रोशनलाल शर्मा को कष्ट निवारण समिति का सदस्य मनोनीत किया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 01  फरवरी

हरियाणा सरकार ने जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण कमेंटी यमुनानगर का गठन किया है। गौरतलब है कि हरियाणा रोडवेज के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं भाजपा कर्मचारी प्रकोष्ठ यमुनानगर के जिला संयोजक रोशन लाल शर्मा को भी कमेटी का सदस्य मनोनीत किया है। इस जिम्मेदारी के लिए रोशन लाल शर्मा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर,यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा का आभार जताया है।

रोशनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा संगठन की ओर से प्रदान की गई इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का वह निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।

शर्मा ने कहा कि कमेटी का उद्देश्य जनता की समस्याओं को सरकार के समक्ष प्रस्तुत करके उनका शीघ्रता से निवारण करवाना रहेगा। रोशन लाल शर्मा ने बताया कि उनका व्यक्तिगत प्रयास रहता है कि समाज के हर वर्ग को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो और किसी तरह की समस्या न आए। समिति के माध्यम से भविष्य में भी इसी प्रयास के तहत प्राथमिकता के आधार पर आमजन की शिकायतें प्रशासन व सरकार के समक्ष रखी जाएंगी ताकि आपसी सामंजस्य स्थापित करके समाधान भी जल्द हो सके।

राशिफल, 01 फरवरी 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 01 फरवरी 2024

aries
मेष/Aries

01 फरवरी

मानसिक तौर पर आप स्थिर महसूस नहीं करेंगे- इसलिए इस बात का ख़याल रखें कि दूसरों के सामने आप कैसे बर्ताव करते और बोलते हैं। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शाम के आयोजन में शिरकत करें। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। नई शुरू की परियोजनाएँ उम्मीद के मुताबिक़ परिणाम नहीं देंगी। यात्रा और शिक्षा से जुड़े काम आपकी जागरुकता में वृद्धि करेंगे। अलग-अलग नज़रिए के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

01 फरवरी

आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। अगर आप परिवार के सदस्यों के साथ समय नहीं बिताएंगे, तो आप घर पर समस्याओं की उम्मीद कर सकते हैं। आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। लगता है कि आपके विरष्ठ आज देवदूतों जैसा व्यवहार करने वाले हैं। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। कोई पुराना दोस्त अपने साथ आपके जीवनसाथी के पुराने यादगार क़िस्से लेकर आ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

01 फरवरी

मिथुन/Gemini

आज आप अपने किसी रिश्तेदारी के आमंत्रण में जाने के लिए तैयार होगे। हालांकि आपको आज और अन्य कामों को पूरा करने का दवाब बना होगा। जिससे आप कुछ परेशान से होगे। निजी संबंध को लेकर आप कुछ तनाव में होगे। जिससे आपके संवाद अवरूद्ध होगे। धन आज अधिक व्यय होगा। जिससे चिंता होगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

01 फरवरी

भीड़भाड़ भरे इलाक़ों में यात्रा करते समय रक्तचाप के रोगियों को अतिरिक्त सावधान रहने की आवश्यकता है। आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। जीवनसाथी के साथ यह दिन और दिनों की अपेक्षा बेहतर गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

01 फरवरी

स्वतः ही अपनी चिकित्सा करना घातक सिद्धा होगा। कोई भी औषधि लेने से पहले चिकित्सक की सलाह लें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढाएंगे। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। वैवाहिक जीवन में गर्मजोशी और गर्म खाने की बहुत एहमियत है; आप आज दोनों का ही लुत्फ़ उठा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

01 फरवरी

दोस्त से मिली ख़ास तारीफ़ ख़ुशी का ज़रिया बनेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने अपनी ज़िंदगी को पेड़ की तरह बना लिया है, जो ख़ुद तपती धूप में खड़ा होकर और उसे सहकर भी राहगीरों को छांव देता है। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

01 फरवरी

अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। आपको परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ बिताने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। आज आप अपना खाली समय अपनी माता की सेवा में बिताना चाहेंगे लेकिन ऐन मौके पर किसी काम के आ जाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। इससे आपको परेशानी होगी। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

