गांव चलो अभियान के साथ भाजपा कार्यकर्ता करेंगे लाभार्थियों से सीधा सम्पर्क : घनश्याम दास अरोड़ा 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 09  फरवरी

गांव चलो अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के बुड़िया मंडल, वर्कशॉप मंडल, यमुनानगर मंडल के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मेंं यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की साथ में भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा रहे, यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के तीनो भाजपा मंडलों की बैठक में विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने भाजपा के पदाधिकारियों को केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं नीतियों जन-जन तक पहुंचाने संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए। गांव चलो अभियान में उन्होंने भारत माता, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी व पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। गांव चलो कार्यक्रम में विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने भाजपा पदाधिकारियों को बताया कि भाजपा द्वारा 9 व 10 फरवरी 2024 को गांव चलो अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में हमें केन्द्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। हमें अपनी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करते हुए लोगों को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा देशहित में किए गए व किए जा रहे उन सभी कार्यों की भी विस्तार से जानकारी देनी हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार ने जनहित की अनेकों योजनाएं चलाई है, जिनका सीधा-सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच के चलते विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम हर गांव-गांव में आयोजित किए गए और लोगों को सरकार की नीतियों एवं योजनाओं की जानकारी देकर उनका मौके पर ही लाभ दिया गया। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ईमानदारी व कार्यशैली के कारण हमारा प्रदेश विकास के नए आयाम छू रहा है। लोगों के हित में नए-नए विकास कार्य करवाए जा रहें हैं, प्रदेश से भ्रष्टाचार का खात्मा हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पदाधिकारी बूथ स्तर पर जाकर लोगों को केन्द्र व प्रदेश की नीतियों की जानकारी दें और यह सुनिश्चित भी करें कि कोई भी व्यक्ति इन योजनाओं से वंचित न रहें।   गांव चलो अभियान के तहत भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा  ने नमो एप और सरल एप के बारे सभी को विस्तृत जानकारी दी। गांव चलो अभियान के तहत भाजपा का कार्यकर्ता एक प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में दूसरे गांव में जाकर 24 घंटे प्रवास करेगा, बल्कि अपने प्रवास के दौरान वह गांव की बूथ कमेटी व पन्ना प्रमुखों से सम्पर्क करेगा बल्कि गांव के शहीद के परिवार, आंगनवाडी एवं आशा वर्कर्स, स्वयं सहायता समूह से भी बात करेगा। उन्होंने कहा कि प्रवासी कार्यकर्ता लोगों से पूरी नम्रता एवं शिष्ठाचार से मिलकर अपनी बात रखें। उन्होंने कहा कि विश्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वजह से देश का मान-सम्मान बढ़ा है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशहित में  ऐतिहासिक निणर्य लिए है। विश्व के दूसरे देश भी हमारे देश की नीतियों एवं योजनाओं से प्रभावित होकर उन्हें अपना रहें हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि सभी पदाधिकारी भाजपा के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों से भलीभांति परिचित है। इसलिए गांव चलो अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करें।   इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा तीनों मंडलों के मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, शक्ति केन्द्र प्रमुख, महिला मोर्चा के पदाधिकारी, गांव चलो अभियान के संयोजक, सभी विस्तारक, आई टी सेल के पधाधिकारी, नमो एप और सरल एप के संयोजक, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग और भाजपा के वरिष्ठ नेतागण और कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

राजकीय उच्च विद्यालय टोडा के छात्र -छात्राओं ने राजकीय महाविद्‌यालय, रायपुर रानी में फील्ड विजिट’ किया

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 09 फरवरी

राजकीय वि‌द्यालय टोडा द्वारा एन. एस. क्यू. एफ कार्यक्रम के. अन्तर्गत कक्षा १वीं से 12वीं के आई टी के छात्र । छात्राओं का एक दल  विशाल अग्रवाल अध्यापक के नेतृत्व में राजकीय महाविद्‌यालय, रायपुर रानी, पंचकूला में फील्ड विजिट’ पर गया।

