पंचांग, 18 जनवरी 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 18 जनवरी 2024

नोटः आज श्री दुर्गाष्टमी व्रत है। तथा महारूद्र व्रत है।

महारूद्र व्रत

रुद्र का प्रयोग शिव के नाम के रूप में और सामूहिक रूप से (‘रुद्र’) मरुतों के नाम के रूप में किया जाता है। मरुत वायुमंडल से जुड़े ‘तूफान देवता’ हैं। महारुद्र अभिषेक भगवान शिव की सबसे शक्तिशाली पूजाओं में से एक है। कैवल्योपनिषद कहता है: नमक चमक मंत्रों द्वारा व्यक्ति बिना किसी डर और निश्चितता के साथ भगवान शिव के निवास में प्रवेश करता है।

मासिक दुर्गा अष्टमी

माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जाती है। दुर्गाष्टमी के दिन मां दुर्गा की पूजा-व्रत करने का विधान है। मान्यता है कि इस दिन पूजा-व्रत करने से व्यक्ति को मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है और धन में बढ़ोतरी होती है। इसके अलावा किसी भी काम में बाधा नहीं आती है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः पौष, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः अष्टमी रात्रि काल 08.45 तक है, 

वारः गुरूवार। 

नोटः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः अश्विनी रात्रि काल 02.58 तक है, 

योगः सिद्धि दोपहर काल 02.48 तक, 

करणः विष्टि,  

सूर्य राशिः मकर, चन्द्र राशिः मेष,

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19, सूर्यास्तः 05.44 बजे।

कांग्रेस ने तेलंगाना में सरकार बनते ही अडानी से किया ₹12400 करोड़ करार

राहुल गाँधी और कांग्रेस के अन्य नेता गौतम अडानी को भला-बुरा कहते रहते हैं फिर भी तेलंगाना मैं कंग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान यह समझौता किया। समझौते के एक हिस्से के रूप में, अदानी एंटरप्राइजेज राज्य में 100 मेगावाट डेटा सेंटर में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा जो 5-7 वर्षों में नवीकरणीय ऊर्जा द्वारा संचालित होगा। कंपनी का कहना है कि इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 600 लोगों को रोजगार मिल सकता है।

 दावोस में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी
  • अडाणी ने 32 हजार करोड़ का घोटाला किया: राहुल गांधी
  • राहुल गांधी ने अडानी ग्रुप पर खुलासे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अडानी मामले को लेकर जेपीसी जांच कराने की मांग भी की
  • तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्‌डी ने दावोस में गौतम अडानी से की मुलाकात
  • अडानी ग्रुप तेलंगाना में कुछ सालों में 12,400 करोड़ रुपये का करेगा निवेश
  • अडानी समूह और तेलंगाना सरकार के साथ साइन हुए कुल चार एमओयू
  • दावोस की मीटिंग में गौतम अडानी ने तेलंगाना की रेवंत सरकार की तारीफ की

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 17 जनवरी :

राहुल गाँधी और कॉन्ग्रेस के अन्य नेता गौतम अडानी को भला-बुरा कहते रहते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनका नाम गलत तरीके से पेश करते हैं। वहीं अब उनकी ही पार्टी की सरकार अडानी के साथ डील कर रही है, निवेश के लिए अडानी के साथ हाथ मिला रही है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी के साथ तस्वीर भी सामने आई है। अडानी समूह और तेलंगाना की कॉन्ग्रेस सरकार के बीच 4 MoU पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

अदाणी समूह की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ)-2024 में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी की उपस्थिति में इन एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

एमओयू के तहत अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) अगले पांच से सात साल में 100 मेगावाट के डेटा सेंटर में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी। यह डेटा सेंटर नवीकरणीय ऊर्जा द्वारा संचालित होगा।

एईएल इस परियोजना के लिए वैश्विक स्तर पर सक्षम आपूर्तिकर्ताओं का आधार बनाने के लिए स्थानीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) और स्टार्टअप के साथ काम करेगी।

