panchang

पंचांग, 19 जनवरी 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 19 जनवरी 2024

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः पौष, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः नवमी सांयः काल 07.52 तक है, 

वारः शुक्रवार। 

नोटः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः भरणी रात्रि काल 02.51 तक है, 

योगः साध्य दोपहर काल 12.46 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मकर, चन्द्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.18, सूर्यास्तः 05.45 बजे।

Police Files, Panchkula – 18 January, 2024

पार्सल के माध्यम से नशा तस्करी करनें वाला आरोपी काबू, 7 दिन के पुलिस रिमांड पर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18 जनवरी   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में नशा की रोकथाम हेतु नशा तस्करो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में कल दिनांक 17.01.2024 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में व उसकी टीम नें पार्सल के माध्यम से चरस की तस्करी करने वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पीयुष शर्मा पुत्र विजय शर्मा वासी गांव चौकीं जिला कूल्लू हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई । गिरप्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह नें बताया कि 14.01.2024 को उसके पास डीटीडीसी एक्सप्रेस से कपंनी से सूचना मिली कि उनके पास दो पार्सल आए हुए है जो मुम्बई महाराष्ट्रा के लिए जायेंगें । जिन पार्सल को मशीन द्वारा चेक करनें पर पाया गया कि इनके अन्दर कुछ सदिग्ध पदार्थ है तभी तुरन्त इन्सपेक्ट क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 तुरन्त अपनी टीम सहित मौका पर पहुंचें और साथ ही एनडीपीएस के नोडल अधिकारी श्री अजय कुमार को मौका पर बुलाया गया तभी वहा पर कोरियर कपंनी के मैनेजर नें दो पार्सल सामनें रखे जिनको चेक करनें पर  एक के अन्दर से 260 ग्राम तथा दुसरे पैकेट से 310 ग्राम चरस बरामद की गई । पुलिस नें तभी एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी । पुलिस नें कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थ चरस को मुम्बई भेजनें वाला मुख्य आरोपी उपरोक्त को कूल्लू हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार करके पेश अदालत 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

क्षेत्र से हर प्रकार की गतिविधि पहुंचेगी उच्च अधिकारियो तक ग्राम प्रहरी एप के माध्यम से* एसीपी रोहताश ढूल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18 जनवरी   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक श्री शत्रूजीत कपूर सिंह के निर्देशानुसार जिला में अपराधो की रोकथाम व असामाजिक गतिविधियो पर काबू करनें हेतु जिला में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में नियुक्त किए गये है जो ग्राम प्रहरी अपने अपनें क्षेत्र से असामाजिक गतिविधियो, नशा, अवैध शराब की तस्करी, जुआ इत्यादि बार सभी प्रकारी की जानकारी अपनें एप अकाउंट में इन्द्राज कर रहे है जो जानकारी एप के माध्यम से सीधा उच्च अधिकारियों के सज्ञान लाई जा रही है जिनमें आसामाजिक गतिविधियो पर तुरन्त एक्सन लिया जा रहा है आज इसी कार्रवाई में एसीपी रोहताश डूल नें अपनें अधीन क्षेत्र सेक्टर 14 पंचकूला के एरिया के लोगो के साथ बातचीत करते हुए अधीन क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों को स्थानीय क्षेत्र मौजिज व्यक्तियो के साथ परिचय करवाया । ताकि लोगो किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि जैसे जुआ खेलना, नशे इत्यादि की तस्करी करना, नशा करनें इत्यादि बारे जानकारी उपलब्ध हो सके । ताकि पुलिस उस तुरन्त एक्शन लेकर कार्रवाई कर सके और उसकी रोकथाम की जा सके ।

एसीपी रोहताश नें पुलिस उपायुक्त से विडियो काल के माध्यम से लोगो अवगत करवाया कि स्थानीय क्षेत्र के लोग सरपंच, पार्षद,मैम्बर इत्यादि ग्राम प्रहरियो की मदद से असामाजिक गतिविधियो व नशे इत्यादि पर रोक लगानें के लिए सहयोग करें । ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके । पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पुलिस द्वारा सभी क्षेत्र में नशा मुक्ति हेतु नशे से दूर रहकर खेलो की तरफ युवा पीढी को प्रेरित हेतु खेलो के मैदान तैयार किए जा चुके है और पुलिस द्वारा उन मैदानों में खेल आयोजित करके युवा पीढी को एक नया जीवन हेतु प्रेरित कर रही है ।