महाविद्‌यालय पहुंचने पर प्राचार्य श्री नरेन्द्र अंचल ने विद्‌यार्थियों का स्वागत किया तथा उन्हें सम्बोधित करते हुए महावि‌द्यालय तमा उसमें पढ़ाए जाने वाले विषयों को विस्तृत जानकारी दी हाया उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

फील्ड विजिट’ के दौरान महाविद्‌यालय के अन्य सदस्य डॉ. रोहित कुमार (HOD. Com. Sc.), डॉ० पारुल शर्मा (Assn. Prot), डॉ. पूजा बिश्नोई, (वाइस प्रिंसिपल) आदि भी मौजूद रहे। इस फील्ड विजिट’ के दौरान विद्‌यार्थियों ने महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की तथा खूब आनन्द लिया

सरस्वती स्कूल में छात्रों की विदायगी समारोह

सरस्वती स्कूल में छात्रों की विदायगी समारोह के दौरान ‘मिस’ गॉर्जियस रुहानी और ‘मिस्टर हैंडसम’ रामजोत सिंह को चुना 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 09 फरवरी

स्थानीय सरस्वती सीनियर सैकेंडरी स्कूल इकाई जैतो में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।

स्कूल की प्रिंसिपल मैडम कुसम कालडा और समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों पर फूलों की वर्षा की। स्कूल आगमन पर स्कूल प्रबंधन समिति के संरक्षक श्री पवन कुमार गोयल,अध्यक्ष श्री मदन लाल,उपाध्यक्ष श्री राकेश रोमाणा, मैनेजर सुखविंदर गर्ग और सचिव श्री दिनेश गोयल ने छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें कड़ी मेहनत करने,अपने माता-पिता और शिक्षकों का सम्मान करने की शिक्षा दी और उन्हें दृढ़ संकल्प के साथ अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

स्कूल ने छात्रों को उपहार और विभिन्न चश्मे भी दिए।  ‘मिस’ गॉर्जियस रुहानी (+2 नॉन-मेडिकल) ) एवं मिस्टर हैंडसम रामजोत सिंह (+2 कॉमर्स) को चुना गया।

इस अवसर पर प्रबंधन समिति के परिवारिक सदस्य श्रीमती नीरा गोयल,शमां गोयल,सपना रोमाना, सिमिता रोमाना,चारू गोयल,नेहा वर्मा,सरस्वती जीनियस स्कूल के प्रिंसिपल अंजू डोगरा, सरस्वती प्लेवे प्रिंसिपल विनीता मित्तल और  प्रबंधक अशोक अरोड़ा भी मौजूद रहे।

विश्वास फाउंडेशन ने टीबी से ग्रस्त मरीज़ो के लिए डोनेट की प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 09 फरवरी

विश्वास फाउंडेशन द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से 25 टीबी से ग्रस्त मरीजों के लिए प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट दी गई। यह पोषक डाइट की पैकड किटें सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में टीबी के स्टाफ ललिता गुर्जर, वीरेंद्र भारद्वाज, जसबीर सिंह, नीरज कुमार ने मिलकर रीसीव की।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा ने बताया कि संस्था द्वारा जून  2022 से मरीजों को डाइट देनी शुरू की गई थी और यह प्रक्रिया आगे भी इसी तरह जारी रहेगी। संस्था ने  टीबी के मरीजों को अतिरिक्त पोषण, सोशल, मोरल सपोर्ट व टीबी मुक्त भारत के लिए कम्युनिटी सपोर्ट देने का काम किया है। सरकार का मकसद है कि टीबी को साल 2025 तक खत्म करना है, ऐसे सराहनीय कदम में विश्वास फाउंडेशन भी सरकार के इस फैसले के साथ है।

Healthcare Seminar on ” Workplace Ethics in Healthcare Industry: Recent Issues and Trends” at UIAMS, PU

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Panchkula – 09 February :

University Institute of Applied Management Sciences, Panjab University was proud to host a transformative Healthcare Seminar focused on “Workplace Ethics in Healthcare Industry: Recent Issues and Trends”. The National Seminar was a dynamic platform for healthcare professionals, students, researchers, and industry experts to engage in discussions, share insights, and explore the latest issues and trends as experienced in healthcare industry. Prof. Amit Chauhan, DSW, Panjab University was the chief guest of the event. He motivated the students to be ethical in whichever domain they work and also adopt ethical practices in campus where they are studying. 110 students and research scholars attended the seminar. Dr. Monika Aggarwal, Director, UIAMS welcomed the guest and highlighted that ethics are important w.r.t. peers, customers and one’s performance at workplace and in society.