  • ₹12,000 करोड़ के इस इन्वेस्टमेंट में से अडाणी ग्रीन एनर्जी ₹5000 करोड़ का निवेश करेगी। इससे राज्य में 1350 MW कैपेसिटी के दो पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट्स लगाए जाएंगे
  • अडाणी कॉनेक्स चंदनवैली में 100MW कैपेसिटी का डेटा सेंटर कैंपस बनाने के लिए ₹5,000 करोड़ इन्वेस्ट करेगी
  • अडाणी एयरोस्पेस एंड डिफेंस पार्क में काउंटर ड्रोन सिस्टम और मिसाइल डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग सेंटर बनाने के लिए ‘अडाणी एयरोस्पेस एंड डिफेंस’ ₹1,000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी
  • अंबुजा सीमेंट 6.0 MTPA (मिलियन टन पर-एनम) कैपेसिटी की सीमेंट ग्रेडिएंट यूनिट लगाने के लिए ₹1,400 करोड़ खर्च करेगी

बयान में कहा गया है कि इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 600 लोगों को रोजगार मिलेगा। अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) भी दो पंप भंडारण परियोजनाएं स्थापित करने के लिए 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी। ये कोयाबेस्टगुडेम में 850 मेगावाट और नाचराम में 500 मेगावाट की परियोजनाएं होंगी।

वहीं अंबुजा सीमेंट्स यहां 60 लाख टन सालाना क्षमता के सीमेंट संयंत्र पर अगले पांच साल में 1,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 4,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

बयान में कहा गया है कि अडाणी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड अडाणी एयरोस्पेस पार्क में काउंटर ड्रोन और मिसाइल प्रणाली के अनुसंधान, विकास, डिजाइन, विनिर्माण और एकीकरण के लिए एक व्यापक पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने को 10 साल में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी।

बयान में कहा गया है कि इन परियोजनाओं के माध्यम से विकसित पारिस्थितिकी तंत्र भारत की रक्षा क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि करेगा और 1,000 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करेगा।

वहीं जब पूर्व केंद्रीय मंत्री P चिदंबरम से इस सम्बन्ध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने माइक सुप्रिया श्रीनेत की तरफ खिसका दिया। पी चिदंबरम से पूछा गया कि कॉन्ग्रेस नेता अडानी पर सवाल उठा रहे हैं और तेलंगाना की सरकार अडानी के साथ MoU साइन कर रही है। चिदंबरम द्वारा माइक खिसकाने के बाद सुप्रिया श्रीनेत कहने लगीं कि ये मैनिफेस्टो लॉन्च को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस है और सवाल इसी पर केंद्रित रखे जाने चाहिए, ये एक बड़ी चीज है।

पंजाब में विपक्ष के नेता प्रताप बाजवा पंजाब में राजनीतिक आतंकवाद खत्म करने पर आवाज उठाएं: वीरेश शांडिल्य 

