ऑनफिनिटी टेक्नोलॉजीज ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन 2.0 का आयोजन किया

कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा में नवाचार की भविष्य की भूमिका को डिकोड करना और तय करना है

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 20 जनवरी :

चूंकि प्रौद्योगिकी शिक्षा के परिदृश्य को बदलने, पारंपरिक शिक्षण विधियों में क्रांति लाने और उन्नत सीखने के अनुभवों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, ऑनफिनिटी टेक्नोलॉजीज ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन 2.0 का आयोजन किया, जहां प्रसिद्ध विशेषज्ञों की एक बटालियन ने डिकोड किया और भविष्य की भूमिका तय की। नए नेशनल एजुकेशन पाॅलिसी 2020 के मद्देनजर शिक्षा में नवाचार की। यह कार्यक्रम चंडीगढ़ के होटल जेडब्ल्यू मैरियट में आयोजित किया गया था।

मनीष धाम, को-फाउंडर और एमडी, ऑनफिनिटी टेक्नोलॉजीज, जिनके पास ऑडियो विजुअल और एजुकेशन टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री क्षेत्र में 24 वर्षों का अनुभव है, ने कहा, “एंड टू एंड एआई इनोवेशन लैब प्रदर्शन पर थी। इसमें उच्च-प्रदर्शन वाले इंटरैक्टिव पैनल और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग उपकरण, सॉफ्टवेयर डवलपमेंट उपकरण, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) परियोजनाओं के साथ प्रयोग के लिए डेस्कटॉप कंप्यूटर, सेंसर किट, रोबोटिक्स और ऑटोमेशन के साथ प्रयोग के लिए रोबोट निर्माण किटय संवर्धित और आभासी वास्तविकता (एआर/वीआर) गियर और बहुत कुछ शामिल हैं।

धाम ने कहा, हमने अपना नवीनतम उत्पाद – एक ड्रोन ट्रेनिंग किट- ’अभ्यास’ भी लॉन्च किया है, जो एक एकीकृत सर्किट ड्रोन है, जो छात्रों को ड्रोन की असेंबली और रखरखाव सीखने के साथ-साथ उन्हें उड़ान का व्यावहारिक अनुभव भी देता है।

उल्लेखनीय है कि ऑनफिनिटी टेक्नोलॉजीज, जिसका मुख्यालय पंचकुला में है, ने अपने घरेलू उत्पादों के साथ ट्राइसिटी और उत्तरी क्षेत्र में डिजिटल स्कूल शिक्षा परिदृश्य में क्रांति ला दी है।

ओनफिनिटी टेक्नोलॉजीज के मैंनेजिंग डायरेक्टर, पारस शर्मा ने कहा, “एआई-एनेब्लड इनोवेशन लैब और ड्रोन प्रशिक्षण ट्रेनिंग सिस्टम्स जो हमने बनाई हैं, सीखने के लिए एक डायनेमिक दृष्टिकोण प्रदान करती हैं जो पारंपरिक कक्षा की सीमाओं से परे है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के एकीकरण के साथ, छात्र एआई अवधारणाओं की गहरी समझ को बढ़ावा देने के लिए व्यावहारिक प्रयोग, प्रोग्रामिंग और समस्या-समाधान में संलग्न हो सकते हैं जो पारंपरिक तरीकों के माध्यम से प्राप्त नहीं किया जा सकता है।

इस बीच, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन 2.0 ने शिक्षा में प्रौद्योगिकी के संपूर्ण एकीकरण को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सभी मुद्दों को कवर करने के लिए विभिन्न सत्रों की मेजबानी की। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के डिजिटल परिदृश्य को समझने से लेकर, डिजिटल शिक्षण प्लेटफार्मों को लागू करने, प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षकों को सशक्त बनाने से लेकर प्रौद्योगिकी के साथ छात्र-केंद्रित दृष्टिकोण तक, विचार-विमर्श गहन और समग्र था।

शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो के छात्रों ने ओलंपियाड परीक्षाओं में की  सफलता हासिल

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 20 जनवरी

शिवालिक पब्लिक स्कूल के लिए गौरव के क्षण में,दो असाधारण प्रतिभाशाली छात्रों ने ओलंपियाड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके संस्थान का नाम रोशन किया है। 10वीं कक्षा की मेहनती छात्रा नितिका और 12वीं कक्षा की मेधावी छात्रा अचिंत आर्ची कौर ने राष्ट्रीय मंच पर अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया।ओलंपियाड परीक्षाओं में नितिका और अचिंत आर्ची कौर की उल्लेखनीय सफलता ने न केवल उनके समर्पण को दर्शाया है,बल्कि शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला है।

प्रिंसिपल श्री निखिल गांधी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “ओलंपियाड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हमें नितिका और अचिंत आर्ची कौर पर बेहद गर्व है। यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और शिवालिक में प्रदान की गई समग्र शिक्षा का प्रमाण है। हम ऐसे माहौल को बढ़ावा देने में विश्वास करते हैं जो जिज्ञासा और सीखने के जुनून को प्रोत्साहित करता है।”

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री अश्वनी कुमार गर्ग, श्री अशोक गर्ग, सरदार जगमेल सिंह, श्री गौरव गर्ग एवं श्रीमती दीपी गर्ग  ने छात्रों को बधाई दी और अन्य छात्रों को भी उनकी तरह आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

राम लला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में लगाया लँगर

सेक्टर 32 हॉस्पिटल के सामने राहगीरों और प्रभु भक्तों के लिए लगाया लँगर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 20 जनवरी

अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा महा महोत्सव के शुभावसर के उपलक्ष्य में समजजेवी डॉक्टर बी एल अरोड़ा द्वारा सेक्टर 32 में जी एम सी एच के सामने विशाल लँगर का आयोजन किया। उन्होंने राहगीरों को लँगर प्रसाद वितरित करते हुए प्रभु श्री राम के नाम का सदैव जाप करते रहने का आह्वान किया। उन्होंने लोगों से कहा कि प्रभु राम के नाम सिमरन मात्र से ही रोग और कष्ट खत्म हो जाते हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की 22 जनवरी को अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर दीपावली मनाएं। अपने घर के आसपास स्थित मंदिर की साफ सफाई कर धर्म स्थल को पवित्र बनाएं।

उन्होंने बताया कि आगामी 26 जनवरी को भी उनकी तरफ से एक निशुल्क फ्री हैल्थ चेकअप कैम्प पगाय जा रहा है। 

लँगर सेवा में उनके पारिवारिक सदस्यों और संबंधियों ने योगदान दिया।

Rashifal

राशिफल, 20 जनवरी 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 20 जनवरी 2024

aries
मेष/Aries

20 जनवरी 2024

कॉफ़ी पीना छोड़ दें, ख़ास तौर पर दिल के मरीज़। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है। आपके घर का कोई सदस्य आज आपसे प्यार से जुड़ी कोई समस्या शेयर कर सकता है। आपको उन्हें उचित सलाह देनी चाहिए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

20 जनवरी 2024

मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा। घर से बाहर रहने वाले जातकों को आज अपने घर की बहुत याद सताएगी। अपने मन को हल्का करने के लिए आप घर वालों से कई देर तक बात कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

20 जनवरी 2024

मिथुन/Gemini

दबी हुई समस्याएँ फिर से उभरकर आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। यह वक़्त इस बात को समझने का है कि ग़ुस्सा छोटा-पागलपन है और यह आपको बारी नुक़सान की तरफ़ धकेल सकता है। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा। यह दिन दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शॉपिंग पर जाने का है। बस अपने ख़र्चों पर थोड़ी नज़र रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

