होशियारपुर में मैदान के पास पौधे लगाए गए ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए चेयरमैन सरबजीत सिंह बड़वाल ने बताया कि वैज्ञानिकों के अनुसार जलवायु परिवर्तन, बढ़ते तापमान और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं का एकमात्र कारण पेड़ों की लगातार कटाई और नये पेड़ न लगाना है, जिसके कारण मानवता और पूरी जनता को परेशान होने के लिए मजबूर कर रहा है , इसलिए नए पेड़ों के रोपण में तेजी लाना समय की मांग है, जिसे समझते हुए मीरीपिरी सेवा सिमरन क्लब, रजि. होशियारपुर ने “पौधे लगाओ और बचाओ” अभियान शुरू किया है जिसके तहत फुटबॉल मैदान और अब न्यू गोबिंद नगर के आसपास नीम, कचनार, बिल, सुहजना, जामन, जतरंदा, अमलतास के पौधे रोपे गए। 

हरियाणा में अब तक घोषित हुए विधानसभा कैंडिडेट की पूरी सूची

हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। भाजपा, कांग्रेस, जननायक जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल जैसी पार्टियां मैदान में हैं। अधिकांश सीटों पर उम्‍मीदवार उतारे जा चुके हैं। वहीं, बागी नेताओं और निर्दलीयों ने भी ताल ठोक रखी है।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 11      सितंबर :

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर I.N.D.I. गठबंधन के घटक दल आम आदमी पार्टी (आआपा) के साथ तालमेल की बात नहीं बन पा रही है। कांग्रेस ने पिछले तीन दिनों में दो सूचियों के जरिए अपने 41 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। अब आआपा ने भी कांग्रेस पर दबाव बनाते हुए 20 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अपनी पहली लिस्ट में कलायत से अनुराग ढांडा, रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा को उतारा है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने आआपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। सोमवार को आआपा की हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने कहा कि अगर कांग्रेस 5 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए गठबंधन को अंतिम रूप देने में विफल रहती है, तो पार्टी सभी 90 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी।