Renowned healthcare professionals and researchers lead thought-provoking discussions on various topics. Dr. Krishan Kumar, Associate Professor of Clinical Psychology, PGI, Chandigarh shed light on Workplace Ethics in healthcare industry and challenges faced. Dr. Sonika Bakshi, Chitkara University gave meaningful insights on true meaning of Ethics in healthcare industry through classical case studies. Mr. Gladwin Nayyar, Paras Hospital, communicated, short brief of work culture at Paras Hospital in relation to ethical conduct and a detailed Q&A session.

The seminar was graced by presence of the Director – Prof. Monika Aggarwal, faculty coordinators – Dr. Arunachal Khosla, Dr. Aman Khera and Dr. Ajay Dogra, UIAMS faculty organisers, research scholars and students. The participants engaged with speakers from different niche to expand professional understanding, gain knowledge and explore the viewpoints of various professionals as per their job profile and experience. The event was concluded with a vote of thanks by Dr. Ajay Dogra and Dr. Arunachal Khosla.

35वां ट्रैफिक अवेयरनेस माह

35वां ट्रैफिक अवेयरनेस माह: ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की बच्चो को दी जानकारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 09 फरवरी

सड़क पर वाहन चलाते समय केवल हेलमेट पहनना ही पर्याप्त नही है। अपितु यह भी जांचना और परखना भी बेहद जरूरी है कि हेलमेट आई एस आई मार्क का है या नही। बल्कि यह रंग बिरंगे होने की जगह सफेद रंग का हो तो बहुत ही अच्छी बात है, जोकि सफेद रंग दूर से ही रिफ्लेक्ट करता है। जागरूकता का यह पाठ चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने चल रहे 35वें सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जन शिक्षण संस्थान सेक्टर 38 के वोकेशनल कोर्स कर रहे बच्चों को पढ़ाया। ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता सत्र को डी एस पी ट्रैफिक जसविंदर सिंह की सुपरविजन में आयोजित किया गया। इस अवसर संस्थान के डायरेक्टर अरविंद सिंघी और ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला, ट्रैफिक पुलिस अधिकारी और कर्मियों सहित संस्थान के प्रशिक्षक व बच्चे उपस्थित थे।

जागरूकता सत्र के दौरान बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों से न केवल अवगत करवाया गया, बल्कि सभी ने भविष्य में इन नियमों का गंभीरता से पालन करने का प्रण भी लिया। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने बच्चों को वीडियो के माध्यम से बिना सुरक्षा गियर पहने वाहन चलाने से होने वाले जान माल से भी रूबरू कराया। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का सभी को पालन करना चाहिए। उन्होंने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, ट्रिपल राइडिग न करने, निर्धारित गति में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया।

 ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चैयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला ने बच्चों को बताया कि बिना लाइसेंस के गाड़ी न चलाए और न ही चलाने दें। बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट व कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। नशे में किसी को वाहन न चलाने दें। घर में जाकर अपने अभिभावक और पड़ोसियों को भी अपने माध्यम से सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। उन्होंने बच्चों को जागरूकता अभियान, यातायात नियम व सड़क दुर्घटना के बारे में समझाया। यातायात के नियमों की पालन करके लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाई जा सकती है। सभी को मिलकर सड़क सुरक्षा के प्रति सजग होना चाहिए। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होने का मतलब है कि आप अपनी जीवन की सुरक्षा के प्रति सजग है।