20 जनवरी 2024

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है। संभव है कि आध्यात्मिकता की ओर तीव्र खिंचाव महसूस हो। साथ ही मुमकिन है कि किसी योग कैंप में जाना हो, किसी धर्मगुरू के प्रवचन सुनने का योग बने या फिर कोई आध्यात्मिक पुस्तक पढ़ें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

20 जनवरी 2024

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। रोमांस के लिए बढ़ाए गए क़दम असर नहीं दिखाएंगे। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी। परिवार जीवन का अभिन्न अंग होता है। आज अपने परिवार के साथ आप घूमने का आनंद ले सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

20 जनवरी 2024

प्यार, उम्मीद, सहानुभूति, आशावादिता और निष्ठा जैसी सकारात्मक भावनाओं को अपनाने के लिए ख़ुद को प्रोत्साहित करें। एक बार ये गुण आपके अंदर रच-बस जाएँ, तो हर हालात में वे ख़ुद ही सकारात्मक तरीक़े से उभर आएंगे। दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है। मीडिया फिल्ड से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

20 जनवरी 2024

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। आपको अपनी भावनाओं को नियन्त्रित करने में कठिनाई होगी, लेकिन आस-पास के लोगों से झगड़ा न करें नहीं तो आप अकेले रह जाएंगे। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी। छोटे भाई के साथ घूमने जा सकते हैं इससे आप दोनों के रिश्तों में प्रगाढ़ता आएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

20 जनवरी 2024

कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। अगर आप घर से बाहर रहकर जॉब या पढ़ाई करते हैं तो ऐसे लोगों से दूर रहना सीखें जो आपका धन और समय बर्बाद करते हैं। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ ख़ास योजना बनाई है। आप आराम करने में क़ामयाब नहीं हो पाएंगे, क्योंकि आपके कुछ तथाकथित दोस्त आपको आराम करने नहीं देंगे। हालाँकि हर सिक्के का एक अच्छा पहलू भी होता है – इस मौक़े का उपयोग आप दोस्ती की डोर मज़बूत करने में भी कर सकते हैं, इससे बाद में आपको फ़ायदा भी मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

20 जनवरी 2024

बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। जीवनसाथी आपको धूम्रपान की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रेरित करेगा। दूसरी बुरी आदतें छोड़ने के लिए भी बढ़िया समय है, क्योंकि जब लोहा गर्म हो तभी वार किया जाता है। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। आप खाली समय में अपने पसंदीदा काम करना पसंद करते हैं, आज भी आप ऐसा ही कुछ करने का सोचेंगे लेकिन किसी शख्स के घर में आने की वजह से आपका यह प्लान चौपट हो सकता है। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं। आज का दिन थोड़ा उबाऊ सकता है, इसलिए कोई रचनात्मक कार्य करके दिन को रोचक बना सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

20 जनवरी 2024

अपनी बीमारी के बारे में चर्चा करने से बचें। ख़राब तबियत से ध्यान हटाने के लिए कोई और दिलचस्प काम करें। क्योंकि इस बारे में आप जितनी ज़्यादा बातें करेंगे, उतनी ही ज़्यादा तकलीफ़ आपको होगी। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। जीवनसाथी ज़िंदगी में बदलाव लाने में मदद करेगा। ख़ुद को एक ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा इंसान बनाएँ, जो ज़िंदगी की राह अपनी मेहनत और काम से बनता है। साथ ही इस राह में आने वाले गड्ढों और दिक़्क़तों से दिल छोटा न करें। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं। अनुशासन सफलता की अहम सीढ़ी होती है। घर के सामान को व्यवस्थित ढंग से लगाने से जीवन में अनुशासन की शुरुआत कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