01 फरवरी

रचनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

01 फरवरी

कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं- लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है- आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं। ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। जितना आपने सोचा है, आपके दोस्त उससे ज़्यादा मददगार साबित होंगे। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानीभरा हो सकता है। काम को मनोरंजन के साथ न मिलाएँ। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

01 फरवरी

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा। ग़लतफ़हमी या कोई ग़लत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठण्डा कर सकता है। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

01 फरवरी

नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत ज़्यादा ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती है। याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा आकर्षक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन उसका असर ख़राब ही होता है। आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। प्यार के नज़रिए से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा। आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमताएँ काफ़ी तारीफ़ दिलाएंगी। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

01 फरवरी

स्वतः ही अपनी चिकित्सा करना घातक सिद्धा होगा। कोई भी औषधि लेने से पहले चिकित्सक की सलाह लें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। अगर आप जीवनसाथी के अलावा किसी और को अपने ऊपर असर डालने का मौक़ा दे रहे हैं, तो जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 01 फरवरी 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 01 फरवरी 2024

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः माघ, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः षष्ठी दोपहर काल 02.04 तक है, 

वारः गुरूवार।

नोटः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः चित्रा रात्रि काल 03.49 तक है, 

योगः वैधृति दोपहरः काल 12.28 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मकर, चन्द्र राशिः कन्या, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.14, सूर्यास्तः 05.56 बजे।

झारखंड के DGP और मुख्य सचिव CM आवास पहुंचे, हेमंत सोरेन हो सकते हैं गिरफ्तार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रांची स्थित आवास के बाहर हलचल काफी बढ़ गई है। सीएम आवास की ओर आने-जाने वाले ट्रैफिक को दूसरी ओर डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं हेमंत सोरेन से पिछले 6 घंटों से पूछताछ चल रही है।जमीन घोटाला मामले में पिछले 6 घंटे से ईडी की टीम मुख्यमंत्री से पूछताछ कर रही है। झारखंड में बढ़ती सियासी हलचल के बीच राजभवन से विधायकों को मिलने का समय दिया गया है। थोड़ी देर में राज्यपाल से झामुमो के विधायक मुलाकात करेंगे।

  1. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ जारी
  2. हेमंत सोरेन कल अचानक से अंडरग्राउंड हो गए थे, जिसके बाद उनकी तलाशी शुरू हो गई थी

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 31 जनवरी :

कथित जमीन घोटाला मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम मुख्यमंत्री आवास पहुंच गई है। सीएम आवास पर विधायक भी मौजूद हैं. वहीं रांची में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। जगह-जगह फोर्स की तैनाती भी की गई है। ईडी के समन पर हेमंत सोरेन ने खुद ही ईडी के जवाब में आज दोपहर का समय दिया था। हाल ही में हेमंत सोरेन अचानक से गायब भी हो गए थे, जिसके बाद ईडी उनकी तलाश में जुट गई थी। हालांकि सोमवार की देर रात को हेमंत सोरेन फिर रांची पहुंच गए।

वहीं हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की अटकलों के साथ-साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम बनाए जाने की भी संभावना जताई जा रही है, जिसके लिए बैठकों का दौर जारी है। हेमंत सोरेन अब से कुछ देर में रांची स्थित ईडी के दफ्तर पहुंचेंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री सोरेन 30 जनवरी को 40 घंटे बाद दिल्ली से अचानक रांची पहुंचे। मुख्यमंत्री सोरेन ने दिल्ली से रांची तक सड़क मार्ग के जरिए 12 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा की। यहां उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सीनियर लीडर्स और विधायकों से मुलाकात की। इस बैठक में मुख्यमंत्री सोरेन की बीवी कल्पना सोरेन की भी मौजूदगी रही। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि हेमंत सोरेन की बीवी को सीएम की बागडोर सौंपी जाएगी। 

वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ED अधिकारियों पर SC/ST Act के तहत मुकदमा दर्ज करावाई है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है, “ED के अधिकारियों ने 30 जनवरी को दिल्ली में मौजूद दफ्तर छापेमारी की थी. इससे मुझे और मेरे पूरे समुदाय को परेशान करने और बदनाम करने की कोशिश की गई है।”