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने प्रताप बाजवा को बताया पंजाब विधानसभा में पंजाब की आवाज 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17 जनवरी   :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने पंजाब के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वर्तमान में पंजाब सरकार में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा से मांग की है कि वह पंजाब विधानसभा में आवाज उठाए कि भगवंत मान सरकार पंजाब में राजनीतिक आतंकवाद को खत्म करें। वीरेश शांडिल्य अपने पुराने दोस्त प्रताप बाजवा को कांग्रेसी नेता हिम्मत सिंह की बेटी की शादी समारोह में मिले और कहा कि कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई से लेकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी और शांडिल्य ने बाजवा को कहा कि आतंकवाद से लड़ते हुए शहीद हुए थे और प्रताप बाजवा को विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने पंजाब विधानसभा में पंजाब की आवाज बताया और कहा कि वह भगवंत मान सरकार को विधानसभा में कहें कि बड़ी मुश्किल से पंजाब में अमन शांति आई है इसलिए पंजाब के मुख्यमंत्री पंजाब को रंगला पंजाब बनाने की मुहिम चलाएं। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि भगवंत मान नहीं समझ सकते कि कांग्रेस ने तो रंगला पंजाब बनाने के लिए अपने मुख्यमंत्री की शहादत दी इसलिए पंजाब सरकार में पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद और वर्तमान में पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा भगवंत मान सरकार के समक्ष पंजाब की आवाज बनकर गूंजे कि पंजाब में राजनीतिक आतंकवाद पैदा कर पंजाब को रंगला पंजाब नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने प्रताप सिंह बाजवा को कहा कि भगवंत मान को यह बताएं कि पंजाब को केंद्र व अन्य राज्यों से जोड़कर न देंखें। पंजाब की धरती गुरूओं व पीरों की धरती हैं। शहीदों की धरती है जहां दसवें गुरू गोबिंद सिंह जी ने अपना सारा परिवार कुर्बान कर दिया। इस मौके पर हाई कोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन ने भी प्रताप बाजवा से आशीर्वाद लिया।

मंत्री कार अनुभाग हरियाणा के कर्मचारियों द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया 

राजकीय केन्द्रीय कर्मशाला एवं मंत्री कार अनुभाग हरियाणा के कर्मचारियों द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 17 जनवरी

राजकीय केन्द्रीय कर्मशाला एवं मंत्री कार अनुभाग हरियाणा  औधोगिक क्षेत्र रामदारवार चण्डीगढ़ के सर्व कर्मचारियों के द्वारा कार्यस्थल में भगवान भोले नाथ मंदिर के वार्षिक स्थापना दिवस पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया इस अवसर पर माता मनसा देवी सेवा ट्रस्ट से भंडारा मंगवाया गया इस अवसर पर प्रधान तेज राम , सतीश मकड़ोली प्रधान महासचिव सुरेश सुप्रीडेंट,संदीप, गुरप्रीत सिंह एस ओ, विजेंद्र,सुशील, वीरेंद्र वर्मा अकाउंट ऑफिसर,जुगल किशोर यादव सचिव एवम 

राजकीय केन्द्रीय कर्मशाला एवं मंत्री कार अनुभाग हरियाणा के समस्त कर्मचारियों ने इस विशाल भंडारा में उपस्थिति दी जिसने रामदरवार  इंडस्ट्रियल एरिया के कर्मचारियो को भंडारा वितरित किया

पंजाब में हो रहा है गरीब विद्यार्थियों का ‘बौद्धिक नरसंहार’ 

पंजाब में पिछले 13 वर्षों में लाखों गरीब बच्चे हुए शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित : फोरम फॉर वीकर सेक्शंस 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 17 जनवरी

पंजाब सरकार ने संसद से पास शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के अनुसार गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों में गरीब बच्चों की 25% सीटों से वंचित किया हुआ है और ऐसा 2010 से कानून लागू होने के बाद से हो रहा है जिस कारण पंजाब के लगभग 10 लाख बच्चे अब तक अपना हक़ नहीं पा सके। ये बात एडीशनल डिप्टी कम्पट्रोलर एन्ड ऑडिटर जनरल (सेवानिवृत) ओंकार नाथ का, जिन्होंने आज चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में फोरम फॉर वीकर सेक्शंस, पंजाब के बैनर तले आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सारे देश के साथ-साथ दिल्ली, जहां आप पार्टी की ही सरकार है, तथा पंजाब की  राजधानी चण्डीगढ़ में भी ये कानून लागू है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को ओंकार नाथ के अलावा फतेह जंग सिंह, पंजाब सरकार के संयुक्त निदेशक (सेवानिवृत्त), कृषि, किरपाल सिंह, लेखा अधिकारी (सेवानिवृत्त), एजी पंजाब आदि ने भी सम्बोधित किया।