20 जनवरी 2024

कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं- लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है- आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं। जो लोग अब तक पैसेे को बेवजह खर्च कर रहे थे आज उन्हें समझ आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है क्योंकि आज अचानक आपको पैसे की जरुरत पड़ेगी और आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। जीवनसाथी से आपको अपने दिल की सारी बातें करने का भरपूर समय मिलेगा। टीवी पर फ़िल्म देखना और अपने नज़दीकी लोगों के साथ गप्पें मारना – इससे बेहतर और क्या हो सकता है? अगर आप थोड़ी कोशिश करें तो आपका दिन कुछ इसी तरह गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

20 जनवरी 2024

अपने ऊँचे आत्मविश्वास का आज सही इस्तेमाल करें। भागदौड़ भरे दिन के बावजूद आप फिर ऊर्जा और ताज़गी पाने में क़ामयाब रहेंगे। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए अच्छा है, साथ ही छुट्टियों के लिए योजना भी बन सकती है। आपको अपनी हार से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है, क्योंकि आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है। अगर आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैर-ज़रूरी काम करेंगे, तो आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा। आपके पिता आज आपके लिए कोई तोहफा ला सकते हैं।

Panchang

पंचांग, 20 जनवरी 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 20 जनवरी 2024

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः पौष, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः दशमी सांय काल 07.27 तक है, 

वारः शनिवार। 

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः कृतिका रात्रि काल 03.09 तक है, 

योगः शुभ रात्रि काल 11.06 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मकर, चन्द्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 07.18, सूर्यास्तः 05.46 बजे।

 श्रीमद्भागवत कथा में भक्ति रस का मिश्रण न हो तो कथा में आनंद की  प्राप्ति संभव न होगी : जया किशोरी 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली, 19 जनवरी

श्रीमद्भागवत कथा में भक्ति रस का मिश्रण न हो तो कथा में आनंद की  प्राप्ति संभव न होगी। इसलिए श्रीमद्भागवत कथा में भक्ति रस की प्रधानता है। यह प्रवचन विश्व प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर एवं आध्यात्मिक गुरु जया किशोरी ने मोहाली जिले के बनूड़ कस्बे में  बनूड़ – लांडरां रोड पर स्थित द लुटियंस में एमबीडी बिल्डर ग्रुप द्वारा आयोजित की जा रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहे। मुख्य यजमान सुरिंदर बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि कथावाचिका जया किशोरी ने आज की कथा में श्री हरि के सृष्टि में लिए सभी अवतारों का सजीव चित्रण किया और बताया कि श्रीहरि को यह अवतार क्यों और किस लिए लेने पड़े। उन्होंने श्री कृष्ण बाल लीला व श्री गोवर्धन पूजा की भी वर्णन व व्याख्या की। उन्होंने कहा कि तृप्ति चाहिए तो त्याग करना होगा। आज 80% लोग दुखों का कारण स्वयं ही हैं। हमें भक्ति में माहौल में रहना चाहिए और हर हमेशा लोगों के दुख में साथ देना चाहिए तभी हम मोक्ष पा सकते हैं। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान में आज भी सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा का श्रवण किया। आयोजक ग्रुप के बिज़नेस हेड सतविंदर पाल ने जानकारी देते बताया कि श्रीमद्भागवत कथा का समापन 21 जनवरी को होगा व सुबह 11 बजे से 2 बजे तक भोग डाला जायेगा। तदोपरांत अटूट भंडारा चलेगा। कथा सुनने के लिए चण्डीगढ़, पंचकूला, मोहाली, अंबाला, पटियाला तक से श्रद्धालुगण पहुंच रहे हैं।

हम इस पीढ़ी के भाग्यशाली लोग हैं जो भगवान श्री राम का मंदिर अपनी आँखों से बनते देख रहे हैं : लाजपत गोयल