सीएम ने आगे कहा, “27 और 28 जनवरी को मैं दिल्ली के दौरे पर था. इस दौरान मैं  दिल्ली में मौजूद 5/1 शांति निकेतन, जिसे झारखंड राज्य के जरिए निवास और दफ्तर यूज के लिए लीज पर लिया गया है, मैं उसमें रुका था। मुझे पता चला कि इन अधिकारियों ने मेरे आधिकारिक दफ्तर पर तलाशी ली थी। ये छापेमारी मुझे सूचना दिए बिना की गई थी।”

पीईपी के तहत एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 31 जनवरी

प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन के नेतृत्व में राज्य कार्यालय पंजाब एवं यूटी चण्डीगढ़, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर -46 में पीपुल्स एजुकेशन प्रोग्राम (पीईपी) के तहत एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जगदीप सिंह खादी उद्योग के सहायक निदेशक ने कॉलेज द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता और वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। डॉ. जीसी सेठी, सुश्री ज्योति, डॉ. देश राज, गौरव जिंदल और लगभग 80 विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

कॉलेज के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के सहयोग से ललित कला विभाग ने “डिजाइन एनिमेशन और कंप्यूटर ग्राफिक्स” पर एक वार्ता का आयोजन किया। प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने स्पीकर का गर्मजोशी से स्वागत किया और आयोजकों के प्रयासों की सराहना की। इस वार्ता का उद्देश्य उपस्थित लोगों को डिजाइन एनीमेशन और कंप्यूटर ग्राफिक्स के महत्व के बारे में बताना था। डॉ. उमा नारंग, प्रमुख, कंप्यूटर अनुप्रयोग विभाग और डॉ. ओपी परमेश्वरन, प्रमुख, ललित कला विभाग ने कुशलतापूर्वक इस कार्यक्रम का समन्वय किया। कई छात्रों ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया और विषय के लिए अपना उत्साह दिखाया।

इससे पहले दिन में, वाडा क्लब ऑफ पीजीजीसी, सेक्टर 46, चंडीगढ़ ने “ड्रग एब्यूज इज ए शॉर्टकट टू नोवेयर” शीर्षक से एक वार्ता की मेजबानी की। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने मुख्य वक्ता सेक्टर-34 पुलिस स्टेशन के एसएचओ बलदेव कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया। डॉ. सुदर्शन ने छात्रों के बीच जागरूकता बढ़ाने में इस तरह की बातचीत के महत्व पर प्रकाश डाला। बलदेव कुमार ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग के हानिकारक परिणामों पर जोर दिया। वाडा क्लब के संयोजक रिपन ग्रोवर ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर डीन डॉ. राजेश कुमार और वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे।

उपमंडल प्रशासन द्वारा कम्प्यूटर, अध्यापिक प्रमोद कुमार धीर को किया गया सम्मानित

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 31 जनवरी

खेल स्टेडियम जैतो में तहसील स्तरीय 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जैतो के कंप्यूटर शिक्षक प्रमोद कुमार धीर को मंच प्रबंधन, खेल, आर्टिकल लेखक और सामाज के विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। प्रमोद कुमार धीर सरकारी हाई स्कूल ढैपई (फरीदकोट) में कंप्यूटर शिक्षक के रूप में और सरकारी हाई स्कूल रोमाना अलबेल सिंह (फरीदकोट) में डेपुटेशन पर उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे हैं। उनके छात्रों ने पिछले साल जिला स्तरीय कंप्यूटर क्विज़ और टाइपिंग प्रतियोगिता में स्थान हासिल किया है। प्रमोद धीर द्वारा लिखे गए विभिन्न शैक्षिक लेख भी अक्सर लोकप्रिय समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते हैं। पिछले साल उन्हाेंने स्कूल का शानदार मैगजीन तैयार करवा कर जिला शिक्षा अधिकारी फरीदकोट से विमोचन करवाया गया था। ढैपई स्कूल की कंप्यूटर लैब को स्मार्ट कंप्यूटर लैब बनाया गया था, उनके द्वारा पढ़ाए गए छात्र हर साल पहले दर्जे में उत्तीर्ण होते थे।