इसी तरह इसी अभियान की निरन्तरता में थाना प्रभारी मन्सा देवी धर्मपाल सिंह नें स्थानीय क्षेत्र के लोगो को अपनें थाना से नियुक्त ग्राम प्रहरियो से परिचय करवाया । ताकि लोगो किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पुलिस तक पहुंच सके और उस पर तुरन्त एक्शन हो सके ।

शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 21 जनवरी को रक्तदान शिविर

शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 21 जनवरी दिन रविवार को 51वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 18 जनवरी

शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्री सनातन धर्म सभा सेक्टर 46 चंडीगढ़ , के साथ मिलकर श्री राम मंदिर अयोध्या मे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 चंडीगढ़ के मेडिकल टीम की निगरानी में 21 जनवरी दिन रविवार को सुबह 10 बजे से लेकर बाद दोपहर 3 बजे तक श्री सनातन धर्म मंदिर , सेक्टर 46 बी , चंडीगढ़ में 51वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा ! संजय कुमार चौबे ने समस्त नारीशक्ति , देवतुल्य रक्तदाताओ , युवाओं तथा शहर की सभी सामाजिक संस्थाओ से निवेदन किया है कि इस शुभ अवसर पर ऐसे नेक काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और किसी की अमूल्य जिंदगी बचाने में अपने सामाजिक भागीदारी का निर्बहन करे ! सरोज चौबे ने कहा की हर स्वस्थ ब्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए क्योकि रक्त का कोई दूसरा बिकल्प नहीं है और हमारा रक्तदान शिविर लगाने का मकसद भी उन मरीजों की मदद करना है जिनकी रक्त की कमी से जिंदगी की डोर कमजोर पड़ जाती है ! आइये हम सब संकल्प करे की रक्तदान महादान जैसे पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी जरूर सुनिश्चित करेंगे !

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 24 घंटे में युवक के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाई 

दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य जल्द होंगे सलाखों के पीछे : सीपी 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 18 जनवरी

पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक युवक के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए 24 घंटे के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस ने 17 जनवरी की सुबह पंकज चौधरी फैक्ट्री, लेदर कॉम्प्लेक्स के पास से एक युवक का शव बरामद किया था। मृतक की पहचान अंकुर (17) पुत्र विमलेश कुमार निवासी जिला हरदोई मौजूदा निवासी न्यू राजन नगर के रूप में हुई है।  श्री स्वपन शर्मा ने बताया कि इस संबंध में (मृतक के पिता) के तहत विमलेश कुमार पुत्र परलाद निवासी न्यू राजन नगर, जालंधर के बयान दर्ज करके पुलिस स्टेशन बस्ती बावा खेल में एफआईआर नंबर 5 दिनांक 17-01-2024  आई.पी.सी. की धारा 302/34 के तहत केस दर्ज किया गया है। 

पुलिस आयुक्त ने बताया कि जांच के दौरान हत्या का प्राथमिक कारण पुरानी रंजिश और झगड़ा सामने आया है। उन्होंने बताया कि मृतक के पिता के बयानों के आधार पर पुलिस ने जालंधर निवासी राहुल, साहिल, रिंकू (काल्पनिक नाम), हनी वर्मा और अनुराग की पहचान हत्या के मुख्य आरोपियों के रूप में की है।  इसी प्रकार स्वपन शर्मा ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गईं, जिसके बाद दो आरोपी अनुराग पुत्र प्रदीप मिश्रा निवासी गांव हीरापुर कमीनर थाना कर्नल गंज जिला गोंडा, उत्तर प्रदेश मौजूदा निवासी पन्नू विहार बस्ती बावा खेल जालंधर में किराएदार है और रिंकू (काल्पनिक नाम) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस ने उनके द्वारा इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल पीबी08-सीएन-0719 भी बरामद कर ली है। उन्होंने कहा कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है और जल्द ही वे भी सलाखों के पीछे होंगे। स्वपन शर्मा ने शहर में हर तरह से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई, जिसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

