12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर कुरुक्षेत्र में होगा युवा महासम्मेलन : राजेश सपरा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 10      जनवरी

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 जनवरी दिन शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के शुभ अवसर पर कुरुक्षेत्र में युवाओं का एक बहुत बड़ा महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लोकसभा सांसद नायब सैनी शिरकत करेंगे उनके साथ हरियाणा सरकार के मंत्रीगण,विधायक व बहुत से वरिष्ठ भाजपा नेता भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि 12 जनवरी भारतीय इतिहास के आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है ,स्वामी विवेकानंद न सिर्फ भारत अपितु पूरी दुनिया में अपने महान विचारों के लिए याद किए जाते हैं, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बैठक में उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को  दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि 12 जनवरी के कुरुक्षेत्र में प्रस्तावित युवा महोत्सव कार्यक्रम की सफलता के लिए भाजपा के सभी जिला यमुनानगर से सम्बंधित सभी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, भाजपा जिला पदाधिकारी ,मंडल अध्यक्ष, विभिन्न मोर्चा के जिला अध्यक्ष, मोर्चों के मंडल अध्यक्ष ,जिला परिषद चेयरमैन व वाइस चेयरमैन, ब्लाक समिति अध्यक्ष व उपाध्यक्ष,जिला परिषद सदस्य,ब्लाक समिति सदस्य,निगम पार्षद सहित सभी भाजपा कार्यकर्ता अधिक से अधिक युवाओं को साथ लेकर इस कार्यक्रम में शिरकत करें, भाजपा जिला अध्यक्ष राज्यसभा ने कहा कि जिला यमुनानगर से इसी युवा महोत्सव में हजारों की संख्या में युवा बसों व कारों के माध्यम से शामिल होंगे,

इस बैठक में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,पूर्व मेयर मदन चौहान,जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट ,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, प्रदेश आईटी आदित्य चावला,बीजेपी जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग, पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद ,ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री करण देव कंबोज, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पुनित बिंदल,पूर्व विधायक ईश्वर पलाका, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र चावला , महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रीति जौहर,मंडल अध्यक्ष, भाजयुमो जिला महामंत्री अमित चौहान,भाजयुमो जिला सचिव मुकुल खदरी,विपुल गर्ग,सविता काम्बोज, प्रियंक शर्मा, हैप्पी खेड़ी, अमित गर्ग, नितिन कपूर, रामपाल नम्बरदार,नीरज गुप्ता,पवन सैनी, चंद्रमोहन कटारिया,अनिल कुमार,विभोर पहुजा, सुरेंद्र शर्मा, सुमित बख्शी, धर्मसिंह मट्टू,सुलेखचंद कश्यप, इरफान खान, भाजयुमो जगाधरी राहुल गढ़ी बंजारा, भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष अंकित गोयल,विदित गर्ग आदि बहुत से भाजपा कार्यकर्ता रहे।

देश-प्रदेश में भाजपा ने सुशासन और गरीब कल्याण की सरकार दी : कंवरपाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 09  जनवरी

विकसित भारत संकल्प यात्रा जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव छछरौली में पहुंचीं , छछरौली के राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छछरौली के प्रांगण में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने शिरकत की उनके साथ बिलासपुर एसडीएम जसपाल सिंह गिल रहे

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जनसंवाद करते हुए हरियाणा भाजपा सरकार स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के लिए अनेकों कार्य किए हैं। इससे सिर्फ देश की तस्वीर ही नहीं बल्कि तकदीर भी बदल गई है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर सिर्फ लोगों को गुमराह करने वाली पार्टी है, लेकिन भाजपा जो भी दावे करती है उसे पूरा करके दिखाती है।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में गांव छछरौली में 34 नए आयुष्मान चिरायु कार्ड,18 वृद्ध लोगों की नई बुढ़ापा पेंशन, 8 पात्र लोगों के बीपीएल राशन कार्ड बनाए गए ,3 लोगों को स्वामित्व योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रियां वितरित की गई,खेल कूद व पढ़ाई के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विधार्थियों को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान व सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने देश और प्रदेश हित में लिए गए ऐतिहासिक फैसलों से देश और प्रदेश की दशा-दिशा बदली है। इन फैसलों से जन आकांक्षाओं की पूर्ति हुई साथ विश्व पटल पर देश की छवि मजबूत हुई,आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प, उज्जवला योजना के तहत गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर देकर धूंआ से मुक्ति दिलाना, शौचालयों का निर्माण करवाकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाना और हर घर में नल से जल पहुंचाने जैसे निर्णयों से लोगों का जीवन सरल हुआ है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कल्पना से परे जनहित के काम किए हैं।

कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाने का झूठा नारा दिया था। 55 सालों तक कांग्रेस ने गरीब का कोई भला नहीं किया, उलटा गरीबों से दूर भागती रही। कांग्रेस शासनकाल में गरीब व्यक्ति मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसता था। भाजपा की मोदी और मनोहर सरकार ने अंत्योदय की नीति पर चलते हुए गरीब लोगों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है। भाजपा शासन में गरीब व्यक्ति को अपने इलाज की चिंता नहीं है। आयुष्मान और चिरायु कार्ड से गरीब व्यक्ति निशुल्क अपना इलाज करा रहे हैं। मूलभूत सुविधाएं गरीबों के घर तक पहुंच रही है। यह बदलता हुआ हरियाणा है कि सरकार गरीबों को ढूंढ-ढूंढ कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है।

देश और प्रदेश के मजबूत होते इंफ्रास्ट्रक्चर पर बोलते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि आज पूरे हरियाणा में हाइवे, एक्सप्रेस-वे और सड़कों का जाल बिछ है। आवागमन सरल हुआ है वहीं रोजगार के अवसर बढ़े हैं। देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए काम करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को हम सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर मजबूत करना है। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते हैं कांग्रेस के नेता झूठ बोलने के लिए निकल पड़ते हैं। इनकी दुकान में सामान तो कोई है नहीं, सिर्फ झूठ के बलबूते पर लोगों को भ्रमित करते हैं जिसका दुष्परिणाम भोली भाली जनता को भुगतना पड़ता है।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने उपस्थित नागरिकों व भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि सभी को  एकजुट होकर कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश करना है और मोदी सरकार व मनोहर सरकार की जनहितैषी नीतियों जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है।डबल इंजन की सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्य और जनहितैषी योजनाओं के बलबूते पर देश और प्रदेश में मोदी-मनोहर सरकार को फिर से बनाने का संकल्प लें।

बिलासपुर एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने बताया कि विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा  कार्यक्रम में  सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। प्रधानमंत्री ने यात्रा के बारे में सभी को बधाई दी और कहा कि यह यात्रा गांव-गांव में पहुंच रही है। लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे मे जानकारी मिल रही है अब लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उनके गांव में ही मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग संकल्प यात्रा में लगी फोटो की सैल्फी लेकर अपलोड कर रहे है। इससे पता चलता है कि लोगों में काफी उत्साह है।

इस अवसर पर लोगों ने एलईडी वैन के जरिए हरियाणा व राज्य सरकार की उपलब्धियों की लघु फिल्मों को देखा। फिल्मों के जरिए लोगों को सरकार की तमाम उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी गई। भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत विभिन्न विभागों के लाभार्थियों ने अपनी सफलता की कहानी के अनुभवों को भी साझा किया। सूचना जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की तरफ से राज्य सरकार की उपलब्धियों तथा केन्द्र सरकार की उपलब्धियां भी सभी लोगों को वितरित की गई,