वे पैरा स्पोर्टस में भी राज्य के खिलाड़ियों को खेलने के लिए प्रेरित करते रहते हैं तथा पिछले छह वर्षों से पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन और बोसिया फेडरेशन ऑफ इंडिया में उत्कृष्ट सेवा कर रहे हैं। दिसंबर 2023 में दिल्ली में आयोजित खेलो इंडिया पैरा गेम्स में उन्होंने पंजाब पैरा स्पोर्ट्स टीम के मैनेजर की भूमिका निभाई। इसके अलावा वे कई समाज सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर रक्तदान शिविर, सफाई अभियान, पौधारोपण अभियान में भी बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे हैं। प्रमोद कुमार धीर की उपरोक्त सेवाओं को देखते हुए एसडीएम जैतो मिस तुषिता गुलाटी जी, अतिरिक्त सिविल जज सीनियर ज्यूडिशियल कोर्ट जैतो हरप्रीत सिंह जी, डीएसपी जैतो सुखदीप सिंह, तहसीलदार जैतो सिकंदर सिंह सिद्धू, चेयरमैन मार्केट कमेटी जैतो लछमण भगतुआणा, एस.एच.ओ. जैतो गुरमेहर सिंह, कार्यसाधक अधिकारी जैतो नरिंदर कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस सम्मान के लिए प्रमोद कुमार धीर को मुख्य अध्यापका सरकारी हाई स्कूल रोमाना अलबेल सिंह मैडम चित्रा कुमारी, मुख्य अध्यापका सरकारी हाई स्कूल ढैपई (फरिदकोट ) मैडम अमनदीप कौर, प्रिंसिपल मोहिंदरपाल सिंह, प्रिंसिपल जसपाल कौर, समूह स्टाफ ढैपई और रोमाना अलबेल सिंह स्कूल, जसप्रीत सिंह धालीवाल अध्यक्ष बोशिया इंडिया और पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अधिकारी, शमिंदर सिंह ढिल्लों महासचिव बोशिया इंडिया और सभी सदस्यों ने बधाई दी। अध्यापक प्रमोद कुमार धीर ने ईश्वर का धन्यवाद करते हुए एसडीएम जैतो मिस तुषिता गुलाटी जी एवं सभी सम्माननीय महानुभावों का धन्यवाद किया। उन्होंने विश्वास जताया कि वह भविष्य में भी अपनी सेवाएं जारी रखेंगे।कंप्यूटर शिक्षक प्रमोद कुमार धीर जैतो को एसडीएम जैतो मिस तुषिता गुलाटी जी, अतिरिक्त सिविल जज सीनियर ज्यूडिशियल कोर्ट जैतो हरप्रीत सिंह जी और अन्य गणमान्य व्यक्ति सम्मानित करते हुए।

अयोध्या धाम के किए दर्शन , 8.5 करोड़ लोग काशी व 5 करोड़ लोग कर चुके हैं महाकाल के दर्शन

प्राण प्रतिष्ठा के बाद 5 दिन में 13 लाख श्रद्धालुओं ने अयोध्या धाम के किए दर्शन , 8.5 करोड़ लोग काशी व 5 करोड़ लोग कर चुके हैं महाकाल के दर्शन

मन्नू शर्मा पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 31 जनवरी

पर्यटन मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में देश भर के पर्यटन क्षेत्रों, तीर्थ स्थलों और ऐतिहासिक स्थलों की उपलब्धियों और उनके विकास के लिए पिछले 10 वर्षों के दौरान सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहलों पर प्रकाश डाला।अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा, ”पर्यटन युवाओं को रोजगार देने वाला एक बड़ा क्षेत्र है। पिछले 10 वर्षों में मेरी सरकार ने पर्यटन के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है। भारत में घरेलू पर्यटकों की संख्या के साथ-साथ भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है।” राष्ट्रपति ने कहा, ”पर्यटन क्षेत्र में वृद्धि का कारण भारत की क्षमता या उपलब्धियों से कमाई गई इज्‍जत है। आज दुनिया भारत को खोजना और उसके बारे में जानना चाहती है। इसके अलावा बेहतरीन कनेक्टिविटी से पर्यटन का दायरा भी बढ़ा है। विभिन्न स्थानों पर हवाई अड्डों का निर्माण भी उपयोगी साबित हुआ है। अब, पूर्वोत्‍तर में रिकॉर्ड पर्यटकों का आगमन हो रहा है।अब अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप द्वीप समूह को लेकर रोमांच बढ़ा है।”