हरियाणा में अब तक घोषित हुए विधानसभा कैंडिडेट की पूरी सूची

विधानसभा सीटबीजेपीकांग्रेसजेजेपी/एएसपीआआपाआईएनएलडी
कालकाशक्ति रानी शर्माप्रदीप चौधरी
पंचकूलाज्ञान चंद गुप्तासुशील गर्ग
नारायणगढ़पवन सैनीशैले चौधरीगुरपाल सिंह
अंबाला कैंटअनिल विजअवतार करधान
अंबाला सिटीअसीम गोयलपारुल नागपाल
मुलानासंतोष सरवनरविंद्र धीन
साढौराबलवंत सिंहरेनू बालासोहेलरीता बामनिया
जगाधरीकृष्ण पाल गुर्जरअशोक कश्यप
यमुनानगरघनश्याम दासइंतजार अली गुर्जर
रादौरश्याम सिंह राणाबिशन लाल सैनीमंदीप टोपराभीम सिंह राठी
लाडवानायब सिंह सैनीमेवा सिंहशेर सिंह बडशामी
शाहबादसुभाष कलसानाराम करण
थानेसरसुभााष सुधाअशोक अरोड़ासूर्य प्रताप सिंह राठौड़कृष्ण बजाज
पिहोवाजय भगवान शर्माडॉ सुखविंदर कौर
गुहलाकुलवंत बाजीगरकृष्ण बाजीगर
कलायतकमलेश ढांडाअनुराग ढांडारामपाल माजरा
कैथललीला राम गुर्जरसंदीप गढ़ी
पूंडरीसतपाल जाम्बानरेंद्र शर्मा
नीलोखेड़ीभगवान दास कबीरपंथीधर्मपाल गोंदरकर्ण सिंह भुक्कलअमर सिंह
इंद्रीराम कुमार कश्यपकुलदीप मदानहवा सिंह
करनालजगमोहन आनंद
घरौंडाहरविंदर कल्याणजयपाल शर्मा
असंधयोगेंद्र राणाशमशेर सिंह नेगीअमनदीप जुंडला
पानीपत ग्रामीणमहिपाल ढांडारघुनाथ कश्यप
पानीपत शहरप्रमोद कुमार विज
इसरानाकृष्ण लाल पंवारअमित कुमार
समालखामनमोहन भडानाधर्म सिंह छौकरबिट्टू पहलवान
गन्नौरदेवेंद्र कौशिककुलदीप शर्माअनिल त्यागी
राईकृष्ण गहलावतराजेश सरोहा
खरखौदापवन खरखौदाजयवीर सिंहमनजीत फरमना
सोनीपतनिखिल मदानसुरेंद्र पंवार
गोहानाअरविंद शर्माजगबीर सिंह मलिककुलदीप मलिक
बरोदाप्रदीप सांगवानइंदराज सिंह नरवाल
जुलानाकैप्टन योगेश बैरागीविनेश फोगाटअमरजीत ढांडा
सफीदोंरामकुमार गौतमसुुभाष गंगोलसुशील बैरागी
जींदकृष्ण लाल मिड्ढाधर्मपाल प्रजापत
उचाना कलांदेवेंद्र अत्रीबृजेंद्र सिंहदुष्यंत चौटालापवन फौजी
नरवानाकृष्ण कुमार बेदी
टोहानादेवेंद्र सिंह बबलीपरमवीर सिंहहवा सिंह खोबड़ा
फतेहाबादडूडा राम बिश्नोई
रतियासुनीता दुग्गलरमेश कुमार ओडमुख्तियार सिंह
कालांवलीराजिंदर देशुजोधागुरजंट तिगड़ी पार्षदगुरतेज सिंह
डबवालीसरदार बलदेव सिंहअमित सिहागदिग्विजय चौटालाकुलदीप गदराना
रानियाशीशपाल कंबोजहैप्पी रानियाअर्जुन सिंह चौटाला
सिरसा
ऐलनाबादअमीर चंद मेहता
आदमपुरभव्य बिश्नोईकृष्ण गंगवाभूपेंद्र बेनिवाल
उकलानाअनूप धानक
नारनौंदकैप्टन अभिमन्युउमेद लोहान
हांसीविनोद भयाना
बरवालारणवीस गंगवाछत्तर पाल सिंह
हिसारडॉ कमल गुप्तारवि आहुजा
नलवारणधीर पनिहारविरेंद्र चौधरी
लोहारूजेपी दलाल
बाढड़ाउमेद पातुवास
दादरीसुनील सांगवानराजदीप फोगाट
भिवानीघनश्याम सर्राफइंदू शर्मा
तोशामश्रुति चौधरीअनुरुद्ध चौधरीराजेश भारद्वाज
भवानीखेड़ाकपूर वाल्मीकि
महमदीपक हुड्डाबलराम डांगीविकास नेहरा
गढ़ी सांपला किलोईमंजू हुड्डाभूपेंद्र सिंह हुड्डासुशीला देशवालप्रवीन गुस्खानी
रोहतकमनीष ग्रोवरभरत भूषण बत्राजितेंद्र बल्हाराबिजेंदर हुड्डा
कलानौररेनू डाबलाशिशपाल सिंहमहेंद्र सुडानानरेश बागरी
बहादुरगढ़दिनेश कौशिकराजिंदर सिंह दूनकुलदीप छिकाराशीला राठी
बादलीओपी धनखड़कुलदीप वत्सकृष्ण सिलानारणबीर गुलिया
झज्जरकप्तान बिरधानागीता भुक्कलनसीब सोनू बाल्मिकीमहेंद्र दहिया
बेरीसंजय कबलानारघुवीर सिंह कादयानसुनील दुजानासोनू अहलावत
अटेलीआरती सिंह रावआयुषी अभिमन्यु रावसुशील राव
महेंद्रगढ़राव दान सिंहमनीष यादव
नारनौलओम प्रकाश यादवरविंद्र मातरू
नांगल चौधरीअभय सिंह यादवमंजू चौधरी
बावलडॉ कृष्ण कुमाररामेश्वर दयालजवाहर लाल
कोसलीअनिल दहिना
रेवाड़ीलक्ष्मण सिंह यादवचिरंजीव रावमोती यादवसतीश यादव
पटौदीबिमला चौधरीअमरनात जेई
बादशाहपुरराव नरवीर सिंहवर्थन यादवबीर सिंह सरपंच
गुरुग्राममुकेश शर्मामोहित ग्रोवरअशोक जांगड़ा
सोहनातेजपाल तंवरविनेश गुर्जरधर्मेंद्र खटाना
नूंहसंजय सिंहआफताब अहमद
फिरोजपुर झिरकानसीम अहमदमम्मन खानजान मोहम्मद
पुन्हानाऐजाज खानमोहम्मद इलियास
हथीनमनोज रावतरविंद्र सहरावतकर्नल राजेंद्र रावततैयब हुसेन
होडलहरिंदर सिंह रामरतनउदयभानसतवीर तंवर
पलवलगौरव गौतमहरिता बैंसला
पृथलाटेकचंद शर्मा
फरीदाबाद एनआईटीनीर शर्माहाजी करामत अली
बड़खलधनेश अदलखा
बल्लभगढ़मूलचंद शर्मारविंद्र फौजदार
फरीदाबाादविपुल गोयलनिशा बाल्मिकीप्रवेश मेहता
तिगांवराजेश नागरअभाष चंदेला