इस दौरान बिलासपुर एसडीएम जसपाल सिंह गिल, तहसीलदार छछरौली सुदेश मेहरा,बीडीपीओ सचेत मित्तल, सरपंच छछरौली रीटा देवी, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,एस एच ओ छछरौली जगदीश चंद, सीनियर डाक्टर एस एम ओ वागीश गुटैन,सरपंच प्रतिनिधि संजीव सैनी नम्बरदार,मंडल महामंत्री जगदीश धीमान,विकास कुमार एसपीइओ,ब्लाक समिति अध्यक्ष राजकुमार,ब्लाक समिति उपाध्यक्ष सुभाष कुमार, पंचायत सचिव हेमंत कुमार, ब्लाक समिति सदस्य दया रानी छछरौली,शक्ति केंद्र प्रमुख गौरव गोयल, शक्ति केंद्र प्रमुख गुलशन अरोड़ा, शक्ति केंद्र प्रमुख कुलदीप राणा मांडखेड़ी, भाजपा नेता पूर्व वाइस चेयरमैन कालाराम सलेमपुर बांगर,डीपीआरओ विभाग से शमशाद,जे ई देवेंद्र शर्मा, पंचायत सचिव बलबीर शर्मा, संजीव सरपंच प्रतिनिधि मुंडाखेडा ,पंकज गर्ग,अनुज गोयल,शिवम, संदीप,मोहन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित रहे।

भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के युवाओं से संवाद किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 10      जनवरी

भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की जिला यमुनानगर जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में वह युवाओं को भारतीय जनता पार्टी के साथ जोड़ने में पूरी मेहनत से लगे हुए हैं ,इसी क्रम के अंतर्गत उन्होंने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल छछरौली मंडल जगाधरी व मंडल प्रताप नगर के मंडल कार्यकारिणी व प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा उपलब्ध हो रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा सरकार में स्टार्टअप सबसे ज्यादा युवाओं ने ही शुरू किया है,

भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडलों छछरौली ,प्रताप नगर, जगाधरी के कार्यकर्ताओं को कहा कि भारतीय जनता पार्टी 12 जनवरी को कुरुक्षेत्र में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर नव मतदाता युवा महोत्सव मना रही है, इसमें अपनी जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से युवाओं की ज्यादा से ज्यादा संख्या जानी चाहिए ,जिला उपाध्यक्ष नेशनल चौधरी ने तीनों मंडलों के पदाधिकारीगण की ड्यूटी लगाते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के बताए गए महान विचारों पर पूरी दुनिया चलती है ,यह हमारा सौभाग्य की बात है कि हम उनके जयंती के अवसर पर युवा महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिल रहा है ,इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद नायब सैनी सहित बहुत से वरिष्ठ नेता हम सब का मार्गदर्शन करेंगे,जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में युवा कुरुक्षेत्र में आयोजित युवा महोत्सव में पहुंचेंगे 

इस दौरान मौके पर जगाधरी मंडल अध्यक्ष राहुल गढ़ी बंजारा ,छछरौली मंडल अध्यक्ष कुलबीर सिंह दादूपूर, प्रताप नगर मंडल अध्यक्ष पंकज बेगमपुर , भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सरपंच विजय मिंटू, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग , हरीश अग्रवाल, कृष्ण खदरी, भाजपा नेता सोनू मांडेवाला,सन्नी मलिक ,इंद्रप्रीत सिंह,लवकेश कश्यप , बलराम दमोपूरा, भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष अंकित गोयल सहित बहुत से भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे।

अंगीठी से निकले धुएं के कारण दम घुटने से एक महिला की मौत

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 10   जनवरी

जालंधर में मोहल्ला गोबिंदगढ़ के एक घर में अंगीठी से निकले धुएं के कारण दम घुटने से एक महिला की मौत हो गई है वहीं महिला के दो बच्चों और पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है आप को बात दे कि पूरा परिवार कमरा बंद कर चूल्हा जलाकर सो गया था।  मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना मोहल्ला गोबिंदगढ़ की है।