“सरकार ने देश भर में तीर्थ स्थलों और ऐतिहासिक स्थलों के विकास पर जोर दिया है। इससे अब भारत में तीर्थयात्रा करना आसान हो गया है।वहीं,भारत में धरोहर टूरिज्म के प्रति दुनिया की दिलचस्पी बढ़ रही है। पिछले एक साल में 8.5 करोड़ लोग काशी आ चुके हैं। 5 करोड़ से ज्यादा लोग महाकाल के दर्शन कर चुके हैं। 19 लाख से अधिक लोग केदारधाम के दर्शन कर चुके हैं। प्राण प्रतिष्ठा के बाद 5 दिन में ही 13 लाख श्रद्धालु अयोध्या धाम के दर्शन कर चुके हैं। राष्ट्रपति ने कहा,भारत के पूर्व-पश्चिम-उत्तर-दक्षिण, हर हिस्से में तीर्थ स्थलों पर सुविधाओं का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है।राष्ट्रपति ने कहा, “सरकार भारत को बैठकों और प्रदर्शनियों से संबंधित क्षेत्रों के लिए एक प्रमुख गंतव्य बनाना चाहती है। इसके लिए भारत मंडपम, यशोभूमि जैसी सुविधाएं बनाई गई हैं। निकट भविष्य में पर्यटन रोजगार का एक बड़ा जरिया बनेगा।”

57 वां वार्षिक निरंकारी समागम का आनंदित रूप में सफलतापूर्वक समापन

दिव्य गुणों से युक्त होकर सच्चे मनुष्य बनें : सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 31 जनवरी

“प्रीत, नम्रता, मिठास जैसे दिव्य गुणों को अपनाकर मन-वचन-कर्म से हम सच्चे इन्सान बनें।” यह पावन प्रवचन निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने नागपुर में आयोजित तीन दिवसीय निरंकारी संत समागम के समापन सत्र में उपस्थित साध संगत को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। यह दिव्य संत समागम अपनी अनुपम छठा बिखरते हुए हर्षोल्लासपूर्वक वातावरण में सम्पन्न हुआ।

सतगुरु माता जी ने समर्पण की सच्ची भावना का ज़िक्र करते हुए समझाया कि जब हम अपनी मैं, अहंकार को तजकर पूर्ण समर्पित भाव से इस परमात्मा से इकमिक होते हैं तब हमारे अंतर्मन को सही अर्थो में शांति एवं आलौकिक आनंद की अनुभूति प्राप्त होती है। यह परम् आनंद हमारे व्यवहार में भी दृश्यमान होने लगता है। फिर समूचे संसार का हर प्राणी हमें अपना लगने लगता है और हमारा जीवन मानवीयता के दिव्य गुणों से महक उठता है।

अंत में सतगुरु माता जी ने यही फरमाया कि हम जितना अधिक इस निरंकार से जुड़ते चले जायेंगे उतना ही हमारे अंतर्मन का वास्तविक मनुष्य प्रकट होता चला जायेगा। इसी मानवता को हमें जीवित रखना है। ब्रह्मज्ञान द्वारा हर पल में इस परमात्मा का अहसास करते हुए भक्ति भरा जीवन जीना है।समागम के तृतीय दिन का मुख्य आकर्षण एक बहुभाषीय कवि दरबार रहा जिसमें ‘सुकूनः अंतर्मन का’ विषय पर मराठी, हिन्दी, कोंकणी, पंजाबी, भोजपुरी, अंग्रेजी एवं उर्दू भाषाओं में 22 कवियों ने अपनी कवितायें प्रस्तुत करी। जिसका आनंद सभी श्रोताओं द्वारा प्राप्त किया गया और सभी ने प्रशंसा करी।समागम के अंतिम सत्र में संत निरंकारी मंडल के मेंबर इंचार्ज (प्रचार प्रसार) श्री मोहन छाबड़ा ने सतगुरु माता जी एवं निरंकारी राजपिता जी का नागपुर की नगरी में संत समागम की सौगात प्रदान करने के लिए हृदय से आभार प्रकट किया और साथ ही महाराष्ट्र के आगामी 58वें संत समागम की जानकारी देते हुए बताया कि अगला निरंकारी संत समागम पूणे शहर की धरा पर आयोजित होगा।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 31 January, 2024