प्रधानमंत्री ने राम मंदिर पर विशेष डाक टिकट व एक पुस्तक का किया विमोचन 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 18 जनवरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें आज श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान से जुड़े एक और अद्भुत कार्यक्रम से जुड़ने का मुझे सौभाग्य मिला है। आज श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को समर्पित 6 विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किए गए हैं। विश्व के अलग-अलग देशों में प्रभु श्रीराम से जुड़े जो डाक टिकट पहले जारी हुए हैं।आज उनका एक एल्बम भी रिलीज़ हुआ है। मैं देश-विदेश के सभी रामभक्तों को, सभी देशवासियों को बहुत बधाई देता हूं। पोस्टल स्टैम्प का एक कार्य हम सभी जानते हैं… उन्हें लिफाफे पर लगाना,उनकी मदद से अपने पत्र और संदेश या जरूरी कागज भेजना। लेकिन पोस्टल स्टैम्प एक और महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पोस्टल स्टैम्प विचारों,इतिहास और ऐतिहासिक अवसरों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का एक माध्यम भी होते हैं। जब आप किसी डाक टिकट को जारी करते हैं, और जब कोई इसे किसी को भेजता है तो वह सिर्फ पत्र या सामान नहीं भेजता। वो सहज रूप से इतिहास के किसी अंश को भी किसी दूसरे तक पहुंचा देता है। ये टिकट सिर्फ कागज का टुकड़ा नहीं है, ये टिकट सिर्फ कोई आर्ट वर्क नहीं है। ये इतिहास की किताबों, कलाकृतियों के रूपों और ऐतिहासिक स्थलों का सबसे छोटा रूप भी होते हैं। हम यह भी कह सकते हैं कि एक प्रकार से बड़े-बड़े ग्रंथ का, बड़ी-बड़ी सोच का एक लघु रूप होता है।आज जो ये स्मारक डाक टिकट जारी किए गए हैं, उनसे हमारी युवा पीढ़ी को भी बहुत कुछ जानने-सीखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैं अभी देख रहा था,इन टिकटों में राम मंदिर का भव्य चित्र है,कलात्मक अभिव्यक्ति के जरिए रामभक्ति की भावना है,और ‘मंगल भवन अमंगल हारी’,इस लोकप्रिय चौपाई के माध्यम से राष्ट्र के मंगल की कामना है। इनमें सूर्यवंशी राम के प्रतीक सूर्य की छवि है, जो देश में नए प्रकाश का संदेश भी देता है। इनमें पुण्य नदी सरयू का चित्र भी है, जो राम के आशीर्वाद से देश को सदैव गतिमान रहने का संकेत करती है। मंदिर के आंतरिक वास्तु के सौंदर्य को बड़ी बारीकी से इन डाक टिकटों पर प्रिंट किया गया है। मुझे बताया गया है  कि एक प्रकार से पंच तत्वों की हमारी जो दर्शन है इसका एक लघु रूप प्रभु राम के माध्यम से दर्शाया गया है। इस काम में डाक विभाग को राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के साथ-साथ संतों का भी मार्गदर्शन मिला है। मैं उन संतों को भी इस योगदान के लिए प्रणाम करता हूँ।भगवान श्रीराम,माता सीता और रामायण की बातें, समय, समाज, जाति, धर्म और क्षेत्र की सीमाओं से परे, हर एक व्यक्ति से जुड़ी हैं। सबसे मुश्किल कालखंड में भी त्याग, एकता और साहस दिखाने वालीरामायण,अनेक मुश्किलों में भी प्रेम की जीत सिखाने वाली रामायण पूरी मानवता को खुद से जोड़ती है। यही कारण है, कि रामायण पूरे विश्व में आकर्षण का केंद्र रही है। दुनिया के विभिन्न देशों, विभिन्न संस्कृतियों में रामायण को लेकर एक उत्साह रहा है। आज जिन पुस्तकों का लोकार्पण हो रहा है, वो इन्हीं भावनाओं का प्रतिबिंब हैं कि कैसे पूरे विश्व में भगवान राम, माता सीता और रामायण को बहुत गौरव से देखा जाता है। आज की पीढ़ी के युवाओं के लिए ये देखना बहुत रुचिकर होगा कि कैसे विभिन्न देश श्रीराम पर आधारित पोस्टल  स्टैम्प जारी करते रहे हैं। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कंबोडिया, कनाडा, चेक रिपब्लिक,फिजी, इंडोनेशिया, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, थाईलैंड, गयाना, सिंगापुर…ऐसे कितने ही देशों ने भगवान राम के जीवन प्रसंगों पर बहुत सम्मान के साथ, आत्मीयता के साथ पोस्टल स्टैम्प जारी किए हैं। राम किस तरह भारत से बाहर भी उतने ही महान आदर्श हैं, विश्व की तमाम सभ्यताओं पर प्रभु राम का कितना गहरा प्रभाव रहा है, रामायण का कितना गहरा प्रभाव रहा है और आधुनिक समय में भी राष्ट्रों ने किस तरह उनके चरित्र की सराहना की है,ये एल्बम इन सब जानकारियों के साथ प्रभु श्रीराम और माता जानकी की लीलाकथाओं की एक संक्षिप्त सैर भी कराएगी। एक तरह से, महर्षि वाल्मीकि का वो आह्वान आज भी अमर है, जिसमें उन्होंने कहा था-यावत् स्थास्यंति गिरयः,सरितश्च महीतले।तावत् रामायणकथा,लोकेषु प्रचरिष्यति॥अर्थात्, जब तक पृथ्वी पर पर्वत हैं, नदियां हैं, तब तक रामायण की कथा, श्रीराम का व्यक्तित्व लोक समूह में प्रचारित होता रहेगा। एक बार फिर आप सभी को, सभी देशवासियों को इन विशेष स्मारक पोस्टल स्टैम्प्स के लिए बहुत-बहुत बधाई।धन्यवाद! राम-राम।

