आयुर्वेद का अर्थ है जीवन का विज्ञान : डॉ अभिमन्यू आर. भार्गव

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 01 जनवरी   :

डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स के प्रांगण में फैकल्टी डेवलपमेंट सेल की ओर से आयुर्वेद से स्वास्थ्य रक्षा एवं बचाव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। एफडीपी सेल कन्वीनर डॉ सुरेंद्र कौर ने कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाई। भार्गव आयुर्वेद संस्थान के संस्थापक व सीईओ, नाड़ी विशेषज्ञ व वेलनेस कोच डॉ अभिमन्यू आर. भार्गव कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे । कार्यक्रम का संचालन योग विभागाध्यक्षा डॉ रंजना द्वारा किया गया।

आयुर्वेद के बारे में बताते हुए डॉ भार्गव ने कहा कि आयुर्वेद प्राचीन भारतीय प्राकृतिक और समग्र वैद्य शास्त्र चिकित्सा पद्धति है। आयुर्वेद का अर्थ है जीवन का विज्ञान और इसके अनुसार तन- मन और आत्मा के बीच आप संतुलन स्थापित करके अपने स्वास्थ्य में सुधार कर सकते हैं आयुर्वेद में न केवल उपचार है बल्कि यह जीवन जीने का ऐसा तरीका सीखाता है जिससे आपका जीवन लंबा और खुशहाल हो जाता है उन्होंने बताया कि आयुर्वेद के अनुसार व्यक्ति के शरीर में वात, पित्त और कफ जैसे तीनों मूल तत्वों के संतुलन से कोई भी बीमारी नहीं हो सकती यदि संतुलन बिगड़ा है तो बीमारी शरीर पर हावी होने लगती है अतः इन तीनों तत्वों के मध्य संतुलन स्थापित किया जाता है इसके अलावा आयुर्वेद में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने पर भी बल दिया जाता है ताकि व्यक्ति सभी प्रकार के रोगों से मुक्त हो। साथ ही उन्होंने बताया कि एलोपैथी औषधि रोग के प्रबंधन पर केंद्रित होती है जबकि आयुर्वेद रोग की रोकथाम और रोग को उत्पन्न करने वाले मूल कारण को देखकर उसका निदान करता है। 

डॉ मीनू जैन ने सभी स्टाफ सदस्यों को नव वर्ष की बधाई दी और कहा कि इस नए वर्ष में सभी अपने स्वास्थ्य और आहार पर ध्यान दें क्योंकि खानपान का असर सीधा हमारी हेल्थ पर पड़ता है और हेल्थ अच्छी होगी तो हमारे कार्य के प्रति कुशलता बढ़ेगी और उत्पादकता में भी वृद्धि होगी। और उत्पादकता ही सफलता की कुंजी है। 

नववर्ष का महान तोहफा है : मैडिटेशन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 01जनवरी   :

विश्वास फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विश्वास मैडिटेशन रिट्रीट की अंतिम बैठक में आज यहां विश्वास मैडिटेशन सेंटर, सेक्टर 9 के मैडिटेशन हाल में परम पूज्य गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के रिकॉर्डेड प्रवचनों में कहा गया कि नया साल सभी के लिए महान तोहफा है और इस नए साल का स्वागत अंतस ध्यान से करना चाहिए ताकि आने वाले साल के लिए ऊर्जा व पाजीटिव वाइब्रेशंस मिलें। स्वस्थ जीवन जीने के लिए अंतस की यात्रा ही एकमात्र माध्यम है जो सीधे परमात्मा से भी जोड़ती है।

इस विशेष सत्र में सैकड़ों अनुयायियों, साधक-साध्वियों व श्रद्धालुजनों को विश्वास मैडिटेशन की महान गहराईयों में उतरते हुए गुरुदेव श्री के वचनों का आनंद लिया।

पूज्य गुरूदेव श्री जी ने पुनः फरमाया – नव वर्ष की नवप्रभात में मैडिटेशन अन्तस ध्यान में उतर कर जीवन को नव जागरण के प्रकाश से जगमगा लेना। अन्तस ध्यान ही जीवन जागरण है। जागरण का अर्थ है – भीतर देखो। उल्टी यात्रा है। भीतर देखने से सब जागरण रूप हो जाता है, सब बदल जाता है। बाहर की दोनो आंखों से बहुत जागे हैं, परन्तु अपने भीतर की आंख, अपने शिवनेत्र से अन्जान हैं। जीवन भीतर के जागरण में है, बाहर नहीं। बाहर की आंखों के साथ साथ भीतर की आंख का भी सदुपयोग करना।

