भाजपा ने जिला यमुनानगर के 13 मंडलों के मंडल अध्यक्ष घोषित किए : राजेश सपरा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -01  मार्च    :

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी , प्रदेश महामंत्री अर्चना गुप्ता , जिला प्रभारी एडवोकेट वेदपाल से विचार विमर्श कर जिला यमुनानगर के सभी 13 मंडलों के मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की है, इनमें सढौरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सढौरा मंडल से पवन सैनी ,सरस्वती नगर से रणधीर सिंह ,बिलासपुर से चंद्र मोहन कटारिया, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी से विपुल गर्ग , छछरौली से कल्याण सिंह, प्रताप नगर से प्रवीण अग्रवाल, यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत यमुनानगर से विभोर पहुजा, वर्कशॉप से नीरज गुप्ता, बुडि़या से अनिल कुमार, रादौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रादौर वीरेंद्र मुंजाल, नाहरपुर से हरपाल सिंह,ऊंचा चंदना से हरबंस सैनी, फर्कपुर से रवि मौदगिल को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने सभी मंडल अध्यक्षों को उनकी नियुक्ति के लिए बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चुनावों में पूरी मेहनत व लगन के साथ जुड़ जाए क्योंकि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं ,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि आगामी चुनावों में भाजपा संगठन के द्वारा भाजपा जिला यमुनानगर संगठन की जो भी ड्यूटी लगाई जाएगी वह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा 

इस दौरान जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला,जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहें।

rashifal

राशिफल, 01 मार्च 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 01 मार्च 2024

aries
मेष/Aries

01 मार्च :

आज के दिन किए गए दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। कुछ समय आप अपने शौक़ और अपने परिवार वालों की मदद में भी ख़र्च कर सकते हैं। आज आप अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका प्रेमी आपसे नाराज हो जाएगा। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवनसाथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी मदद मिलेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

01 मार्च :

अनचाहे ख़यालों को दिमाग़ पर कब्ज़ा न करने दें। शांत और तनाव-रहित रहने की कोशिश करें, इससे आपकी मानसिक दृढ़ता बढ़ेगी। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। कोई ऐसा जिसके साथ आप रहते हैं, आपके लापरवाह और अनिश्चित बर्ताव की वजह से चिढ़ सकता है। कोई आपको दिल से सराहेगा। आज के दिन कार्यालय का माहौल बढ़िया बना रहेगा। दिन को कैसे अच्छा बनाया जाए इसके लिए आपको अपने लिए भी समय निकालना सीखना होगा। आप एक बेहतरीन जीवनसाथी होने की ख़ुशक़िस्मती को शिद्दत से महसूस कर पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

01 मार्च :

मिथुन/Gemini

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। प्यार के नज़रिए से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय देना चाहिए। अगर आप समाज से कटकर रहेंगे तो आवश्यकता पड़ने पर आपके साथ भी कोई नहीं होगा। आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

01 मार्च :

काम का बोझ आज कुछ तनाव और खीज की वजह बन सकता है। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। आज कार्यक्षेत्र में आपकेी ऊर्जा घर के किसी मसले को लेकर कम रहेगी। इस राशि के कारोबारियों को आज के दिन अपने साझेदारों पर नजर बनाए रखने की जरुरत है, वो आपको नुक्सान पहुंचा सकते हैं। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

01 मार्च :

नर्वस ब्रेकडाउन आपकी सोचने की ताक़त और शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को कमज़ोर बना सकता है। सकारात्मक सोच के ज़रिए इस समस्या से निजात पाएँ। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

01 मार्च :

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। जीवनसाथी आपको धूम्रपान की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रेरित करेगा। दूसरी बुरी आदतें छोड़ने के लिए भी बढ़िया समय है, क्योंकि जब लोहा गर्म हो तभी वार किया जाता है। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं। उन चीजों को दोहराना जिनका अब आपके जीवन में कोई महत्व नहीं है, आपके लिए ठीक नहीं है। ऐसा करके आप अपना वक्त ही बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं। वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

01 मार्च :

मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालाँकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

01 मार्च :

आज के दिन आपके चेहरे पर मुस्कान बिखरी रहेगी और अजनबी भी जाने-पहचाने से महसूस होंगे। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। आपका गर्मजोशी भरा बर्ताव घर का माहौल ख़ुशनुमा कर देगा। कुछ ही लोग ऐसे इंसान के आकर्षण से बच सकते हैं, जिसके पास इतनी प्यारी मुस्कान हो। जब आप लोगों के साथ होंगे, तो आपकी महक फूलों की तरह चारों ओर फैलेगी। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। आपके जीवनसाथी की बेरुख़ी दिन भर आपको उदास रख सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