राशिफल, 11 सितम्बर 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 11 सितम्बर 2024

aries
मेष/Aries

11 सितम्बर:

सोचने से पहले दो बार सोचें। अनजाने ही आपका नज़रिया किसी की भावनाओं को आहत कर सकता है। बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। मुसीबत के वक़्त परिवार से आपको मदद और सलाह हासिल होगी। आप दूसरों के तजुर्बों से कुछ सबक़ सीख सकते हैं। यह आपके आत्मविश्वास की मज़बूती के लिए बहुत ज़रूरी है। नये रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी ज़िन्दगी में जल्दी ही खिल सकता है। अगर आप विदेशों में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आज का दिन अच्छा है। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

10 सितम्बर:

ज़िन्दगी की बेहतरीन चीज़ों को शिद्दत से महसूस करने के लिए अपने दिल-दिमाग़ के दरवाज़े खोलें। चिंता को छोड़ना इसकी ओर पहला क़दम है। आज कोई लेनदार आपके दरवाजे पर आ सकता है और आपसे पैसे उधार मांग सकता है। उन्हें पैसे लौटाकर आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि उधार लेने से बचें। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएँ। सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। अगर हाल में आप व आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं। आप दोनों आज बहुत मज़े करने वाले हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

10 सितम्बर:

मिथुन/Gemini

आज का दिन आपके लिए ऊर्जा से भरा दिन नहीं है और आप छोटी-छोटी बातों पर झुंझलाएंगे। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन की बचत करें। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। आपका जीवनसाथी अपने दोस्तों में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

10 सितम्बर:

आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। पारिवारिक मोर्चे पर समस्याएँ मुँह बाए खड़ी हैं। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों की अनदेखी आपको सबकी नाराज़गी की केंद्र बना सकती है। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। किसी नये काम के आगाज के लिए आपको पहले उसके बारे में अनुभवी लोगों से बात करनी चाहिए। अगर आज आपके पास समय है तो उस क्षेत्र के अनुभवी लोगों से मिल लें जो काम आप शुरु करने वाले हैं। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

10 सितम्बर:

मानसिक स्पष्टता के लिए भ्रम और निराशा से बचने की कोशिश करें। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। ऐसे काम हाथ में लें, जो रचनात्मक प्रकृती के हैं। इस राशि के जातक खाली वक्त में आज किसी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर सकते हैं। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

10 सितम्बर:

योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। कार्यक्षेत्र में या करोबार में आपकी कोई लापरवाही आज आपको आर्थिक नुक्सान करा सकती है। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। प्यार-मोहब्बत के मामले में दबाव बनाने की कोशिश न करें। किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें। साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

10 सितम्बर:

आज शान्त और तनाव-रहित रहें। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। आपकी स्वच्छन्द जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। आज आपका जीवनसाथी आपको प्यार और सुख के लोक की सैर करा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

10 सितम्बर:

सेहत अच्छी रहेगी। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

10 सितम्बर:

धनु/Sagittarius

सेहत बढ़िया रहेगी। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। कोई पुराना दोस्त अपने साथ आपके जीवनसाथी के पुराने यादगार क़िस्से लेकर आ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