दीपेन्द्र हुड्डा ने संसद में रेवाड़ी एम्स का बजट आवंटन बढ़ाने की मांग की

  •         जितना बजट इस वर्ष रेवाड़ी एम्स को दिया है उस हिसाब से रेवाड़ी एम्स की इमारत बनने में ही करीब 12 साल लग जाएंगे, जो कि लंबा समय है इसलिये बजट आवंटन बढ़ाया जाए – दीपेन्द्र हुड्डा
  •         दीपेन्द्र हुड्डा ने बाढ़सा एम्स-2 के मंजूरशुदा 10 संस्थान, हरियाणा में मेट्रो विस्तार, इंटरनेशनल एयरपोर्ट, गुरुग्राम की इंडियन डिफेंस यूनिवर्सिटी आदि परियोजनाओं के लिये भी बजट आवंटन की मांग की
  •         बाढ़सा एम्स-2 के बाकी बचे हुए 10 संस्थानों समेत अन्य मंजूर परियोजनाओं के लिए पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी एक पैसे का आवंटन नहीं हुआ – दीपेन्द्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 09 फरवरी

 सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज राज्य सभा के शून्य काल में एम्स परियोजना के लिये हरियाणा में प्रस्तावित रेवाड़ी एम्स के लिये अंतरिम बजट में अपर्याप्त बजट आवंटन का मुद्दा उठाते हुए इसे बढ़ाने की मांग की। उन्होंने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि 2015 में इसकी घोषणा की गई थी, लेकिन 9 साल की देरी के बाद इस वर्ष इसके लिए बजट आवंटित किया गया है। उन्होंने कहा कि जितना बजट इस वर्ष रेवाड़ी एम्स को दिया है उस हिसाब से रेवाड़ी एम्स की इमारत बनने में ही करीब 12 साल लग जाएंगे, जो कि लंबा समय है इसलिये बजट आवंटन बढ़ाया जाए। ऐसा न हो कि बाकी परियोजनाओं की तरह ही इसका भी कोई काम आगे न बढ़े। इसके अलावा, उन्होंने बाढ़सा एम्स के मंजूरशुदा 10 संस्थान, हरियाणा में मेट्रो विस्तार, इंटरनेशनल एयरपोर्ट, गुरुग्राम की मंजूरशुदा इंडियन डिफेंस यूनिवर्सिटी आदि परियोजनाओं के लिये भी बजट आवंटन करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि देश भर में 22 नये AIIMS स्थापित होने हैं। वर्ष 2015 में एम्स रेवाड़ी की भी घोषणा हुई थी, लेकिन कागजों से बाहर आने में ही इसको 9 साल लग गया। 22 नये AIIMS के लिए वर्ष 2024-25 के अंतरिम बजट में 6800 करोड़ रुपया आवंटित किया गया है जो अपर्याप्त है। इस हिसाब से एक AIIMS के हिस्से में करीब 300 करोड़ रुपये ही आएंगे। जो पहले ही करीब एक दशक की देरी झेल चुके AIIMS रेवाड़ी के लिए नाकाफ़ी है। उन्होंने यह भी बताया कि कैग ने अपनी रिपोर्ट में एक एम्स की लागत तयशुदा लागत से करीब 3000 करोड़ रुपये अधिक होना बताया है।

उन्होंने बाढ़सा एम्स-2 विस्तार परिसर में बनने वाले राष्ट्रीय महत्व के 10 स्वास्थ्य संस्थानों के निर्माण के लिए बजट आवंटन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इसमें NCI के अलावा 600 बेड का नेशनल कार्डियोवैस्कुलर सेंटर, 500 बेड का जनरल पर्पस हॉस्पिटल, 500 बेड का नेशनल ट्रांस्प्लांटेशन सेंटर, 500 बेड का नेशनल सेंटर फॉर चाइल्ड हेल्थ, 500 बेड का डाइजेस्टिव डिजीज सेंटर, 200 बेड का नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर जिरियाटिक्स, कॉम्प्रिहेंसिव रिहेबिलिटेशन सेंटर, 120 बेड का सेंटर फार ब्लड डिसार्डर, सेंटर फॉर लेबोरेटरी मेडिसिन, नेशनल सेंटर फॉर नर्सिंग एजुकेशन एंड रिसर्च 2012 में मंजूर कराया गया था। राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का शिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने किया था और ये अब बनकर तैयार हो चुका है। लेकिन बाकी बचे हुए 10 संस्थानों पर पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी एक पैसे का आवंटन नहीं हुआ। इसी प्रकार हरियाणा में मेट्रो विस्तार के लिये एक नये खंबे का बजट नहीं दिया गया, महम के इंटरनेशनल एअरपोर्ट, इंडियन डिफेंस यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिये पिछले 10 वर्ष में एक रुपया बजट नहीं दिया गया, दीपेन्द्र हुड्डा ने इन सभी परियोजनाओं के लिये बजट आवंटन करने की मांग की।

बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाए हरियाणा सरकार : कर्मवीर सिंह बुटर        

भाजपा द्वारा रोजगार देने के नाम पर प्रदेश के युवाओं को गुमराह किया जा रहा है : कर्मवीर सिंह बुटर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 09  फरवरी

हरियाणा के लाखों बेरोजगार युवाओं की आवाज बुलंद करते हुए आम आदमी पार्टी जिला यमुनानगर की चारों विधानसभाओं के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कमानी चौक यमुनानगर पर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान आप कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर लेकर अलग अलग स्लोगन के माध्यम से रोष व्यक्त किया। आम आदमी पार्टी नेताओं द्वारा प्रदर्शन के माध्यम से जनता को जागरूक करने के साथ साथ सरकार को जगाने का काम किया। मौके पर सम्बोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कुरुक्षेत्र लोकसभा उपाध्यक्ष

एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने कहा कि बेरोजगारी और भ्र्ष्टाचार की दृष्टि से आज हरियाणा प्रदेश पहले स्थान पर आ चुका है जो सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है। बुटर ने

सरकार से मांग करते हुए कहा कि खाली पड़े स्वीकृत 2 लाख पदों को जल्द से जल्द भरने का काम किया जाए और बेरोजगार युवाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरियां जल्द से जल्द उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली व पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार हर महीने हजारों युवाओं को नौकरी देने का काम कर रही है इस तरह हरियाणा में भी युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध करवाए जाए ताकि बेरोजगारी के कारण बढ़ते क्राइम पर भी अंकुश लगाया जा सके। बुटर ने सरकार का आह्वान करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की शासन व्यवस्था की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वहाँ की जनता को हर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली और पंजाब की जनता को बिजली ,पानी, बेहतर चिकित्सा सुविधा और आधुनिक तकनीक पर आधारित शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध करवाई जा रही है। जबकि हरियाणा में सुविधाओं के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। बुटर ने बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में पंजाब में हर महीने युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है लेकिन हरियाणा की सरकार युवाओं को नौकरी न देकर के एक लाख युवाओं को युद्ध ग्रस्त इसराइल भेजने का विचार कर रही है जिसके चलते सीधे तौर पर युवाओं की बेरोजगारी और मज़बूरी का फायदा उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि

आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा बिजली पानी जैसी सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान रादौर से रोहित प्रजापति , कर्ण सिंह नगला ,रमेश , दिनेश ,तोश कुमार ,रवी कुमार ,जसवीर सिंह ,अश्वनी ,पवन कांबोज ,रूपेश ,अनिल प्रजापति, अंकुश कामबोज,रवि सांगीपुर ,सतीश कुमार, शिव कुमार , सोहनलाल ,प्रदीप कुमार , बलवंत सिंह ,जियालाल आदी सेकंडों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। आप नेता रुक्मणी कश्यप ने सरकार से हरियाणा में महिलाओं को अधिक से अधिक नौकरियां देने का मांग की।

rashifal

राशिफल, 09 फरवरी 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 09 फरवरी 2024

aries
मेष/Aries

09 फरवरी :

पीने की आदत को अलविदा कहने के लिए बहुत ही अच्छा दिन है। आपको समझना चाहिए कि शराब सेहत की सबसे बड़ी दुश्मन है और यह आपकी क्षमताओं पर भी कुठाराघात करती है। अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो वो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है। बच्चे खेल-कूद और दूसरी बाहरी गतिविधियों पर ज़्यादा वक़्त ख़र्च करेंगे। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

09 फरवरी :

अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें। ख़ास तौर पर माइग्रेन के मरीज़ों को समय पर खाना नहीं छोड़ना चाहिए, नहीं तो उन्हें व्यर्थ में भावनात्मक तनाव से गुज़रना पड़ सकता है। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। घर में रस्म-रिवाज़ आदि होगा। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें। आज मौसम का मिजाज कुछ ऐसा रहेगा कि आप बिस्तर से उठने को राजी नहीं होंगे। बिस्तर से उठने के बाद आपको अहसास होगा कि आप अपना कीमती समय बर्बाद कर चुके हैं। जीवनसाथी के ख़राब स्वास्थ्य की वजह से आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