अनसुलझी वारदातों को लेकर ग्राम प्रहरियो को किया सर्तक : डीसीपी लॉ एंड आर्डर

  • ग्राम प्रहरी अपने निर्धारित इलाके में अपराध और अपराधियों पर नज़र रखेगा और प्राथमिकता के साथ अपराध को रोकने का काम करेगा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 31 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कबिराज के नेतृत्व में पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था मुकेश मलहोत्रा नें अपराधो नियंत्रण को लेकर हेतु सभागार कार्यालय पुलिस आयुक्त पंचकूला में सभी ग्राम प्रहरियों के साथ मीटिंग का आयोजन ।

पुलिस उपायुक्त नें मीटींग के दौरान सभी ग्राम प्रहरियो को निर्देश देते हुए बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पुलिस महानिदेशक श्री शत्रूजीत कपूर के निर्देशानुसार ग्राम प्रहरी नियुक्त किए हुए है जो ग्राम प्रहरी अपनें अपनें क्षेत्र में मौजूद रहकर हर प्रकार की गतिविधि बारे जानकारी रखेंगें और जैसे जुआ खेलना, अवैध शराब व नशे तस्करी, अवैध हथियार, अन्य असामाजिक गतिविधियों पर निगरानी रखेंगें क्योकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण में ग्राम प्रहरियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है और वह गाँव व शहरी क्षेत्र में वह रक्षक के रुप मे तैनात होकर हर प्रकार की छोटी-बड़ी सूचना देकर कानून व्यवस्था सामान्य बनाए रखने में मदद करते हैं ।

  • नशा मुक्त को लेकर दिए निर्देश

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि नशा मुक्त को लेकर हर ग्राम प्रहरी निर्देश देते हुए बताया कि समाज को नशा मुक्त बनानें के लिए समाज के सहयोग की आवश्यकता है और हर ग्राम प्रहरी अपनें अपनें इलाका क्षेत्र के लोगो के साथ तालमेल बनाकर अवैध शराब, नशा बेचनें तथा नशा करनें वालों की सूची तैयार करके उच्च अधिकारियों के सज्ञान में रखेंगें ताकि इस प्रकार की व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करके समाज का नशा मुक्त बनाया जा सके । पुलिस उपायुक्त नें बताया कि थाना स्तर पर थाना प्रभारी युवा पीढी को नशे से बचानें के लिए नशे के पीछे ना जाकर खेलो के प्रेरित कर रहे है ।

  • अनसुलझी अपराधिक वारदातों को लेकर ग्राम प्रहरियो को किया सचेत 

लिस उपायुक्त नें मीटींग के दौरान सभी ग्राम प्रहरियों को पिछले सप्ताह हुई अपराधिक अनसुलझी वारदातों को लेकर ग्राम प्रहरी प्रणाली के तहत कार्य करके वारदातो को जल्द से जल्द वारदातों को सुलझानें हेतु निर्देश दिए और आगे अपनें अपनें अधीन क्षेत्र में लगातार मौजूद होकर निगरानी रखें । ताकि आगे किसी प्रकार की वारदात ना हो ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि हमारी अपराध विशेष शाखाएं क्राईम ब्रांच सेक्टर 19, क्राईम ब्रांच सेक्टर 26, डिटेक्टिव स्टाफ वारदातों में लगातार प्रयास कर रही है जो जल्दी ही वारदातो का खुलासा किया जायेगा परन्तु इसके साथ इन शाखाओं के लिए इन वारदातों के सबंध में अन्य जानकारी हेतु ग्राम प्रहरियो के साथ मीटिंग करके निर्देश दिए ताकि ग्राम प्रहरियो के सहयोग से वारदातों का अन्जाम देनें वालें आरोपियो को जल्द गिरफ्तार किया जा सके ।