जीवन के बाहर-भीतर जागरण का प्रकाश हो ऐसा समन्वित जीवन ही स्वयं में स्थित हो स्वस्थपूर्ण, प्रेमपूर्ण, आनन्दपूर्ण जीता है। यही मैडिटेशन का जगमगाता रूप है जहां जीवन की अनूठी, संतुलित, सरस, सुमधुर धारा बह उठती है। जीवन जागरण ही एकमात्र जीवन शिखर है जिसे उपलब्ध होना प्रत्येक मनुष्य का परम कर्तव्य है – इसी एक कर्तव्य की ओर बढ़ते हुए नव वर्ष का स्वागत करना।

नववर्ष पर विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने 300 जरूरत मंद परिवारों को बांटी रजाइयां 

  • ‘नर सेवा नारायण सेवा’ मोदी के नेतृत्व में देश राम राज की तरफ बढ़ रहा है : शांडिल्य
  • हर सक्षम व्यक्ति को समाज में दबे कुचलों की मदद करनी चाहिए : शांडिल्य 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 01 जनवरी   :

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में आज नववर्ष के शुभ अवसर पर अंबाला अमृतसर रोड पर स्थित सिटी मोटर पंप पर 300 से अधिक जरूरत मंद परिवारों को कड़कती ठंड में रजाइयां वितरित की गई। इस मौके पर विश्व हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय सचिव नवरतन गर्ग, हाई कोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन, सेक्टर 10 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान कमल सिंगला, पूर्व पार्षद बृजलाल सिंगला, अनिल अग्रवाल, रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर मोहन लाल, समाज सेवी नीरू वडेरा, वंश शांडिल्य, डॉक्टर वीरेंद्र पांडे, हर्ष शर्मा, समृद्धि शर्मा, संजीव धीमान, शिव रंजन, राजन मुकुल गोयल, अभिनव धीमान, विक्की अग्रवाल, अशोेक अग्रवाल, गुलशन गुलाटी सहित भारी तादाद में विश्व हिन्दू तख्त के सदस्य मौजूद थे। रजाइयां वितरण से पूर्व सैंकड़ों लोगों ने सिटी मोटर पंप पर विश्व हिन्दू तख्त के उपरोक्त तमाम सदस्यों द्वारा लगाए गए लंगर को ग्रहण किया। इस अवसर पर विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए सबसे पहले नववर्ष 2024 के शुभ अवसर पर सभी देश वासियों को बधाई दी और कहा कि आज नववर्ष 2024 का पहला दिन सोमवार भगवान शिव के नाम का है। देश आगे बढ़े, देश में सुख समृद्धि रहे। हर हाथ को काम, हर पेट को रोटी, हर सिर को छत मिले, कोई इलाज के अभाव से मौत के मुंह में ना जा सके यह दुंआ की और कोरोना जैसी बीमारियों फिर दस्तक ना दे।

 वहीं वीरेश शांडिल्य ने मोदी व शाह को विश्व हिन्दू तख्त की तरफ से नववर्ष पर साधूवाद देते हुए कहा कि इनकी राम लक्ष्मण की जोड़ी के नेतृत्व में भारत राम राज की ओर बढ़ रहा है। साथ ही वीरेश शांडिल्य ने विश्व हिन्दू तख्त की तरफ से सक्षम लोगों को, धनवान लोगों को समाज में जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए। समाज के दबे कुचले लोगों को हर संभव मदद करनी चाहिए और आज 1 जनवरी 2024 पर जो विश्व हिन्दू तख्त ने 300 जरूरतमंद परिवारों को रजाइयां दी हैं उसका उद्देश्य व लक्ष्य यह है कि समाज में संदेश जाए कि नर सेवा ही नारायण सेवा होती है। उन्होंने कहा कि ठिठुरती ठंड में सक्षम लोगों को जरूरत मंद परिवारों को रजाई, कोटी, कंबल, कपड़े, चाय-ब्रेड का लंगर लगा कर लोगों को ठंड से बचाने के लिए आगे आना चाहिए।

हवन और रुद्राभिषेक के साथ नए साल की शुरुआत 

अपने सहकर्मियों सहित एम के भाटिया ने  सभी की सुख-समृद्धि की कामना की 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 01 जनवरी   :