हमें काम ,क्रोध व मोह से बुरे विचारों को त्यागना होगा : डा.साध्वी सुयशा जी

मन शांत करना चाहते हैं,तो हमें काम ,क्रोध व मोह से बुरे विचारों को त्यागना होगा: डा.साध्वी सुयशा जी महाराज

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 18 जनवरी

डॉ.साध्वीश्री सुयशा जी महाराज ने अपने प्रवचनों की अमृत वर्षा करने हुए कहा कि अधिकतर लोग सुबह-शाम पूजा करते हैं,लेकिन उनका मन शांत नहीं होता है। इस संबंध में एक कथा प्रचलित है,जिसमें बताया गया है कि किन कारणों से किसी व्यक्ति का मन शांत नहीं होता है। जानिए ये कथा…प्रचलित कथा के अनुसार पुराने समय में एक महिला सुबह-शाम पूजा करती थी,साधु-संतों का सम्मान करती थी, लेकिन उसे मन की शांति नहीं मिल रही थी। एक दिन उसके गांव में प्रसिद्ध संत पहुंचे। संत गांव के लोगों को प्रवचन देते थे।जीवन यापन के लिए घर-घर जाकर भिक्षा मांगते थे। संत उस महिला के घर भिक्षा मांगने पहुंचे। महिला ने संत को खाना देते हुए कहा कि महाराज जीवन में सच्चा सुख और आनंद कैसे मिलता है? मैं सुबह-शाम पूजा करती हूं, लेकिन मेरा मन शांत नहीं है। कृपया मेरे परेशानी को दूर करें। संत ने कहा कि इसका जवाब मैं कल दूंगा।अगले दिन संत महिला के घर फिर आने वाले थे। इस वजह से महिला ने संत के सत्कार के लिए खीर बनाई। वह संत से सुख और आनंद का ज्ञान जानना चाहती थी। संत महिला के घर पहुंचे। उन्होंने भिक्षा के लिए महिला को आवाज लगाई। महिला खीर लेकर बाहर आई। संत ने खीर लेने के लिए अपना कमंडल आगे बढ़ा दिया।महिला कमंडल में खीर डालने वाली थी, तभी उसकी नजर कमंडल के अंदर गंदगी पर पड़ी। उसने बोला महाराज आपका कमंडल तो गंदा है, इसमें कचरा पड़ा हुआसंत ने कहा कि हां ये गंदा तो है,लेकिन आप खीर इसी में डाल दो। महिला ने कहा कि नहीं महाराज, ऐसे तो खीर खराब हो जाएगी। आप कमंडल दें, मैं इसे धोकर साफ कर देती हूं।संत ने पूछा कि मतलब जब कमंडल साफ होगा, तभी आप इसमें खीर देंगी? महिला ने जवाब दिया कि जी महाराज इसे साफ करने के बाद ही मैं इसमें खीर दूंगी।संत ने कहा कि ठीक इसी तरह जब तक हमारे मन में काम, क्रोध, लोभ, मोह, बुरे विचारों की गंदगी है,तब तक उसमें ज्ञान कैसे डाल सकते हैं?अगर ऐसे मन में उपदेश डालेंगे तो अपना असर नहीं दिखा पाएंगे। इसीलिए उपदेश सुनने से पहले हमें हमारे मन को शांत और पवित्र करना चाहिए। तभी हम ज्ञान की बातें ग्रहण कर सकते हैं। पवित्र मन वाले ही सच्चा सुख और आनंद प्राप्त कर पाते हैं।कथा की सीख ।इस कथा की सीख यह है कि अगर में मन शांत करना चाहते हैं तो हमें क्रोध और बुरी बातों से बचना होगा। जब तक मन में क्रोध और बुरी बातें चलती रहेंगी, तब तक उसमें प्रेम और शांति नहीं प्रवेश नहीं कर सकती है।