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 19जनवरी

अयोध्या में श्रीरामलला के विराजमान कार्यक्रम के लिए गोनियाना में तैयारियां शुरू हो गई हैं। घर-घर निमंत्रण देने के लिए अयोध्या से अक्षत चावल वितरण के बाद मंदिरों की साफ-सफाई चल रही है। श्री राम नाम का जाप और सुंदर कांड का पाठ शुरू हो गया है। यह हमारा सौभाग्य है कि हम भगवान श्री राम लला का मंदिर अपनी आंखों से बनता देख रहे हैं। यह विचार श्री गीता भवन के महासचिव लाजपत राय गोयल ने व्यक्त किये, उन्होंने कहा कि यह दिन देखने के लिए लाखों राम भक्तों ने अपना बलिदान दिया है, इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि इस दिन को पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाए। 22 जनवरी को श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रत्येक राम भक्त को अपने निकटतम मंदिर में पहुँचना चाहिए, जो नहीं पहुँच सकते वे अपनी गली, मोहल्ले या अपने घर में बैठकर भजन कीर्तन करें, श्री राम जय राम जय जय राम विजय मंत्र का 108 बार सामूहिक पाठ, हनुमान चालीसा, सुंदर काण्ड आदि पाठ के धार्मिक आयोजन करके राममय वातावरण बनाने तथा सूर्यास्त के पश्चात अपने घरों में 5-5 दीपक जलाने और सुंदर रोशनी करने की अपील की।

इस दौरान श्री राम सेवा समिति के प्रवक्ता मनीष चौधरी ने बताया कि 22 जनवरी सोमवार को श्री राम लला के प्राकट्योत्सव पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक गोनियाना के सभी मंदिरों में एलईडी बड़ी स्क्रीन लगा कर अयोध्या से सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा तथा शाम को 5:00 बजे बैंड बाजे व आतिशबाजी के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिस दौरान  मंडीवासियों द्वारा चना, कुलचा, गुलगले, चावल व लड्डुओं के लंगर लगाए जाएंगे। ईच्छा पूर्ण हनुमान मंदिर में सुबह से शाम तक भंडारा की सेवा चलती रहेगी।

सभी प्रॉपर्टी सलाहकार 22 जनवरी को मनाएंगे , दिवाली, लगाएंगे लंगर व करेंगे अवकाश

  • ट्राइसिटी सहित जीरकपुर ,खरड़ व न्यू चंडीगढ़ के सभी प्रॉपर्टी सलाहकार 22 जनवरी को मनाएंगे , दिवाली, लगाएंगे लंगर व करेंगे अवकाश
  • 22 जनवरी को राम मंदिर की  प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एकजुट हुए 6 शहरों के प्रॉपर्टी सलाहकार, अपेक्स बॉडी बनी
  • ट्राई सिटी प्रॉपर्टी कंसलटेंट वेलफेयर फेडरेशन के नाम से काम करेगी संस्था
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 22 जनवरी को हर वर्ष राष्ट्रीय पूर्ण अवकाश की की अपील

चंडीगढ़ ,

नवनिर्मित ट्राई सिटी प्रॉपर्टी कंसलटेंट वेलफेयर फेडरेशन ने की चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस ; कहा कि पूरे विश्व में 500 वर्षों बाद राम लला  के अयोध्या के राम मंदिर की धूम मची है , इस सुनहरे पल को चंडीगढ़ व साथ लगते 5 शहरों खरड़, मोहाली,पंचकूल,डेराबस्सी,जीरकपुर ने एक साथ मिलकर हर्ष व उल्लास के साथ एकजुट होकर मनाने का फैसला लिया है। कमल गुप्ता ने कहा कि यह बहुत आनंद का एवं दिव्य क्षण है। अपेक्स बॉडी की तरफ से रामराज्य की प्रतिज्ञा एवं धर्मस्थलों की स्वच्छता अभियान चलेगा।