एम के भाटिया ने हवन और रुद्राभिषेक के साथ की नव वर्ष की शुरुआत, भारत सहित सम्पूर्ण विश्व में सुख ,शांति व समृद्धि के लिये मंगलकामना की। 

    समाजसेवी व् जाने माने एंटरप्रेनर  भाटिया ने कहा कि नए साल की शुरुआत हर कोई अच्छे से करना चाहता है। इसके लिए कई लोग धार्मिक स्थलों पर जाकर भगवान का आशीर्वाद लेते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उनका आने वाला साल अच्छा गुजरे । 

भाटिया ने कामना की कि बारम्बार प्रयत्न करने से जड़ मति वाला भी होशियार हो जाता है और ईश्वरीय कृपा से सफलता प्राप्त करता है , कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। ग़ौरतलब है कि मिट्स ग्रुप में हर माह हवन यज्ञ कर सुख ,शांति व समृद्धि की कामना की जाती है।

अध्यापकों पर लाठी चार्ज पर बेहद शर्मनाक बात  : रंजीत उप्पल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 01जनवरी   :

रंजीत उप्पल

आम आदमी पार्टी नेता रंजीत उप्पल कहां की अपनी जायज मांगों को लेकर कई वर्षों से गेस्ट टीचर संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है, और हद तब हुई जब  मांगों को लेकर  शिक्षा मंत्री के आवास पर जाते हैं,वहां उनकी बात सुनने की बजाय इन पर लाठी चार्ज किया जाता है। जिसमें कई अध्यापक बुरी तरह घायल भी हो गए। यह बेहद शर्मनाक बात है।

यह शब्द आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रंजीत उप्पल ने गेस्ट टीचरों के ऊपर हुए लाठीचार्ज, को लेकर।

रंजीत उप्पल ने कहा कि तानाशाह सरकार शिक्षा जैसे क्षेत्र को तबाह करना चाहती है क्योंकि यदि युवा शिक्षित होंगे तो कल को रोजगार भी मांगेंगे और अपनी आवाज भी बुलंद करेंगे। यह सरकार चाहती है कि युवाओं की आवाज को दबाया जाए अशिक्षित लोग दर-दर की ठोकरें खाएं। युवा नशे का शिकार हो जाए और सरकार और राजनेताओं द्वारा संरक्षित नशा बेचने वाले गिरोह प्रफुल्लित हो सके। उन्होंने कहा यह भाजपा सरकार हर क्षेत्र में लोगों को प्रताड़ित कर रही है। जहां महंगाई के चलते आज लोगों का गुजर बसर बहुत मुश्किल से हो रहा है। वहीं बेरोजगारी ने युवाओं को भविष्य को अंधकार में धकेल दिया है‌।इलाज के लिए भी लोग दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। हमारी हरियाणा प्रदेश के हालात दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे। हैं। इस परिस्थितियों से निपटने के लिए अब जनता के पास एक ही रास्ता है कि आने वाले समय में जनता वोट की चोट से प्रहार कर इस भ्रष्ट सरकार को प्रदेश से ही नहीं, देश की सता से दूर कर देगी।

यमुनानगर में गेस्ट टीचर शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने जा रहे थे

पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि प्रशासन और पुलिस के अनुरोध के बावजूद अतिथि अध्यापक शिक्षा मंत्री के आवास पर पहुंचने की जिद पर अड़े रहे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन दूसरे गेट की तरफ भाग कर जाने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने पुलिस से नोकझोंक व हाथापाई भी की। इस कारण हल्के बल का प्रयोग किया गया जिसमें एक अतिथि अध्यापक राजेंद्र शास्त्री को चोट आई है। राजकीय कार्य में बाधा डालने वाले व कानून की अवहेलना करने वाले मुख्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

  • शिक्षक अपनी सेवाएं नियमित करने यानी नौकरी पक्की करने की मांग कर रहे थे
  • शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करना चाहते थे, लेकिन उन्हें रोक दिया गया, क्योंकि उन्होंने प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं ली थी
  • शांतिपूर्वक धरना कर रहे थे अतिथि अध्यापक
  • स्कूल शिक्षा मंत्री के निवास पर करना था कूच, पुलिस से गतिरोध
  • प्रदेशाध्यक्ष राजिंदर शास्त्री को आई गंभीर चोटे

सारिका तिवारी : डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 01जनवरी   :