01 मार्च :

आपका मनमौजी बर्ताव सेहत के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। आज इस राशि के कुछ बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

01 मार्च :

बीमारी आपकी उदासी की वजह हो सकती है। आपको परिवार में फिर से ख़ुशी का माहौल बनाने के लिए जल्द-से-जल्द इससे बाहर आने की ज़रूरत है। बिना विचार किये आपको किसी को भी अपना पैसा नहीं देना चाहिए नहीं तो आपको आने वाले वक्त में बड़ी परेशानी है सकती है। अपना कुछ समय दूसरों को देने के लिए अच्छा दिन है। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। दूसरों को ऐसा काम करने के लिए बाध्य न करें, जो आप स्वयं न करना चाहें। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

01 मार्च :

अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। संबंधियों से आपको सहायता प्राप्त होगी। समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए – कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। जीवन की पेचीदिगियों को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ आप वक्त गुजार सकते हैं। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

01 मार्च :

अपनी सेहत का ख़याल रखें। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आपकी प्रेम कहानी आज एक नया मोड़ ले सकती है, आपका साथी आज आपसे शादी को लेकर बात कर सकता है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विचार अवश्य करना चाहिए। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। आज आप अपने जीवनसाथी को सरप्राइज दे सकते हैं, अपने सारे कामों को छोड़कर आज आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं। आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959

Panchang

पंचांग, 01 मार्च 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 01 मार्च 2024

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः षष्ठी (की वृद्धि है जो कि शनिवार को प्रातः 07.54 तक है) 

वारः शुक्रवार। 

नोटः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः स्वाती दोपहर काल 12.49 तक है, 

योगः धु्रव सांयः काल 06.15 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कुम्भ, चन्द्र राशिः तुला, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.50, सूर्यास्तः 06.17 बजे।

एनजीओ सम्मान व चाय पर चर्चा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 29 फरवरी    :

भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ द्वारा दिनांक 28.2.24 को शक्ति वंदन अभियान के अंतर्गत सेल्फ हेल्प ग्रुप और एनजीओ संपर्क अभियान में पंडित दीन दयाल जिला के प्रमुख सेल्फ हेल्प ग्रुप और एनजीओ के साथ चाय पर चर्चा और सम्मान का आयोजन सामुदियक केंद्र मौलीजागरा में प्रदेश उपाध्यक्ष व सदस्य अभियान श्रीमती सुनीता धवन के नेतृत्व में किया , श्री अजय सिंगला ,श्री अजय कौशिक ,श्रीमती रूबी गुप्ता , श्रीमती संदीप कौर ,श्री भूपिंदर सैनी , श्री राम दयाल , जिले व मंडल के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
अभियान संयोजक श्री अजय सिंगला ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश के सेल्फ हेल्प ग्रुप और एनजीओ से संपर्क कर मोदी सरकार की जनकल्याण नीतियों को जन जन तक पहुंचना और अधिक से अधिक संख्या में समूह के सदस्यों को पार्ट की विचारधारा से जोड़ना मुख्य उद्देश्य है

jalandhar police

Police Files, Jallandhar – 29 February, 2024

खुडा खुराला के पास रेलवे फाटक पर धमाका

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 29 फरवरी    :

जालंधर पठानकोट हाइवे पर खुडा खुराला के पास रेलवे फाटक पर धमाके की खबर के बाद अफरातफरी मच गई। वहीं चेहडू फाटक के पास भी संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना है जिसके बाद जीआरपी और आरपीएफ की टीमें जांच के लिए पहुंच गई हैं। वहीं ब्लास्ट में घायल सोनू को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बता दें कि फिलहाल ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है।जानकारी मुताबिक जालंधर पठानकोट रेल मार्ग पर गांव पल्ला चका 71 नंबर फाटक नजदीक सुबह करीब 11.30 बजे धमाका होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि उक्त धमाका वहां पड़ी पोटाश के कारण हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक इलाके को पूरा सील कर दिया गया है। इसको लेकर रेलवे स्टेशनों पर भी चैकिंग की जा रही है। पता चला है कि उक्त हादसे के कारण रेलवे की तरफ से जालंधर-पठानकोट रेल मार्ग पर आवाजाही रोक दी गई है।