: 09 फरवरी

मिथुन/Gemini

अपने जीवनसाथी के मामले में ग़ैर-ज़रूरी टांग अड़ाने से बचें। अपने काम-से-काम रखना बेहतर रहेगा। कम-से-कम दख़ल दें, नहीं तो इससे निर्भरता बढ़ सकती है। आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा। काम में आपकी दक्षता की आज परीक्षा होगी। इच्छित परिणाम देने के लिए आपको अपनी कोशिशों पर एकाग्रता बनाए रखने की ज़रूरत है। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन दिन के आख़िर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को सहलाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

: 09 फरवरी

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. आज आप जहाँ भी जाएंगे, लोगों के बीच आप सबके ध्यान का केंद्र बने रहेंगे। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। पर्यटन क्षेत्र आपको बढ़िया करिअर दे सकता है। यह समय अपनी महत्वाकांक्षा को समझने और उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने का है। सफलता आपका बेताबी से इंतज़ार कर रही है। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

: 09 फरवरी

शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रहने के लिए धूम्रपान की आदत छोड़ दें। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। किसीकी दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। अगर आप अपने घर से बाहर रहकर अध्ययन या नौकरी करते हैं तो आज के दिन आप खाली समय में अपने घर वालों से बात कर सकते हैं। घर की किसी खबर को सुनकर आप भावुक भी हो सकते हैं। मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं हासिल होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

: 09 फरवरी

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। चंंद्रमा की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आज आपके पास काफी खाली वक्त होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप वो काम नहीं कर पाएंगे जो आपको करना था। अगर आप अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ करेंगे, तो उन्हें बुरा लग सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

: 09 फरवरी

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

: 09 फरवरी

परेशानियों के बारे में सोचते रहने और तिल का ताड़ करने की आपकी आदत आपके नैतिक ताने-बाने को कमज़ोर कर सकती है। आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए। ग्लानि और पछतावे में वक़्त बर्बाद न करें, बल्कि ज़िन्दगी से सीखने की कोशिश करें। प्यार में थोड़ी निराशा आपको हतोत्साहित नहीं कर सकेगी। दफ़्तर में आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअस्ल आपका शुभचिंतक है। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

: 09 फरवरी

दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। रोमांस को झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी आज जादू चलाने में विफल रहेंगे। कार्यक्षेत्र में हालात आपके पक्ष में रुख़ करते मालूम होंगे। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

: 09 फरवरी

सेहत से जुड़ी परेशानियाँ असहजता का कारण बन सकती हैं। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से अचानक आया कोई संदेश पूरे परिवार के लिए रोमांचक रहेगा। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

: 09 फरवरी

ख़ुशनुमा दिन के लिए मानसिक तनाव और झंझटों से बचें। आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

: 09 फरवरी

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। बच्चे और परिवार दिन का केंद्र-बिंदु रहेंगे। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

rashifal

पंचांग, 09 फरवरी 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 09 फरवरी 2024

नोटः अमावस तिथि का क्षय है। आज माघ मास की मौनी अमावस है प्रातः (08.03 के बाद), महोदय योग है। आज तीर्थ महात्म्य है।

माघ मास की मौनी अमावस : माघ मास में पड़ने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है. इस साल मौनी अमावस्या 9 फरवरी यानी कल है. इस दिन दान धर्म कार्यों से यज्ञ और कठोर तपस्या जितने फल की प्राप्ति होती है. अमावस्या के दिन स्नान और दान का भी काफी महत्व होता है.

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः माघ, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः चतुर्दशी प्रातः काल 08.03 तक है, 

वारः शुक्रवार। 

नोटः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः श्रवण रात्रि काल 11.29 तक है, 

योगः व्यातिपात सांय काल 07.07 तक, 

करणः शकुनि, 

सूर्य राशिः मकर, चन्द्र राशिः मकर,   

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक,

सूर्योदयः 07.09, सूर्यास्तः 06.02 बजे।