हरियाणा के यमुनानगर में गेस्ट टीचरों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें कई गेस्ट टीचर घायल हो गए। गेस्ट टीचर रविवार को शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का आवास घेरने जा रहे थे। पुलिस ने आवास पहुंचने से पहले ही उन्हें रोक लिया। इसके बाद टीचरों को विरोध बढ़ गया। देखते ही देखते पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। इससे टीचरों में भगदड़ मच गई, लेकिन पुलिस ने इसके बाद भी उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला अध्यक्ष संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि वें आज अपनी नियमित किए जाने को मांग को लेकर शांतिपूर्वक धरना कर रहे थे। लेकिन सरकार के इशारे पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज कर दिया। जिसमें संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजिंदर शास्त्री सहित एक दर्जन से अधिक अतिथि अध्यापक गंभीर रूप से घायल हो गए है। प्रदेशाध्यक्ष राजिंदर शास्त्री के सिर में गंभीर चोटे आने से उनका नागरिक अस्पताल में एमआईआर किया जा रहा है। वहीं आधा दर्जन से अधिक अध्यापकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

घायलों को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया। साथ ही कुछ अतिथि अध्यापकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जहां से उन्हें सेक्टर-18 स्थित थाना फर्कपुर लाया गया। यहां कुछ देर रखने के बाद सभी को छोड़ दिया गया। लाठीचार्ज के बाद बड़ी संख्या में अतिथि अध्यापक मुकंद लाल जिला नागरिक अस्पताल में एकत्रित हुए। साथ ही आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया।

राजकीय अतिथि अध्यापक मंच हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा शास्त्री ने बताया कि उनकी केवल एक ही मांग है कि सभी अतिथि अध्यापकों को नियमित किया जाए। अतिथि अध्यापक 115 दिन से करनाल में शांतिपूर्ण धरना दे रहे हैं। वह शिक्षा मंत्री कंवरपाल के आवास पर महापड़ाव डालने जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने चारों तरफ से घर कर उन पर लाठीचार्ज किया, जिसमें कई अध्यापकों को चोट लगी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चाहे कितना भी अत्याचार कर ले, वे मांग से पीछे हटने वाले नहीं हैं।

अतिथि अध्यापकाें ने बताया लाठीचार्ज के विरोध में एक जनवरी को प्रदेशभर से अतिथि अध्यापक नई अनाज मंडी जगाधरी में एकत्रित होंगे। सभी अध्यापक मिलकर आगामी रणनीति बनाएंगे। वहीं डीसी से मिलकर इस घटना से अवगत कराया जाएगा। साथ ही इसके विरोध में कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा।

उधर, पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि प्रशासन और पुलिस के अनुरोध के बावजूद अतिथि अध्यापक शिक्षा मंत्री के आवास पर पहुंचने की जिद पर अड़े रहे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन दूसरे गेट की तरफ भाग कर जाने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने पुलिस से नोकझोंक व हाथापाई भी की। इस कारण हल्के बल का प्रयोग किया गया जिसमें एक अतिथि अध्यापक राजेंद्र शास्त्री को चोट आई है। राजकीय कार्य में बाधा डालने वाले व कानून की अवहेलना करने वाले मुख्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

राशिफल, 01 जनवरी 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 01 जनवरी 2024

aries
मेष/Aries

01 जनवरी 2024

रचनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। परिवार में नए सदस्य के आने की ख़बर आपको रोमांचित कर देगी। समारोह आयोजित कर इस ख़ुशी को सबके साथ बाटें। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है। आज जितना हो सके लोगों से दूर रहें। लोगों को वक्त देने से बेहतर है अपने आपको वक्त दें। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

01 जनवरी 2024

आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। पारंपरिक रस्में या कोई पावन आयोजन घर पर किया जाना चाहिए। आज प्यार के नज़रिए से दिन काफ़ी विवादास्पद रहेगा। आपके बॉस किसी भी बहाने में दिलचस्पी नहीं ज़ाहिर करेंगे- इसलिए निगाहों में बने रहने के लिए अपना काम अच्छी तरह से करें। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

01 जनवरी 2024

मिथुन/Gemini

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। आपको ख़ुश रखने के लिए आपके बच्चे जो कुछ बन पड़ेगा, वह करेंगे। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