  महिला की पहचान काजल के रूप में हुई है.पूरा परिवार मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है।  पति विशाल पिछले तीन माह से अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मोहल्ला गोबिंदगढ़ स्थित एक मकान में रह रहा था।  विशाल एक निजी कॉलेज के पास फास्ट फूड की दुकान चलाता है।  उनके दो कर्मचारी भी मजूद रहे. मिली जानकारी के मुताबिक विशाल की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी घर के सामने बने मकान में रहते हैं.  सुबह करीब चार बजे विशाल ने कर्मचारियों को अपने घर बुलाया।  लेकिन तब तक सब कुछ ठीक था.  लेकिन सुबह सात बजे जब मजदूर दोबारा घर पहुंचे तो देखा कि सभी की हालत गंभीर है.  जिसमें महिला की मौत हो गई.साथ ही विशाल और बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.  स्टाफ ने तुरंत लोगों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया।  जहां उनका इलाज चल रहा है.  मरने वाले बच्चों में एक ढाई साल का और दूसरा एक साल आठ महीने का था पुलिस ने इस मामले में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नेशनल हाइवे पर को लोगों से लूटपाट धमकी देने वाले तीन सदस्यीय गिरोह काबू

कमिश्नरेट पुलिस ने नेशनल हाइवे पर को लोगों से लूटपाट धमकी देने वाले तीन सदस्यीय गिरोह को किया काबू

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 10   जनवरी

कमिश्नरेट पुलिस ने नेशनल हाइवे पर को लोगों से लूटपाट धमकी देने वाले तीन सदस्यीय गिरोह का गिरफ्तार किया।जानकारी देते हुए डीसीपी संदीप शर्मा  ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गिरोह फर्जी एक्सीडेंट कर लोगों से पैसे वसूल रहा है। वहीं, उन्होंने कहा कि कानून के मुताबिक आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस पार्टियां बनाई गई हैं। पुलिस ने इस तीन सदस्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया । डीसीपी ने बताया कि यह आपराधिक गिरोह लोगों को डरा-धमका कर लूटपाट करता था। उन्होंने बताया कि थाना रामा मंडी जालंधर में एफआईआर 16 दिनांक 10-01-2024 धारा 387,341,34 आई.पी.सी. के तहत पंजीकृत किया गया है। संदीप शर्मा ने बताया कि आरोपियों को फर्जी एक्सीडेंट करके लोगों से पैसे ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और इस गिरोह ने जालंधर के अलग-अलग इलाकों में कई वारदातों को अंजाम दियाहै।पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि गिरोह के पास से एक कार टोयोटा इनोवा नंबर पी बी 08-डी जी -8120 और कुछ नकदी बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि गिरोह घनी आबादी वाले इलाकों में सक्रिय था और पीएपी लाइट्स, परागपुर, मेरिटॉन होटल के आसपास और अन्य घटनाओं में सक्रिय था। पकड़े गए आरोपीयों की पहचान अजय कुमार पुत्र स्वर्गीय विक्की निवासी मकान नंबर 161 भूर मंडी जालंधर छावनी, राहुल पुत्र कृपाल सिंह निवासी पट्टी नंगल शामा दशमेश नगर जालंधर और राहुल पुत्र स्व. जसविंदर सिंह निवासी क्यू नंबर 283 पीएपी गेट नंबर 3 जालंधर कैंट पीएपी कॉम्प्लेक्स जालंधर शामिल हैं। इस मामले की आगे जांच की जा रही है और निकट भविष्य में और भी खुलासे होंगे।

विश्वास फाउंडेशन ने टीबी से ग्रस्त मरीज़ो के लिए डोनेट की प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 10   जनवरी

विश्वास फाउंडेशन द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से 25 टीबी से ग्रस्त मरीजों के लिए प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट दी गई। यह पोषक डाइट की पैकड किटें सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में टीबी के स्टाफ ललिता गुर्जर, वीरेंद्र भारद्वाज, जसबीर सिंह, नीरज कुमार ने मिलकर रीसीव की।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा ने बताया कि संस्था द्वारा जून  2022 से मरीजों को डाइट देनी शुरू की गई थी और यह प्रक्रिया आगे भी इसी तरह जारी रहेगी। संस्था ने  टीबी के मरीजों को अतिरिक्त पोषण, सोशल, मोरल सपोर्ट व टीबी मुक्त भारत के लिए कम्युनिटी सपोर्ट देने का काम किया है। सरकार का मकसद है कि टीबी को साल 2025 तक खत्म करना है, ऐसे सराहनीय कदम में विश्वास फाउंडेशन भी सरकार के इस फैसले के साथ है।