कमिश्नरेट पुलिस ने 18 सेवा केंद्रों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया 

11 प्रिंटर, चार एलईडी, तीन रंगीन प्रिंटर, एक स्कैनर, 19 डेस्कटॉप, तीन की-बोर्ड सहित तीन गिरफ्तार: सीपी 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 18  जनवरी

पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए रात के समय 18 सेवा केंद्रों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर मास्टरमाइंड सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रैस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 16 दिसंबर 2023 को लद्देवाली और ढिलवां स्थित सेवा केंद्रों में दो चोरियां हुई थीं। उन्होंने बताया कि चोरों ने इन सर्विस सेंटरों से कंप्यूटर मॉनिटर, प्रिंटर, एनवीआर मशीनें, बैटरी और अन्य समेत कई मूल्यवान चीजें चुरा लीं। श्री स्वपन शर्मा ने कहा कि पुलिस ने 16 दिसंबर 2023 को आईपीसी की धारा 457/380 के तहत रामा मंडी पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दो एफआईआर नंबर 343 और 344 दर्ज की थीं। पुलिस आयुक्त ने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस ने पेशेवर, तकनीकी और वैज्ञानिक विशेषज्ञता के माध्यम से मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि सुरागों के आधार पर पता चला है कि चोरी की वारदात को जालंधर के मोती नगर निवासी अमित मरवाहा पुत्र महिंदरपाल मरवाहा ने अंजाम दिया है। स्वपन शर्मा ने बताया कि मरवाहा चोरी का यह सामान ईश्वर दत्त पुत्र रमेश लाल निवासी मकान नंबर बी-1/339 आनंद नगर जालंधर, जो शहर में दुकान चलाता है, को बेचता था।पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जांच के बाद यह भी सामने आया है कि इंद्रेश मक्कड़ उर्फ ​​सोनू पुत्र राम कृष्ण मक्कड़ निवासी ए-65 सिल्वर रेजीडेंसी अपार्टमेंट, वडाला चौक, जालंधर ने इन दोनों की मदद की थी। उन्होंने कहा कि तीनों अपराधियों को कमिश्नरेट पुलिस ने पकड़ लिया है और जांच के दौरान पता चला कि इन तीनों ने जिले के 18 सेवा केंद्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। स्वपन शर्मा ने बताया कि इन चोरियों में गुरु अमरदास कॉलोनी (22 नवंबर 2023) स्थित सेवा केंद्र, अलावलपुर (30 नवंबर 2023), करतारपुर (8 दिसंबर 2023), ढिलवां और लद्देवाली (16 दिसंबर 2023), जमशेर खास, जंडियाला और नूरमहल (19 दिसंबर, 2023), बड़ा पिंड गोरायां (21 दिसंबर, 2023), शाहकोट, नकोदर और खुर्रमपुर (18 दिसंबर, 2023), भोगपुर (17 दिसंबर, 2023), परमिंदर अस्पताल के सामने (दिसंबर 2023), आदमपुर (दिसंबर) 30, 2023), वरियाणा (1 जनवरी, 2024), जंडू सिंघा और खुरला किंगरा शामिल हैं। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 प्रिंटर, चार एलईडी, तीन कलर प्रिंटर, एक स्कैनर, 19 डेस्कटॉप, तीन कीबोर्ड, एक पंप, एक टूल किट और अन्य सामान बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से और भी सामान बरामद करने के लिए पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। स्वपन शर्मा ने कहा कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के अन्य साथियों को भी जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जायेगा।