अपेक्स बॉडी की तैयारियां व घोषणाएं

  1. हम सभी सदस्य अपने अपने एरिया में मिलकर  बड़ी स्क्रीन पर करेंगे प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण
  2. हम सब अपने व्यवसाय से 22 को लेंगे अवकाश , व पूरे देश में व्यवसायिक संस्थानों में अवकाश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कर रहे हैं अपील 
  3. सभी 6 शहरों में 22 जनवरी को लगाएंगे लंगर 
  4. हमारे सभी प्रतिष्ठानों में होगी दीपमाला , सजेगी रंगोली
  5. केंद्र सरकार ने आधे दिन का अवकाश घोषित किया है , उसे पूरे दिन में बदला जाए ,  लोकल प्रशासन भी करें अवकाश
  6. सभी अपने अपने नजदीकी  धर्मस्थलों में करेंगे सफाई 
  7. ड्राई डे हो , मीट की दुकानें भी हों  बन्द

अपैक्स बॉडी के नवनियुक्त चेयरमैन कमल गुप्ता ने कहा कि शेयर वाइज रजिस्ट्री सहित जो भी अड़चन हमारे व्यवसाय में आ रहीं है अब उनका हम सब मिलकर मुकाबला करेंगे ,इसीलिए हमने अपैक्स बॉडी को रजिस्टर भी कराया है।

अपैक्स बॉडी के पदाधिकारी होंगे 

  1. सुरेंद्र सिंह
  2. कमल गुप्ता
  3. राजेश ढांढा
  4. ए के पवार 
  5. गुरमीत सिंह
  6. गुलशन अरोड़ा
  7. रंजीत सिंह
  8. विनोद जैन
  9. भूपिंदर सिंह
Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 19 January, 2024

मोबाइल स्नेचिंग की वारदात में 3 नाबालिक गिरफ्तार, भेजा सुधार गृह अम्बाला

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 19 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेक्टर 20 विरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में 09.01.2024 को सेक्टर 20 से मोबाइल स्नैचिंग वारदात को अन्जाम देनें वालें 3 नाबालिक आरोपी गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये नाबालिक आरोपोयियो से स्नैच किया हुआ मोबाइल बरामद करके नाबालिक आरोपियों को सुधार गृह अम्बाला भेजा गया ।

जानकारी के मुताबिक पीडित व्यक्ति नन्हे लाल वासी उनाव उतर प्रदेश  हाल उपरली कुंडी सेक्टर 20 मण्डी में कार्य करता है और दिनांक 08.01.2024 को वह रात के समय करीब 10.30 पर पैदल पैदल घर जा रहा था जब वह मार्किट सेक्टर 20 पंचकूला में पहुंचा तो रास्ते में पीछे से तीन लडके आए और तीनों लडको नें पीडित व्यक्ति के हाथ पर वार करके हाथ से मोबाइल स्नैच करक भाग गये ।  जिस बारे पीडित व्यक्ति नें थाना सेक्टर 20 में शिकायत दर्ज करवाई । जिसकी शिकायत पर भा.द.स. 379 बी के तहत थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए 18.01.2024 को मोबाइल स्नैचिग की वारदात को अन्जाम देनें वालें तीनो आरोपियो को गिरफ्तार करके स्नैच किया हुआ मोबाइल बरामद करके सुधार गृह अम्बाला भेजा गया ।