राशिफल, 10 जनवरी 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 10 जनवरी 2024

aries
मेष/Aries

10 जनवरी 2024

किसी दोस्त के साथ ग़लतफ़हमी अप्रिय हालात खड़े कर सकती है, किसी भी फ़ैसले पर पहुँचने से पहले संतुलित नज़रिए से दोनों पक्षों को जाँचें। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें। जो काम आप कर चुके हैं, उसके चलते आज आपको पहचान मिलेगी। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

10 जनवरी 2024

आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रगति निश्चित है। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

10 जनवरी 2024

मिथुन/Gemini

मनोवैज्ञानिक डर आपको बेचैन कर सकता है। सकारात्मक सोच और हालात के उजले पहलू को देखना आपको इससे बचा सकता है। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

10 जनवरी 2024

ऊर्जा के अपने ऊँचे स्तर को आज अच्छे काम में लगाएँ। जिन व्यापारियों के संबंध विदेशों से हैं उन्हें आज धन हानि होने की संभावना है इसलिए आज के दिन सोच समझकर चलें। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

10 जनवरी 2024

आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन की बचत करें। हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बकने के लिए अपने आँख-कान खुले रखें। आप खाली समय में अपने पसंदीदा काम करना पसंद करते हैं, आज भी आप ऐसा ही कुछ करने का सोचेंगे लेकिन किसी शख्स के घर में आने की वजह से आपका यह प्लान चौपट हो सकता है। आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बहुत रोमांचक काम कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

10 जनवरी 2024

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

10 जनवरी 2024

तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और रोज़ाना कसरत करते रहें। बिना किसी अनुभवी शख्स की सलाह के आज ऐसा कोई भी काम न करें जिससे आपको आर्थिक हानि हो। नयी चीज़ों पर ध्यान लगाएँ और अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद लें। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। अपने जीवनसाथी के साथ प्यार-मुहब्बत के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

10 जनवरी 2024

बेकार के ख़यालों में अपनी ऊर्जा बर्बाद न करें, बल्कि इसे सही दिशा में लगाएँ। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। मुसीबत के वक़्त परिवार से आपको मदद और सलाह हासिल होगी। आप दूसरों के तजुर्बों से कुछ सबक़ सीख सकते हैं। यह आपके आत्मविश्वास की मज़बूती के लिए बहुत ज़रूरी है। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। अपने काम में तेज़ी लाने के लिए आप तकनीक से जुड़ी चीज़ों में निवेश कर सकते हैं। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

10 जनवरी 2024

योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। अगर आप हर किसी की मांग पूरी करने की कोशिश करेंगे, तो सिर्फ़ नाकामी आपके हाथ लगेगी। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। अपने बॉस/वरिष्ठों को घर पर बुलाने के लिए अच्छा दिन नहीं है। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है। खाना, साफ़-सफ़ाई या कोई और घरेलू चीज़ इसका कारण हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

10 जनवरी 2024

अपना धैर्य न खोएँ, ख़ास तौर पर मुश्किल हालात में। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें उसके चोरी होने की संभावना है। खासकर अपने पर्स को आज बहुत संभालकर रखें। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

10 जनवरी 2024

आपकी सेहत ठीक रहेगी, लेकिन यात्रा आपके लिए थकाऊ और तनावपूर्ण साबित हो सकती है। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। आप माता-पिता को ख़ुश करने में कठिनाई महसूस करेंगे। उन्हें समझने और उनके नज़रिए से चीज़ों को देखने की कोशिश करें, आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा। उन्हें आपकी परवाह, स्नेह और समय की आवश्यकता है। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

10 जनवरी 2024

सेहत बढ़िया रहेगी। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959

पंचांग, 10 जनवरी 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 10 जनवरी 2024

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः पौष, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः चतुर्दशी रात्रिः काल 08.11 तक है, 

वारः बुधवार। 

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मूल सांय काल 07.40 तक है, 

योगः ध्रुव रात्रि काल 09.17 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः धनु, चन्द्र राशिः धुन, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19, सूर्यास्तः 05.38 बजे।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा का पोस्टर लॉन्च, पवन बंसल ने अपनी गाड़ी में लगाया स्टीकर