आआपा के सन्नी बाबा के सहयोग से अपोस्टल रमन हंस के प्रवचनों से यीशु विश्वासियों ने पाया आशीष

आआपा के सन्नी बाबा के सहयोग से अपोस्टल रमन हंस के प्रवचनों से यीशु विश्वासियों ने पाया आशीष

  • खुदाया शुक्र है तेरा….. जैसे कई प्रभु के मधुर गीतों से आनंदित हुए यीशु विश्वासी
  • जब तक हम अपने परमेश्वर के अधीन नहीं होते तब तक हमारे ऊपर शैतान की अधीनता रहती हैः अपोस्टल रमन हंस

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 18 जनवरी

जब तक हम अपने परमेश्वर के अधीन नहीं होते तब तक हमारे ऊपर शैतान की अधीनता रहती है और जैसे ही हम परमेश्वर के अधीन हो जाते हैं ठीक उसी पल हमारे जीवन से शैतान की अधीनता समाप्त हो जाती है। यह प्रवचन सेक्टर 45 स्थित निजी स्कूल सेंट सटीफन स्कूल के सभागार में हजारों यीशु विश्वासियों की मौजूदगी में अन्तर्राष्ट्रीय सुसमाचार प्रचारक अपोस्टल रमन हंस ने दिए।

प्रचारक अपोस्टल रमन हंस ने बाइबल के पवित्र वचनों का उल्लेख करते बताया कि अब्राहम ने अपने आप को परमेश्वर के अधीन रखा और परमेश्वर ने 90 वर्ष की उम्र में उसे बेटे का सुख दिया। इसी तरह मूसा परमेश्वर के अधीन रहा तभी परमेश्वर ने उसको ऐसी सामर्थ्य बक्शा कि उसकी लाठी की मार से लाल समुद्र दो भाग हो गया।

इस अवसर पर परमेश्वर के गीत सुप्रसिद्ध गोस्पेल सिंगर ब्रदर शम्मी हंस व उनकी पत्नी परिहंस सुना कर सभी यीशु विश्वासियों को आनंदित किया। उन्होंने परमेश्वर के गीतों के माध्यम से उनकी पावन महिमा का गुणगान कर सभी यीशु विश्वासियों को घंटों समां बांधा। उन्होंने प्रभु के गीतों में ’मैं खुश हुआ जदों, मैनु अंख लगी’, ’खुदाया शुक्र है तेरा’, ’मैं तो मसीह के लिए पागल’ जैसी कई गीत गाकर यीशु विश्वासियों को आनंदित किया।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सन्नी बाबा व चण्डीगढ़ यूथ के सहयोग से आयोजित किए इस कार्यक्रम में चण्डीगढ़ ही नहीं हरियाणा व पंजाब से आए पास्टरों ने भी प्रभु के अभिसिक्त दास अपोस्टल रमन हंस के मुख से प्रभु की सामर्थ द्वारा निकले प्रवचनों को सुना। विभिन्न चर्चों से आई कलिसियाओं के लोगों व प्रभु यीशु के हजारों विश्वासियों ने इस मसीह आयोजन में पहुंचकर प्रभु की आशीष पाया। कार्यक्रम के आयोजक सन्नी बाबा ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह हमारे चण्डीगढ़ वासियों के लिए निश्चय ही अभूतपूर्व बदलाव की घड़ी साबित होगी जब पहली बार चण्डीगढ़ की धरती पर प्रभु के चुने हुए दास के चरण पड़े हैं और उन्होंने प्रभु का सुसमाचार प्रचार आज यहां पर किया है और निश्चित है चण्डीगढ़ के लोग आशीसित हुए होंगे।