उन्होंने बताया कि 2002 में भारतीय संविधान के 86वें संशोधन के माध्यम से शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार बनाया गया था। अनुच्छेद 21-ए के अनुसार, राज्य प्री-नर्सरी से 8वीं कक्षा तक सभी बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करेगा।

बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम 2009 भारतीय संसद द्वारा पारित किया गया था। यह अधिनियम 01.04.2010 से लागू हुआ था। आरटीई अधिनियम, 2009 की धारा 12 (1) (सी) के अनुसार, गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों को कमजोर वर्गों और वंचित समूहों से संबंधित न्यूनतम 25% बच्चों को प्रवेश देना आवश्यक है।

पंजाब सरकार ने 10 अक्टूबर 2011 की अपनी अधिसूचना के अनुसार पंजाब बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार नियम (पंजाब आरटीई नियम), 2011 बनाया। पंजाब आरटीई नियम, 2011 के नियम 7(4) के अनुसार, कमजोर वर्ग के छात्र प्रवेश पाने के लिए वर्गों और वंचित समूहों को पहले सरकारी स्कूलों में जाना आवश्यक है। ऐसे छात्र सरकारी स्कूलों में प्रवेश पाने में सक्षम नहीं होने के बाद ही गैर सहायता प्राप्त निजी सरकारी स्कूलों में प्रवेश पा सकते हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों में दाखिला सरकारी स्कूलों से एनओसी मिलने के बाद ही संभव है।

वास्तव में, आरटीई अधिनियम 2009 को पारित करके, भारतीय संसद का इरादा गरीब बच्चों को सरकारी प्रणाली से परे भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अधिकार के साथ सशक्त बनाना था। हालाँकि, पंजाब आरटीई नियम 2011 के तहत नियम 7(4) के तहत एनओसी की अवैध शर्त लगाकर, आरटीई अधिनियम, 2009 की धारा 12 (1) (सी) के तहत किए गए प्रावधान का मूल उद्देश्य विफल हो गया है। ऐसा करके, पंजाब सरकार ने आरटीई अधिनियम 2009 को खत्म कर दिया है जिसके परिणामस्वरूप गरीब छात्रों का ‘बौद्धिक नरसंहार’ हुआ।

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी ) ने भी 2016 की अपनी ऑडिट रिपोर्ट में पंजाब के निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के 25% प्रवेश के गैर-कार्यान्वयन पर प्रकाश डाला है, जो 2017 में पंजाब विधानसभा को प्रस्तुत किया गया था।

निजी गैर सहायता प्राप्त स्कूल (दयानंद पब्लिक स्कूल, नाभा) में 25% सीटों पर गरीब छात्रों को प्रवेश देने से इनकार करने के मामले में, माननीय पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने 2017 में गरीब छात्रों के प्रवेश के पक्ष में फैसला दिया था। इस प्रकार, उच्च न्यायालय के इस निर्णय से यह सिद्ध हो गया है कि पंजाब सरकार द्वारा बनाया गया पंजाब आरटीई नियम 2011 का नियम 7(4) अवैध है।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने भी 2018 में पंजाब आरटीई नियमों के अवैध नियम 7(4) को वापस लेने के निर्देश जारी किए थे। लेकिन पंजाब सरकार ने इसे वापस लेने की जहमत नहीं उठाई।

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि पंजाब की राजधानी यूटी चंडीगढ़ सहित सभी भारतीय राज्य और केंद्रशासित प्रदेश गैर-सहायता प्राप्त निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के लिए 25% प्रवेश लागू कर रहे हैं। यहां तक कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार भी गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों में गरीब छात्रों को 25% प्रवेश प्रदान कर रही है।