डिप्टी कमिश्नर ने राजस्व अधिकारियों को स्वैच्छिक बकाएदारों से वसूली तेज करने  को कहा 

  • राजस्व रिकार्ड की अपडेटशन , ई-कोर्ट प्रबंधन प्रणाली, लंबित इंतकाल एवं अदालत केस की भी समीक्षा की गई

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 29 फरवरी    :

डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने आज राजस्व अधिकारियों को जानबूझकर कर्ज न चुकाने वालों से वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि इस काम में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वित्त कमिश्नर राजस्व (एफसीआर) की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद डिप्टी  कमिश्नर ने राजस्व अधिकारियों को एफसीआर द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए।डिप्टी कमिश्नर ने  वसूली, राजस्व  रिकार्ड अपडेट करने, ई-कोर्ट प्रबंधन प्रणाली, लंबित इंतकाल, राजस्व मामले, विभिन्न स्तरों पर राजस्व रिकॉर्ड  जांच सहित अन्य कार्यों का भी जायजा लिया। सारंगल ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि वसूली को प्राथमिकता दी जानी चाहिए ताकि राज्य सरकार का राजस्व बढ़ सके।डिप्टी कमिश्नर ने सब डिविजनल मैजिस्ट्रेट (एसडीएम) को वसूली से संबंधित मामलों की निजी  तौर पर निगरानी करने के लिए भी कहा ताकि प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके।उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को जिले में लंबित इंतकाल की प्रक्रिया में तेजी लाने के भी निर्देश दिए ताकि लोगों को इन सेवाओं का लाभ उचित और समय पर मिल सके।डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि लंबित इंतकालो का निपटारा पदाधिकारी जल्द से जल्द करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे पूरे राजस्व रिकार्ड को  अपडेट करें और ई-कोर्ट प्रबंधन प्रणाली को प्रभावी ढंग से लागू करें। उन्होंने एस.डी.आर.एफ अधीन प्राप्त राशि की  बांट एवं उपयोग का जायजा लेते हुए जमाबंदी स्थिति की भी समीक्षा की।

डिप्टी कमिश्नर ने नवजात लावारिस बच्चों के जीवन की रक्षा के लिए उन्हें ‘पंघूडे’ में डालने की अपील की

  • कहा ,’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत बाल गृहों में कोचिंग क्लासें होगी शुरू 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 29 फरवरी    :

डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने ऐसे माता-पिता, जो अपने बच्चों का पालन-पोषण करने में असमर्थ है, उन बच्चों की जिदंगी की रक्षा के लिए ‘पंघूडा’ योजना की मदद लेने को कहा यहां जिला प्रशासकीय परिसर में जिला बाल कल्याण और सुरक्षा कमेटी (डी.सी.पी.सी) की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे, जिसमें उन्होंने ‘पंघूडा’ योजना को जिले में लावारिस बच्चों, विशेषकर लड़कियों के लिए एक सुरक्षित आश्रय बताया। उन्होंने कहा कि यह अनूठी योजना अवैध लिंग चयन और नवजात शिशुओं को कूड़े या सड़क किनारे फेंकने पर रोक लगाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि यह योजना नारी निकेतन और भाई घनैया जी चैरिटेबल ट्रस्ट (यूनिक होम) दो स्थानों पर चल रही है। सारंगल ने कहा कि अनचाहे बच्चों को इन स्थानों के बाहर पालने में रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों के माता-पिता या तो बच्चे नहीं चाहते या उन्हें पालने में असमर्थ है, इसलिए वे बच्चों को फेंक देते है।डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि ‘पंघूडा’  योजना ऐसी घटनाओं को काफी हद तक काबू करने में सक्षम है और इस योजना के तहत पालन-पोषण पाने वाले बच्चे बढिया जिंदगी जी सकते है क्योंकि कई खुशहाल परिवारों ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें गोद लिया है। उन्होंने कहा कि यह योजना उन माता-पिता के लिए एक उचित सहारे की तरह है जो अपने बच्चों का पालन-पोषण करने में असमर्थ है।उन्होंने जिला प्रोग्राम अधिकारी मनजिंदर सिंह को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत बाल गृहों में रहने वाले बच्चों के लिए कोचिंग कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए ताकि उन्हें यहां बढिया शैक्षणिक सुविधाएं मिल सकें। यह कोचिंग क्लासें जिले के सभी बाल गृहों में लगाई जाएगी ,जिसके लिए प्रशासन द्वारा विशेष अध्यापक नियुक्त किए जाएगें।इसी प्रकार, डिप्टी कमिश्नर ने जुवेनाईल जस्टिस एक्ट, पोक्सो एक्ट, बाल मजदूरी एक्ट, बाल विवाह सुरक्षा एक्ट आदि के बारे में बच्चों और शिक्षकों को जागरूक करने के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता प्रोग्राम शुरू करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने भीख मांगने वाले बच्चों को भीख मांगने से हटाने , उनके पुनर्वास के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी समीक्षा की और अधिकारियों से इस काम को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को बच्चों के घरों में योग, खेल प्रोग्राम, कला और शिल्प के अलावा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिला प्रशासन इन बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है और उनके बचपन की सुरक्षा के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