इस अवसर पर अपोस्टल रमन हंस ने अपने शुभ हाथों से पास्टर उमेश जोजफ, पास्टर अजय दास, पास्टर जोन, पास्टर प्रदीप, पास्टर प्रकाश मसीह, पास्टर मक्खन मसीह, पास्टर मनीष मैसी, पास्टर छिंदर पाल, पास्टर राजबीर को रमन हंस मिनिस्ट्री की ओर से प्रभु यीशु के नाम का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। हरियाणा पास्टर एसोसिएशन के प्रधान एवं ईसाई नेता प्रदीप मसीह भी इस अवसर पर अपनी उपस्थित को दर्ज करवाया।

कंवरपाल गुर्जर व घनश्याम दास ने नगर के मंदिरों में चलाया सफाई अभियान

पीएम मोदी के आह्वान पर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी शहर व विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने यमुना नगर के मंदिरों में चलाया सफाई अभियान

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 18  जनवरी

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने आज जगाधरी शहर के श्री गौरी शंकर मंदिर व श्री खेड़ा मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाते हुए सुबह की कड़कड़ाती ठंड में स्वयं अपने हाथों में झाड़ू लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर परिसर की साफ-सफाई की व उसके उपरांत दोनों जगह को पानी से धोकर साफ किया, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि पीएम मोदी के आह्वान को मानते हुए वह हर ग्राम को अयोध्या धाम व हर मन्दिर को श्री राम मन्दिर मंदिर मानते हुए सफाई कर रहे है, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जगाधरी स्थित श्री खेड़ा मंदिर व श्री गौरी शंकर मंदिर में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर 14-22 जनवरी तक तीर्थ स्थलों व मंदिरों में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई की गई है, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जनता से कहा कि आइए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के अनुरूप आज से 22 जनवरी तक अपने आसपास, गांव, शहर तथा मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाकर प्रभु श्री राम के आगमन की तैयारी करें, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि लगभग 500 वर्षों के कड़े संघर्ष , तपस्या के बदौलत आज हमें यह दिन देखने को मिल रहा है, इसके लिए हमारे देश के लाखों करोड़ों लोगों ने अमर बलिदान किया है, उन सभी अमर बलिदानियों को शत-शत नमन,यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने यमुनानगर के श्री सनातन धर्म मंदिर में पहुंचकर सफाई अभियान चलाया ,विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने श्री सनातन धर्म मंदिर में स्थित प्रत्येक मूर्ति के कक्ष की स्वयं अपने हाथों से सफाई की ,पूरे मंदिर परिसर में झाड़ू लगाया व भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ मंदिर परिसर को धोया, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि हर राम भक्त श्री राम मंदिर के निर्माण में अपना कुछ ना कुछ योगदान दे रहा है आज मंदिर परिसर की सफाई करके सभी लोग अपने-अपने स्तर पर अपना यथासंभव योगदान दे रहे है, प्रभु श्री राम हमारी आस्था का प्रतीक है, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी शुरू हो चुकी है, आगामी 22 जनवरी को भव्य तरीके से अयोध्या में श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी, आप सभी से अनुरोध है कि 22 जनवरी को अपने-अपने नजदीक के मंदिर में बड़ी स्क्रीन लगाकर वहां से लाइव प्रसारण को देखें और 22 जनवरी की रात को प्रत्येक परिवार कम से कम पांच दीपक आवश्यक जलाएं व इस दिन को दीपावली पर्व की तरह मनाए

इस अवसर पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड जिला प्रधान मनोज गुप्ता, मंडल महामंत्री प्रियंक शर्मा,जिला कोषाध्यक्ष मनोनीत पार्षद जगदीश विधार्थी,व्यापार प्रकोष्ठ जिला प्रधान पंकज मंगला, नरेन्द्र सिंह राणा,पीयूष गोगियान, राहुल गढ़ी बंजारा, मंडल अध्यक्ष विभोर पहुजा, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,भाजपा नेत्री संगीता सिंघल, कपिल मित्तल,ललित गुप्ता, नितिश दुआ, रोहित हरजाई आदि बहुत से भाजपा कार्यकर्ता साथ रहें।