भारतीय संसद द्वारा पारित कानून सर्वोच्च हैं और राज्य सरकारें ऐसे कानूनों को लागू करने के लिए बाध्य हैं। राज्य सरकारें भारतीय संसद द्वारा पारित कानूनों के विपरीत कोई कानून या नियम नहीं बना सकतीं। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 254 में प्रावधान है कि एक ही विषय पर केंद्रीय और राज्य कानून के बीच टकराव की स्थिति में केंद्रीय कानून के प्रावधान लागू होंगे। हालाँकि, पंजाब सरकार ने विभिन्न अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के बावजूद पंजाब आरटीई नियम 2011 में संशोधन नहीं किया है।

अवैध एनओसी शर्त लागू करने के कारण पिछले 13 वर्षों के दौरान पंजाब के निजी स्कूलों में 10 लाख से अधिक गरीब छात्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित हो गए हैं। 2010 से 31.03.2023 तक. यह पंजाब जैसे प्रगतिशील राज्य के लिए एक प्रतिगामी कदम है।

विभिन्न व्यक्ति और संगठन पंजाब सरकार के साथ पत्रों, अपीलों और अभ्यावेदन आदि के माध्यम से इस मुद्दे को उठाते रहे हैं। इस मुद्दे को समय-समय पर मीडिया द्वारा भी उजागर किया गया है। लेकिन पंजाब की क्रमिक सरकारों ने पंजाब आरटीई नियम, 2011 के असंवैधानिक नियम 7(4) को वापस लेने की जहमत नहीं उठाई।

इन परिस्थितियों में, पंजाब सरकार को आरटीई अधिनियम 2009 की भावना के अनुसार पंजाब आरटीई नियम 2011 के असंवैधानिक नियम 7 (4) को वापस लेने की आवश्यकता है ताकि कमजोर वर्गों और वंचित समूहों के बच्चों को 25% सीटों का अधिकार मिल सके। 

डीएवी कॉलेज में 200 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन 18 को 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 17जनवरी

महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की 200वीं जयन्ती के अवसर पर आर्यरत्न पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी, प्रधान, आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा एवं डीएवी कॉलेज प्रबंधकर्मी समिति, नई दिल्ली के मार्गदर्शन में डीएवी महाविद्यालय, सेक्टर-10, चण्डीगढ़ के प्रांगण में 200 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन 18 जनवरी को किया जा रहा है। महाविद्यालय परिवार एवं आर्य युवा समाज की ओर से प्रो. रीटा जैन ने बताया कि सांय 5 बजे आयोजित होने जा रहा कार्यक्रम भारतीय स्टेट बैंक, सेक्टर-12, चण्डीगढ़ के सहयोग से आयोजित होगा। 

मेयर कुलभूषण गोयल ने गुरुद्वारा कुहनी साहिब में माथा टेका

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 17 जनवरी

श्रीगुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर पंचकूला महापौर कुलभूषण गोयल ने गुरुद्वारा कुहनी साहिब में माथा टेका और लोगों की सुख समृद्धि की कामना की।

कुलभूषण गोयल ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह ले सपरिवार अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए आहुत कर दिया। त्याग और समर्पण से परिपूर्ण उनका जीवन हमारी प्रेरणा बना रहेगा। मैं कामना करता हूँ कि हम सभी गुरु गोबिंद सिंह जी के बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र के उत्कर्ष में अपना योगदान दें।

कुलभूषण गोयल ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी एक महान योद्धा थे, जिन्होंने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपने परिवार को न्योछावर कर दिया। उनका यह बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने समाज में परस्पर भाईचारा व सद्भावना का संदेश दिया। उनकी स्मृति को याद रखने के लिए नई पीढ़ी को इतिहास, संस्कृति, देश और धर्म के लिए दी गई सबसे बडी कुर्बानी से जोड़े रखने की आवश्यकता है।

उन्होंने लोगों से गुरु गोबिंद सिंह जी के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि एकता में शक्ति होती है इसलिए समाज में परस्पर भाईचारे व एकता का संदेश देना चाहिए। 