10 सितम्बर:

मकर/Capricorn

तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। पारिवारिक परेशानियों को हल करने में आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव अहम किरदार अदा करेगा। प्यार बहार की तरह है; फूलों, रोशनी और तितलियों से भरा हुआ। आज आपका रोमानी पहलू उभरकर आएगा। पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से देखें तो चीज़ें आपके पक्ष में जाती हुई नज़र आ रही हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

10 सितम्बर:

कुम्भ/Aquarius

बचपन की यादें आपके मन पर छायी रहेंगी। लेकिन इस काम में आप ख़ुद को मानसिक तनाव दे सकते हैं। आपके तनाव और परेशानी की एक बड़ी वजह बचपन की मासूमियत को जीने की चाह है, इसलिए खुलकर जिएँ। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से अचानक आया कोई संदेश पूरे परिवार के लिए रोमांचक रहेगा। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी- ख़ास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को नहीं इस्तेमाल करेंगे तो। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

10 सितम्बर:

मीन/Pisces

बचपन की यादें आपके मन पर छायी रहेंगी। लेकिन इस काम में आप ख़ुद को मानसिक तनाव दे सकते हैं। आपके तनाव और परेशानी की एक बड़ी वजह बचपन की मासूमियत को जीने की चाह है, इसलिए खुलकर जिएँ। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से अचानक आया कोई संदेश पूरे परिवार के लिए रोमांचक रहेगा। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी- ख़ास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को नहीं इस्तेमाल करेंगे तो। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा

पंचांग, 11 सितम्बर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 11 सितम्बर 2024

नोटः आज श्री राधाष्टमी व्रत एवं श्रीमहालक्ष्मी व्रत प्रारम्भ एवं दधीची जयंती है।

श्रीमहालक्ष्मी व्रत : श्री महालक्ष्मी का यह व्रत भाद्रपद शुक्ल अष्टमी के दिन से किया जाता है, अत: यह 10 सितंबर 2024, मंगलवार से शुरू होकर 12 सितंबर तक चलेगा, क्योंकि कई जगहों पर महालक्ष्मी का यह पर्व 3 दिन तक मनाया जाता है। साथ ही कई स्थानों पर कुछ परिवारों में महालक्ष्मी उत्सव व्रत निरंतर 16 दिनों तक चलता है।

श्री राधाष्टमी व्रत: कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था और इसी तिथि की शुक्ल पक्ष में राधारानी का जन्म हुआ था। राधाष्टमी का पर्व कृष्ण जन्माष्टमी के ठीक 15 दिन बाद मनाया जाता है। हर वर्ष राधाष्टमी का पर्व भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधाष्टमी का पर्व मनाया जाता है। राधाष्टमी का पर्व बरसाने, मथुरा, वृंदावन समेत पूरे ब्रज में धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन ब्रजवासी व्रत रखते हैं और राधारानी की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हैं। कहा जाता है कि अगर भगवान कृष्ण का पाना है तो उनके राधा नाम जप करने से पाया जाता है।

दधीची जयंती : प्राचीन काल में ऋषि अथर्वा एवं माता शांति के पुत्र परम तपस्वी महर्षि दधीचि का जन्म भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी को दधीचि जयंती के रूप में मनाया जाता है। अपने अपकारी शत्रु के भी हितों की रक्षा हेतु सर्वस्व त्याग करने वाले महर्षि दधीचि जैसा उदाहरण संसार में अन्यत्र कहीं भी नहीं मिलता है।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः  भाद्रपद़ 

पक्षः  शुक्ल, 

तिथिः  अष्टमी रात्रि काल 11.47 तक है, 

वारः बुधवार।

नोटः आज श्री राधाष्टमी व्रत एवं श्रीमहालक्ष्मी व्रत प्रारम्भ एवं दधीची जयंती है।

नक्षत्रः  ज्येष्ठा रात्रि काल 09.22 तक है, योग प्रीति रात्रि काल 11.55 तक है,  

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः सिंह, चन्द्र राशिः वृश्चिक,

राहू कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,

सूर्योदयः 06.08, सूर्यास्तः 06.28 बजे।