राशिफल, 18 जनवरी 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 18 जनवरी 2024

aries
मेष/Aries

18 जनवरी 2024

अपने जीवन को चिर-स्थायी न मानें और जीवन के प्रति सजगता को अपनाएँ। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। कुछ लोग आपकी झुंझुलाहट की वजह बन सकते हैं, उन्हें नज़रअंदाज़ करें। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

18 जनवरी 2024

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। कार्यक्षेत्र में या करोबार में आपकी कोई लापरवाही आज आपको आर्थिक नुक्सान करा सकती है। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में न आने दें, अपने कनिष्ठ सहकर्मियों की बात पर ग़ौर फ़रमाएँ। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

18 जनवरी 2024

मिथुन/Gemini

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है जिससे आप परेशान होंगे। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। गर्लफ़्रेण्ड/बॉयफ़्रेण्ड से धोखा मिल सकता है। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। रिश्तेदारों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में परेशानी पैदा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

18 जनवरी 2024

जो समस्याएँ आपको परेशान कर रही हैं, उन्हें हल करने के लिए होशियारी, चतुरता और कूटनीति के दाव-पेंचों की ज़रूरत है। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। दिन को ख़ास बनाने के लिए स्नेह और उदारता के छोटे-छोटे तोहफ़े लोगों को दें। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

18 जनवरी 2024

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। आज आपको समझ आ सकता है कि धन को बिना सोच विचारे खर्च करना आपको कितना नुक्सान पहुंचा सकता है. आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। प्यार के नज़रिए से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा। किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आज आपको ऐसा अनुभव होगा कि आपके जीवनसाथी के द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है। जहां तक सम्भव हो इसे नजरअंदाज करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

18 जनवरी 2024

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। घर के जरुरी सामान पर धन खर्च करके आपको आर्थिक परेशानी तो आज जरुर होगी लेकिन इससे आप भविष्य की कई परेशानियों से बच जाएंगे। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ। आपको अपने काम में बहुत बड़ा फ़ैसला लेना पड़ सकता है। समय पर तेज़ क़दम उठाना आपको औरों से आगे ले जाएगा। आप अपने सहकर्मियों से कोई उपयोगी सलाह भी पा सकते हैं। इस राशि के लोगोंं को आज शराब सिगरेट से दूर रहने की जरुरत है क्योंकि इससे आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

18 जनवरी 2024

अपने आप पर एक सीमा के बाद दबाव न डालें और पर्याप्त आराम लें। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको पाकर ख़ुद को ख़ुशनसीब समझता है; इन पलों का भरपूर उपयोग करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

18 जनवरी 2024

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आपके जीवनसाथी के लबों की मुस्कान पल भर में आपका सारा दर्द ग़ायब करने की क़ाबिलियत रखती हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

18 जनवरी 2024

अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में। क्योंकि ऐसा न करने पर वहाँ का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। मुसीबत के वक़्त परिवार से आपको मदद और सलाह हासिल होगी। आप दूसरों के तजुर्बों से कुछ सबक़ सीख सकते हैं। यह आपके आत्मविश्वास की मज़बूती के लिए बहुत ज़रूरी है। प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है। यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है। साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। सुबह जीवनसाथी से आपको कुछ ऐसा मिल सकता है, जिससे आपका सारा दिन ख़ुशगवार गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

18 जनवरी 2024

बेकार के ख़यालों में अपनी ऊर्जा बर्बाद न करें, बल्कि इसे सही दिशा में लगाएँ। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। कोई पुराना परिचित आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। साझीदारी में किसी नई परियोजना को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। इससे सभी को मुनाफ़ा होगा। लेकिन साझीदार से हाथ मिलाने से पहले भली-भांति विचार कर लें। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

18 जनवरी 2024

शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। अपने जीवनसाथी के साथ आप आज एक शानदार शाम गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

18 जनवरी 2024

ख़ुश हो जाएँ क्योंकि अच्छा समय आने वाला है और आप स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। दिन की शुरुआत से अन्त तक आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ महसूस करेंगे। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327