नकली सोना 8.60 लाख रुपये का लोनें लेकर धोखाधडी आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 19 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह मार्गदर्शन में इन्सपेक्टर आर्थिक अपराध शाखा कवलजीत सिंह के द्वारा नकली सोना देकर 8.48 लाख रुपये की धोखाधडी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विपिन बक्शी पुत्र सोमनाथ बक्शी वासी वसंत विहार कालौनी हिमाचल प्रेदश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक इन्सपेक्टर आर्थिक अपराध शाखा इन्चार्ज नें बताया कि 25.02.21 को उपरोक्त आरोपी नें बैंक में सोनें के बदले ऋण प्राप्त के लिए आवेदन किया था और उसनें सुरक्षा के रुप में 254.36 ग्राम सोनें की शुद्वता व वजन हेतु ज्वैर्लस के साथ सम्पर्क किया जिसनें अपनें प्रमाण दिया जिसके उपरांत बैक की तरफ से आरोपी को 8.60 लाख रुपये का स्वीकृत करके खातें में ट्रांसफर कर दिया जिसके उपरांत आरोपी को ऋण का भुगतान को मासिक किस्तो में भुगतान किया जाना था जिसके द्वारा मासिक किस्तो को अदा नही किया गया । जो बैंक द्वारा इस खाते को एनपीए घोषित कर दिया गया । उसके उपरांत जब बैंक नें रखे सोनें को नीलाम करनें हेतु नोटिस भेजा गया उसके बाद भी आरोपी भुगतान करनें के लिए नही आया बैंक नें रखे गिरवी सोने का पुनर्मूल्यांकन करवाया तो पता चला कि यह सोना तो नकली है जिसके उपरांत बैंक नें तुरन्त पुलिस को सूचित किया जिस पर उपरोक्त आरोपी सहित अन्य आरोपियो के खिलाफ 15.02.2022 को धारा 406,420,467,468,471,120-बी भा.द.स के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी छानबीन कार्रवाई आर्थिक अपराध शाखा के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में उपरोक्त सलिप्त आऱोपी को कल दिनांक 18.01.2024 को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया । 

हरिशंकर मिश्रा द्वारा 21 जनवरी को कारसेवक सम्मान समारोह का आयोजन

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता होंगे मुख्य अतिथि : सत्यपाल जैन, सतिंदर सिंह व विनीत जोशी को भी किया जाएगा सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 19 जनवरी

वर्ष 1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचे को ध्वस्त करने पूरे देश भर से कारसेवक वहाँ पहुंचे थे। इस घटनाक्रम का इतिहास में एक अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। अब जबकि 22 जनवरी को श्री अयोध्या धाम में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इसी सिलसिले में चण्डीगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता हरिशंकर मिश्रा, जो स्वयं भी कारसेवा करने गए थे, द्वारा 21 जनवरी को कार सेवक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। मलोया में आयोजित किये जाने वाले इस समारोह में वर्ष 1990 व 1992 में चण्डीगढ़, मोहाली व पंचकूला से श्री राम जन्मभूमि मंदिर की कार सेवा के लिए गए कार सेवकों को सम्मानित करने का आयोजन रखा गया है। इस उपलक्ष्य में उस दिन सर्वप्रथम दोपहर दो बजे सुंदरकांड का पाठ रखा गया है जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री हरीश शर्मा सुंदरकांड का पाठ करेंगे।

इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय कि ज्ञानचंद गुप्ता भी अयोध्या में कार सेवा के लिए गए थे। कारसेवक सम्मान समारोह के मुख्य आयोजक हरि शंकर मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए बहुत सारे लोग, जो चंडीगढ़ से बाहर दूसरे राज्यों में चले गए हैं, वह भी आ रहे हैं। सभी कार सेवकों को स्मृति के रूप में श्री राम मंदिर का मॉडल भी भेंट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वह इस सम्मान समारोह का आयोजन भगवान श्री राम की प्रेरणा से कर रहे हैं क्योंकि वह कारसेवक के रूप में अयोध्या जाने वालों में सम्मिलित थे और यह बड़ी ही प्रसन्नता का विषय है कि 500 सालों के बाद आज जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।

इस मौके पर सम्मानित किए जाने वालों में पूर्व सांसद सत्यपाल जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता सतिंदर  सिंह, स्वराज माजदा के पूर्व अधिकारी पी बी सुधाकरण, पंजाब भाजपा के मीडिया प्रमुख विनीत जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र पांडेय, गोविंद हरि, संदीप चुघ, अजय महाजन, ललित सेंगर, राम दरबार विश्वकर्मा मंदिर के प्रधान रामजीलाल सहित 100 से अधिक कारसेवकों को सम्मानित किया जाएगा।