01 जनवरी 2024

दबी हुई समस्याएँ फिर से उभरकर आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं। इस राशि के जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं उन्हें आज अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है। जीवनसाथी ज़िंदगी में बदलाव लाने में मदद करेगा। ख़ुद को एक ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा इंसान बनाएँ, जो ज़िंदगी की राह अपनी मेहनत और काम से बनता है। साथ ही इस राह में आने वाले गड्ढों और दिक़्क़तों से दिल छोटा न करें। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। कार्यक्षेत्र में हालात आपके पक्ष में रुख़ करते मालूम होंगे। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

01 जनवरी 2024

शरीर के किसी अंगे में दर्द होने की संभावना है। किसी भी ऐसे काम से बचें, जिसमें ज़्यादा शारीरिक मेहनत की ज़रूरत हो। पर्याप्त आराम भी करें। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। परिवार की किसी महिला सदस्य की सेहत चिंता की वजह बन सकती है। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से चीज़ें संभाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

01 जनवरी 2024

घर पर तनाव का माहौल आपको नाराज़ कर सकता है। इसे दबाना आपकी शारीरिक समस्याओं में इज़ाफ़ा कर सकता है। शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाकर इससे निजात पाएँ। ख़राब हालात से दूर रहना ही बेहतर है। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। अगर आप सामूहिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे, तो आप नए दोस्त बना सकते हैं। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय देना चाहिए। अगर आप समाज से कटकर रहेंगे तो आवश्यकता पड़ने पर आपके साथ भी कोई नहीं होगा। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

01 जनवरी 2024

आज का दिन आपके लिए ऊर्जा से भरा दिन नहीं है और आप छोटी-छोटी बातों पर झुंझलाएंगे। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आज आपको रंग ज़्यादा चटख नज़र आएंगे, क्योंकि फ़िजाओं में प्यार का ख़ुमार चढ़ रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

01 जनवरी 2024

आज आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। कोई आपको दिल से सराहेगा। अगर आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएँ, बाहर निकलें और कुछ नए सम्पर्क व दोस्त बनाएँ। आपका जीवनसाथी आज काफ़ी रोमानी मिज़ाज में है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

01 जनवरी 2024

मानसिक तौर पर आप स्थिर महसूस नहीं करेंगे- इसलिए इस बात का ख़याल रखें कि दूसरों के सामने आप कैसे बर्ताव करते और बोलते हैं। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे। निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में न आने दें, अपने कनिष्ठ सहकर्मियों की बात पर ग़ौर फ़रमाएँ। घर में पड़ी कोई पुरानी वस्तु आज आपको मिल सकती है जिससे आपको अपने बचपन के दिनों की याद सता सकती है और आप उदासी के साथ अपने दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

01 जनवरी 2024

चौकन्ने रहें, क्योंकि कोई आपको बलि का बकरा बना सकता है। तनाव और चिंता में इज़ाफ़ा मुमकिन है। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। जीवनसाथी के साथ ख़रीदारी मज़ेदार रहेगी। इससे आप दोनों के बीच की समझ में भी इज़ाफ़ा होगा। आपकी आँखें चमकने लगेंगी और धड़कनें तेज़ हो जाएंगी, आज जब आप अपनी सपनों की राजकुमारी से मिलेंगे। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

01 जनवरी 2024

अपनी भावनाओं पर, ख़ास तौर पर ग़ुस्से पर, क़ाबू रखें। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। घर में मरम्मत का काम या सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा। प्रेम निःसीम होता है, सभी सीमाओं के परे; आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी। लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं। मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करने की आपकी महत्वाकांक्षा फलीभूत हो सकती है। इससे आपको बेहद ख़ुशी मिलेगी और इस काम को पाने के लिए झेली गयी सारी मुसीबतें मिट जाएंगी। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

01 जनवरी 2024

ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। व्यापारियों को आज व्यापार में घाटा हो सकता है और अपने व्यापार को बेहतर बनाने के लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ सकता है। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएँ, बाहर निकलें और कुछ नए सम्पर्क व दोस्त बनाएँ। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959

पंचांग, 01 जनवरी 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 01 जनवरी 2024

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः पौष, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः पंचमी दोपहरः काल 02.29 तक है, 

वारः सोमवार। 

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मधा (की वृद्धि है जो कि सोमवार को प्रातः 08.36 तक) है, 

योगः आयुष्मान रात्रि काल 04.35 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः धनु, चन्द्र राशिः सिंह, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.18, सूर्यास्तः 05.31 बजे।