Police Files, Panchkula – 17 January,2024

किसी कारणवश गल्ती हो गई तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन 1930 का प्रयोग करें आपके खाते से कटी राशि वापिस आ जायेगी और खुद ब खुद आपकी शिकायत दर्ज होकर साइबर थाना मे चली जायेगी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17 जनवरी   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त कानून एंव व्यवस्था मुकेश मलहोत्रा के मार्गदर्शन में जिला पुलिस की साइबर की टीम दारा लोगो को साइबर अपराधो से जागरुक करनें हेतु तरह तरह के जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक कर रही है जिस निरन्तरता साइबर थाना से पीएसआई सुखबीर सिंह के द्वारा प्रतिदिन ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में जाकर लोगो साइबर अपराधो के प्रति जागरुक किया जा रहा है जिस निरन्तरता में पीएसआई सुखबीर सिंह नें बताया कि आज कल इस डिजिटल दुनिया में भोले भाले अनपढ या साइबर अपराध के प्रति जागरुक ना होनें के वजह से लाखो लोग साइबर अपराधो का शिकार हो रहे है जिसका मुख्य कारण है जागरुक नही होना । इस पर सुखबीर सिह नें बताया कि अगर आप साइबर अपराधो के प्रति जागरुक है तो आपके साथ किसी भी प्रकार की कोई साइबर धोखाधडी नही हो सकती क्योकि हमारी कमी या जागरुक ना होनें की वजह से हम अपनें मोबाइल में प्राप्त ओटीपी को किसी अन्जान व्यक्ति के साथ शेयर कर देता है हम एक पल भी नही सोचते कभी यह किसी प्रकार से गल्त ना करें । इसके अलावा हम अपनें मोबाइल में प्राप्त अन्जान लिंक पर क्लिक कर देते है तो हमारे बैंक खाते से सीधे पैसे कट जाते है इसलिए हम साइबर अपराध के प्रति जागरुक होनें की आवश्यकता है इसके साथ सेकेण्डरी एक ओपशन है साइबर अपराधो से बचनें का अगर किसी कारणवश आपसे गल्ती हो जाती तो तुरन्त साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर काल करके अपनी शिकायत दर्ज करवाए जिससे आपके खाते से कटी राशि साइबर अपराधी के खाते में जानें से रुक जायेगी और कुझ औपचारिकताएं पुरी होनें उपरांत आपकी राशि वापस आ जायेगी और किसी भी अन्जान व्यकित की बातों में ना आए ना ही किसी प्रकार की निजी जानकारी शेयर करें ।

इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह नें बताया आप खुद को सावधान रखें और ध्यान रखे अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार से चाहे वह आपकी आनलाईन केवाईसी कर रहा है या आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढा रहा है या कोई किसी प्रकार की बुकिंग इत्यादि कर रहा जिससे कि वह आपके फायदे के लिए बात कर रहा है तो उस व्यक्ति से सावधान रहें और कोई बी एडवांस पेमेन्ट ना करें और सबंधित आफिशियल वेबसाइट पर कस्टमर केयर से साथ करें । सीधा कंपनी का नाम लिख कर गुगल पर कस्टमर केयर सर्च ना करें इस प्रकार के व्यकित साइबर अपराधी होते है अगर कंपनी के कस्टमर केयर से बातचीत करनी है तो उनकी आफिशियल वेबसाइट पर से नम्बर पर बात करें । अगर किसी प्रकार से कोई सदेंह लगता है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर काल करें अन्यथा साइबर क्राईम पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

इसके अलावा साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि हर व्यक्ति को साइबर अपराधो से जागरुक होनें की आवश्यकता है चाहे वह एक विधार्थी है, कोई बिजनसमेन या किसी प्रकार नौकरी करना वाला । 

– पुलिस महानिदेशक ने पंचकुला के सेक्टर 14 स्थित पुलिस थाने में किया केंद्रीय भोजनालय का उद्घाटन

