डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 09 फरवरी
केंद्रीय मंत्री व भावी मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा जी के निर्देशानुसार पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन जी व विधायक कालका प्रदीप चौधरी दुआरा आयोजित कार्यक्रम शिराज़ होटल में मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के अम्बाला लोकसभा हल्के के एआईसीसी दुआरा बनाये गये पूर्व मंत्री रहे कोऑर्डिनेटर भीम सैन महता जी , को कोऑर्डिनेटर अब्दुल हनन, शिराज़ होटल में कार्यक्रम में बोलते हुए कोऑर्डिनेटर भीम सैन मेहता जी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच कहा आज हमारे कांग्रेस दो प्रोग्राम का एजेंडा है पहला घर घर कांग्रेस व हर घर कांग्रेस दुसरा एजेंडा है बुथ वाइज़ कमेटियों का गठन करना व दस लोकसभा की सिटों पर जित हासिल करना मेहता जी ने कहा मोजुदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार से लोग नाराज़ है ओर हमने जो पुराने विकास कार्य कांग्रेस की सरकार में करवाये हैं वो सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घर घर जा कर बताना है भाजपा जा रही है व कांग्रेस की सरकार आ रही है, को कोऑर्डिनेटर अब्दुल हनन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच कहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की यह शिकायत रहती थी प्रदेश ज़िला व हम नीचे तक नहीं पहुँचते थे लेकिन हमने संकल्प लिया हम निचे जाकर संगठन को मज़बूत करेंगे 25-30 मडलमं बनाये जाएगै व 5-7 बूथ होंगे जिनमें सेक्टर लिए जाएगैं कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सक्रिय हो जाना है अब्दुल हनन जी ने यह भी कहा एंड्रॉयड फ़ोन से with y c app उतारकर इस का घर घर जाकर लोगों को बताना है इस एप में पम्पलेट जारी किया है जिसमें कांग्रेस का मेनीफेसटो दिया है हमने लोगों के घर घर जाना है व उनको समझाना है लोग कांग्रेस को वोट देने को तेयार बेठै हैं अंकुर मेहता को एप चलाने का ज़िमा सोपा गया है कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बताएँगे वो यहीं पर ही रहैगै
पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन जी ने कहा हमने पचकुलां मे 25-30 मेंबरों की कमेटीआं हर वार्ड की हम बना चुके है हमारे सभी चुने हुए पार्षदो व जो चुनाव लड़े थे व सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर कमेटीआं बना दि है फ़ोटो व फ़ोन न सहीत में सभी पार्षदों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करता हुं फिर भी हम ईस को रिवाइज करेगैं हमारे सभी कांग्रेस कार्यकर्ता दोनों
कोऑर्डिनेटरो को पुरा सहयोग करेंगे
कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हर वर्ग परेशान हैं विकास कार्य ठप्प पड़े है भ्रष्टाचार का बोलबाला है ओर नफ़रत का माहौल बना हुआ है अब लोगों का झुकाव कांग्रेस की ओर हो रहा है इस चुनाव में लोग भाजपा को वोट की चोट पर सबक़ सिखाएगैं
इस कार्यक्रम ने मनवीर गिल,विजय बंसल,आर के ककड, रवीन्द्र रावल, दिव्यांशु बुधीराजा अंकुर मेहता ,विजय धीर,पवन जैन,पवन कुमारी शर्मा पिजोरं नरेश मान पिजोरं ,एडवोकेट नवीन बंसल,योगेन्द्र कवात्रा,पार्षद सलीम डबकोरी,पार्षद गौतम प्रसाद, पार्षद अक्षयदिप चौधरी, पार्षद संदीप सोही,अजय सिगलां कालका ,डाक्टर राम प्रसाद,सोहन लाल देवी नगर,एडवोकेट अमन दत शर्मा, आदर्श यादव, ओम शुक्ला,राजू धीमान, शिवा मद्रासी कालोनी,उदीत मेहंदी रता,अभिषेक सैनी,सुनील शर्मा,फ़ोम लाल गुजर,रजनीश, मीकु पंडित,राज कुमार सैनी, कमलेश शर्मा,चंचल शर्मा रवीन्द्र रिहोड शर्मा रिहोड,सुनील सरोहा,राजेंद्र सिंह , राज कुमार सैनी रामगढ़ ,मनदीप सिंह, सुनील श्याम कालका,अनील चौहान,राम करण ठेकेदार,रमेश मोदना,खुशाल परमार मोरनी,जीत ठाकुर,शरणजीत,काका रायपुर रानी,विजय मोहन वर्मा रायपुर रानी,अश्वनी नागरा रायपुर।रानी, अमर सिंह रायपुर रानी,जलमेर सिंह टाबर,कमाल दिन सुलतान पुर,योगेश मादना, विक्रम चौहान, सुनील सरोहा,रवीन्द्र पाल मेहता सरपंच, बजिंदर कामी,अमीत सिंह सार,बलवीदरं , जसबीर नाड़ा, संदीप जलोली, राजेश ,रजनीश शर्मा , विक्रम राणा खतोली,बिजेनदर शर्मा खतोली,दीपक छाबड़ा बरवाला,रजनीश शर्मा,बल सिंह राणा,राम पाल राणा, रजीनदर प्रसाद कोट,देवेन्द्र शर्मा,कुलदीप शर्मा रिहोड,जोगिंदर शर्मा, तेलु खान नमबरदार,