14 जनवरी से मणिपुर से लेकर मुम्बई तक न्याय यात्रा का आयोजन हो रहा है, शहर भर में बांटे जाएंगे स्टिकर 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 09 जनवरी

लोकसभा चुनाव में अब कम ही समय रह गया है। चुनाव से पहले सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं। पूर्व यूनियन मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  भी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं आज पवन बंसल ने अपनी गाड़ी पर भारत न्याय जोड़ो यात्रा के स्टिकर लगाने के साथ शहर भर में स्टिकर लगाओ अभियान की शुरुआत की है । उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं  को  राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की रूपरेखा बताई। 

पवन बंसल ने बताया कि कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में निकलने जा रही भारत न्याय यात्रा के स्टिकर पर   लिखा है “भारत जोड़ो न्याय यात्रा, न्याय का हक मिलने तक”। इससे एक हिस्से में “भारत जोड़ो नया यात्रा” लिखा गया है जो तिरंगा के रंग से सजाया गया है। जबकि दूसरे हिस्से में ब्लू कलर में “न्याय का हक” और काले कलर में “मिलने तक” को रखा गया है।

14 जनवरी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा 6,700 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जो 100 लोकसभा सीटों और 337 विधानसभा की सीटों से होकर 20 मार्च तक विभिन्न राज्यों से होकर गुजरेगी।

पुलिस ने आपराधिक मामलों में फर्जी बेल बांड देने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़ 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 09 जनवरी

कमिश्नरेट पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए आपराधिक मामलों में आरोपियों को लाभ पहुंचाने के लिए फर्जी जमानत बांड देने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया।

 जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त  स्वपन शर्मा ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राज्य में एक हाईप्रोफाइल गिरोह सक्रिय है जो आपराधिक मामलों में झूठी जमानत देकर आरोपियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस स्टेशन भार्गव कैंप जालंधर में एफआईआर नंबर 01 दिनांक 05.01.2024 को आईपीसी की धारा 419, 420, 465, 467, 468, 47, 120बी के तहत दर्ज किया गया था। स्वपन शर्मा ने बताया कि यह गिरोह न्यायालयों में फर्जी सिक्योरिटी के रूप में आईडी कार्ड, आधार कार्ड, स्टाम्प जैसे झूठे/फर्जी दस्तावेज जमा करता था।पुलिस आयुक्त ने कहा कि सुखदेव कुमार के खिलाफ पहले से ही सात एफआईआर दर्ज की गई हैं, जबकि राकेश कुमार के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई हैं।  उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है और जल्द ही अधिक जानकारी साझा की जाएगी। स्वपन शर्मा ने अपराध को रोकने और शहर में हर तरह से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमिश्नरेट पुलिस की मजबूत प्रतिबद्धता है पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गहन जांच के बाद पुलिस ने जगजीत सिंह उर्फ ​​जग्गी पुत्र तरलोक सिंह निवासी फत्तू ढींगा जिला कपूरथला, रवि कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी गाखला कॉलोनी जालंधर, पंकज राम उर्फ ​​गंजू पुत्र स्व.  गुरनाम दास निवासी चेराटा अमृतसर, गुरुमीत सिंह पुत्र इंदर सिंह निवासी चेराटा अमृतसर, सुखदेव कुमार पुत्र मोहन लाल शर्मा निवासी गाखला कॉलोनी जालंधर, राकेश कुमार पुत्र महेंद्र राम निवासी गाखला जालंधर और  जालंधर निवासी जोधा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों के पास से 122 फर्जी आधार कार्ड, 41 फर्जी जिला कलेक्टर कार्ड/नंबरदार कार्ड, 15 तहसीलदार और नंबरदार की फर्जी मोहरें और 35 फर्द, एक कंप्यूटर, एक प्रिंटर और सात स्टाम्प पैड सहित बड़ी संख्या में जाली/जाली दस्तावेज बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों सुखदेव कुमार और राकेश कुमार का आपराधिक रिकॉर्ड है क्योंकि उनके खिलाफ कई केस दर्ज हैं।