  • पुलिस थाने का निरीक्षण करते हुए दिए आवश्यक दिशा निर्देश
  • कहा- पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए विभाग द्वारा उनके बच्चों को भी रोजगार दिलवाने के लिए किए जा रहे हैं प्रयास

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17 जनवरी   :

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने आज पंचकूला के सेक्टर-14 स्थित पुलिस थाने में पुलिसकर्मियों के भोजन के लिए केंद्रीय मैस का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मैस(भोजनालय) में की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और वहां बैठकर खाना खाया। सेक्टर-14 पुलिस थाने में शुरू की गई यह जिला पंचकूला का दूसरा भोजनालय है। इससे पहले पंचकूला के एमडीसी पुलिस थाने में मेस की शुरुआत की जा चुकी है।

इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने पुलिस स्टेशन में मूलभूत सुविधाओं का भी निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक ने थाने में  सफाई व्यवस्था को भी देखा। श्री कपूर ने कहा कि विभाग द्वारा पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में पुलिस थानों में भोजनालय खोलने की शुरुआत की गई है ताकि उनके लिए थाने में ही पोषक तत्वों से भरपूर भोजन की व्यवस्था हो सके।

इसी प्रकार, प्रदेश में महिला पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए क्रेश भी खोले जा रहे हैं ताकि कामकाजी महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों की अच्छे से देखभाल हो सके। उन्होंने बताया कि जिन पुलिस कर्मियों के बच्चे बेरोजगार हैं उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए भी कार्य योजना तैयार की गई है। इसके लिए उन्हें अलग-अलग कोर्सेज में प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि वे आजीविका के साधन जुटा सके।

इस अवसर पर उनके साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था ममता सिंह ,आईजी अंबाला रेंज एवं पंचकूला के पुलिस आयुक्त सिबाश कविराज, एआईजी प्रोविजनिंग कमलदीप गोयल व डीसीपी पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे।

बजाओ ढोल स्वागत में, मेरे घर राम आएं हैं

  • डॉ. कुमार विश्वास की कथा का मुरीद हुआ ट्राईसिटी
  • नामी हस्तियाँ पहुँची डॉ. कुमार विश्वास को सुनने को

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 17 जनवरी

मेरी चौखट पर चल कर आज, चारों धाम आएं हैं, बजाओ ढोल स्वागत में, मेरे घर राम आये हैं…। डॉ. कुमार विश्वास की इन पंक्तियों ने सेक्टर-34 स्थित एक्जिबिशन ग्राउंड में भक्तों में नई ऊर्जा का संचार कर दिया। डॉ. कुमार विश्वास ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्शों पर चलें तो निश्चित रूप से सफलता आपकी होगी। क्योंकि मर्यादा पुरुषोत्तम ने नीति को सर्वोपरि रखा। 

डॉ. कुमार विश्वास बोले, श्री राम के लिए एक रात थी जो कि बहुत भारी थी। वह रात थी, जिस समय उनका पूरा परिवार उनको वन से वापस लेने आया था। लेकिन उस समय भी श्रीराम ने नीति को ही प्रमुखता दी। वह सबसे पहले मिले तो मां कैकेयी से। कारण था, उनको मालूम था कि माँ के ऊपर क्या बीत रही है। उन्होंने कहा कि श्री राम के आदर्शों को समझना सबकुछ समझना है। उनको अपने भाई भरत से सबसे ज़्यादा लगाव था। इसका उदाहरण मिलता है जब वह कहते हैं तुम मम प्रिय भरत-हि सम भाई। उन्होंने श्री हनुमान जी को गले लगाया और यही कहा कि आप मेरे भरत जैसे प्यारे भाई हो। 

करिश्माई अंदाज में श्री राम का वर्णन करने वाले डॉ. कुमार विश्वास ने दूसरे दिन भी भक्तों को अपनी मधुर वाणी से भाव विभोर कर दिया। उन्होंने अपने-अपने राम कार्यक्रम के  माध्यम से दूसरे दिन भी भगवान राम के जीवन के विभिन्न पहलुओं की मार्मिक व्याख्या और उनकी महिमा का गुणगान किया। सभी ने कहा, ऐसी कथा सुनी नहीं कभी