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि आमजन के लिए पुलिस नें नशा मुक्त को लेकर एक व्टसअप नम्बर 708-708-1100 जारी किया हुआ है जिस पर कोई भी आमजन व्यक्ति नशे सबंधी किसी भी प्रकारी की सूचना इस नम्बर पर व्टसअप के माध्यम से भेज सकता है सूचना देनें वालें व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जायेगा और सटिक जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा उचित इनाम भी दिया जायेगा । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशा मुक्त व अन्य अपराधिक गतिविधि पर नियंत्रण पानें के लिए समाज के सहयोग की आवश्यकता होती है अगर किसी भी प्रकार कोई सूचना व जानकारी हो तो इस बारे पुलिस को सूचित करें ।

मीटींग के दौरान एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज, इन्सपेक्टर डिटेक्टिव स्टाफ निर्मल सिंह, इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला, इन्सपेक्टर गुरमेल सिंह क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला, सभी ग्राम प्रहरी मौजूद रहें ।

  BioNEST-Panjab University organised the “National Start-up Day: Start Something New”

Demokratic Front, Chandigarh – 31 January :

  BioNEST-Panjab University organised the “National Start-up Day: Start Something New”

BioNEST Panjab University has always been driven by the vision of turning ideas into reality. As a part of the Make-in India and Atma Nirbhar Bharatcampaigns, Prof. Rohit Sharma, Project Leader, BioNEST, Panjab University, Chandigarh is dedicated to promoting a start-up culture in India. BioNEST celebrated National Start-up Day with the inspiring vision of Starting Something New. The session was graced by the presence of Mr. Vineet Khurana, a startup builder, Vice President of Chandigarh Angels Network and social capitalist with over 14 years of industry experience in building and scaling startups from the ground up.

He shared his journey with the teachers, students, innovators, and future entrepreneurs, how he started in his early days with a simple engineering degree and how he found himself more inclined towards building a start-up and enterprise. He said that he has been contributing towards the start-up ecosystem from 2010 and has always helped start-ups and entrepreneurs in overcoming their value of death from their initial days. He encouraged the innovators to keep moving forward with their ideas to believe in them even if someone says its not possible because not everyone is going to understand their idea. He shared stories of his start-ups who have become large successful enterprises. He provided a major tip for pitching your idea in front of investors that’s being confident in your speech. It’s the confidence of innovator that attracts investors to invest in their idea.

The event was also honored by the presence of Prof. Navdeep Goyal, Dean Faculty of Sciences and Prof. Kewal Krishan, Dean, International Students of Panjab University, Chandigarh. They both inspired the audience and shared their views on how in previous times start-ups were looked down and how there were limited families who would support them. They both concluded that now the times have changed and every laboratory is doing innovations and pushing their innovators towards entrepreneurship and economy elevation.

BioNEST had small Innovator ki Kahani segment where Dr. Sudhir P. Singh, Scientist D, CIAB, Mohali shared his journey how he created alternative for diabetic and obese patients with his first student who has now joined ICT, Mumbai as Scientist C. He was joyed to share that they have transferred their technology to industry. They also shared the collaboration of NABI and CIAB where they will be setting up scale up bio manufacturing unit.He was also felicitated with the Technology Transfer award at the event.

There were some pitches done by the innovators at the event where pitchers talked about their MAD ideas and the dignitaries on the dice bombarded them with their valuable insights related to scientific upgradation of their idea, having a proper market research about an idea, having to address a good problem statement and being open about the idea and criticism.

BioNEST gave awards to its innovators who have contributed significantly in the journey of BioNEST from last 5 years. Among them were some established industries like M/s Biobridge Healthcare Solutions Pvt. Ltd., Pune and M/s Bioage equipments and services, Mohali who were awarded for their innovation and being an invaluable incubatee at BioNEST, Panjab University, Chandigarh. Start-ups such as This Life Matters Pvt. Ltd. and Jaggercane superfoods Pvt. Ltd. were also felicitated with the commercialization award. Mrs. Shivanshi Vashist was felicitated with IP award for filing 7 patents in just five years. The last award i.e., The All-Rounder award was presented to Ms. Shallu Goyal for her consistent efforts for being an active researcher, innovator, an achiever in scientific, Intellectual property and administrative fields.

The event concluded with the remarks of Prof. Rohit Sharma how he has guided, mentored, hand held the innovators for achieving their goals and how BioNEST has played a massive role in creating an entrepreneurial system at northern region of India. The event was conducted to bridge a gap between a Venture capitalist and innovators that have a decent product for scale up and that wants to increase their market size.