श्री राम कृपा ट्रस्ट के प्रदीप बंसल ,मेयर अनूप गुप्ता ,जगमोहन गर्ग व नवराज मित्तल  ने इस मौक़े पर कहा कि डॉ. कुमार विश्वास द्वारा प्रभु  श्रीराम का वर्णन सिर्फ कथा नहीं है बल्कि यह संस्कृति और परंपराओं का संपूर्ण वर्णन भी है। जिसको समाज को फ़ॉलो करना चाहिए। यह जीवन का सरल और संपूर्ण बनाता है। इस मौक़े पर श्री राम कृपा ट्रस्ट के प्रदीप बंसल ने कहा कि उन्होंने रामकथा उन्होंने काफ़ी सुनी है पर डॉ. कुमार विश्वास द्वारा कथा वाचन एकदम जुदा और प्रेक्टिकल अंदाज में है। उन्होंने दोनों ही दिन इसका श्रवण किया। इस मौक़े पर मौजूद नवराज मित्तल ने कहा कि वास्तव में यह रामकथा श्री राम का संपूर्ण वर्णन करने के साथ ही कई नई सीख और जीवन जीने की कला सिखाती है। इस मौक़े पर जगमोहन गर्ग ने कहा कि डॉ. कुमार विश्वास संस्कृति और परंपराओं को विज्ञान से जोड़कर बहुत ही सरल भाषा में राम की कथा सुनाने के लिए प्रख्यात हैं। ऐसा ही यहां भी नजर आया। उन्होंने कहा कि वास्तव में श्री राम जी के जीवन के बारे में सीखने के साथ ही यहाँ काफ़ी कुछ सीखने को मिला।

डेयरी उद्योग को दी जाने सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का न्योता

राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अंतर्गत ब्लॉक भोगपुर में डेयरी व्यवसाय  संबंधी जागरूकता सैमीनार

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 17 जनवरी

डेयरी व्यवसाय अपनाकर अपनी आय बढ़ाने के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए डेयरी विकास विभाग ने आज ब्लॉक भोगपुर में राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत ब्लॉक स्तरीय जागरूकता सैमीनार का आयोजन किया।इसमें जमालपुर गांव और आसपास के गांवों के 250 से अधिक किसानों ने भाग लिया और दूध उत्पादन के क्षेत्र में बहुमूल्य जानकारी प्राप्त की।

डिप्टी डायरैक्टर डेयरी विकास दविंदर सिंह ने किसानों को डेयरी व्यवसाय के बारे में जागरूक किया और बताया कि पंजाब सरकार किसानों की आय बढ़ाने को विशेष पहल दे रही है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत किसानों को उच्च तकनीक मशीनरी, चारा प्रबंधन, साइलेज बेलर और रैपर मशीन ,टीएमआर आदि पर मिलने वाली रियायतों का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए।उन्होंने किसानों से अपील की कि डेयरी व्यवसाय एक लाभदायक व्यवसाय है, इसलिए उन्हें खेती के साथ-साथ इसे अपनाना चाहिए और पंजाब सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाया जाए।इस अवसर पर लीड बैंक के प्रतिनिधियों ने मुद्रा एवं स्टार्ट अप इंडिया के तहत उपलब्ध योजनाओं की जानकारी दी ताकि सरकार के वित्तीय साक्षरता एवं प्रबंधन लक्ष्य के तहत प्रत्येक डेयरी किसान को वित्तीय सहायता प्रदान की जा सके।इस अवसर पर हरदयाल सिंह, संजय कुमार, राम मूर्ति, गुरप्रीत कौर ने भी डेयरी उत्पादन के क्षेत्र से संबंधित बहुमूल्य जानकारी सांझा की।