बैठक में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(ज.) मेजर डा. अमित महाजन, डी.पी.ओ. मनजिंदर सिंह, डी.सी.पी.ओ. अजय भारती, सी.डब्ल्यू.सी. के सदस्य बलदेव सिंह, सहायक श्रम कमिश्नर प्रदीप कुमार, एल.पी.ओ. संदीप कुमार एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Police Files, Panchkula – 29 February, 2024

समाज कल्याण योजना का झांसा देकर साइबर धोखेबाज से रहे सावधान, हेल्पलाईन न. 1930 पर करें  कॉल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 29 फरवरी    :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि सहायक पुलिस अधीक्षक पंचकूला मनप्रीत सिंह सूदन के साइबर अपराधो से बचनें हेतु साइबर थाना की टीम द्वारा समय समय पर लोगो को जागरुक किया जा रहा है इस सबंध में एएसपी सूदन नें बताया कि आज कल साइबर अपराध अलग अलग तरीके अपनाकर लोगो के साथ साइबर ठगी को अन्जाम देते है वह ऐसे ऐसे तरीके अपनाते है जिससे हम उन पर यकीन करके अपनी निजी जानकारी सांझा करके साइबर धोखाधडी में फंस जाते है ऐसे में साइबर अपराध समाज कल्याण योजना का झांसा देकर अन्जान नम्बर से काल करके लोगो को समाज कल्याण योजना का झांसा देकर कृषि विभाग इत्यादि का नाम लेकर सब्सिडी के बहानें बैंक खाता सबंधी जानकारी पुछकर ओटीपी प्राप्त करके लोगो के साथ साइबर ठगी को अन्जाम देते है इसके अलावा साइबर अपराधी वर्क फ्राम होम का झांसा देकर, आनलाईन शापिंग, नकली विज्ञापन त्यौहार बंपर दिखाकर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम देते है ।

ऐसे में हमे साइबर अपराधो से बचनें हेतु खुद को जागरुक होनें की आवश्यकता है किसी भी अन्जाम व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी सांझा ना करें । अगर कोई व्यक्ति फोन पर आपसे आपके फायदे के लिए काल कर रहा है तो सावधान हा जाएं क्योकि साइबर अपराधी आपसे आपकी निजी जानकारी प्राप्त करके आपके साथ धोखाधडी को अन्जाम दे देते है अगर किसी प्रकार की कोई घटना घटित हो जाती है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर काल करें अन्यथा www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

पॉक्सो एक्ट में आजीवन कारावास की सजा,1 लाख रुपये जुर्माना

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 29 फरवरी    :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज माननीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रवीण कुमार लाल नें पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी अवदेश पुत्र राम अज्ञा वासी सिंह वासी टुर्घा जिला कुशी नगर उतर प्रदेश हाल गाँव अभयपुर फेस-1 पंचकूला  उम्र 45 वर्ष को आजीवन कारावास सहित 1 लाख रुपये जुर्माना की सजा सुनाई गई ।

जानकारी के मुताबिक 14.03.2017 को 5 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है जो प्राप्त शिकायत पर थाना सेक्टर 20 में 06 पोक्शो एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में पुलिस नें छानबीन करते हुए आरोपी उपरोक्त अवदेश अवज्ञा सिंह को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

जिस मामलें की आगामी कार्रवाई उप. निरिक्षक जसविन्द्र कौर के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें जिला अटार्नी न्यायालय पंचकूला श्री नरेश गर्ग के द्वारा समय पर पैरवी व गवाई करवाई गई । जिस मामलें में आज माननीय अदालत माननीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रवीण कुमार लाल नें मामलें में आजीवन कारावास 1 लाख रुपये जुर्माना सहित सजा सुनाई गई ।

सेवानिवृत हुए पुलिस कर्मचारियो को डीसीपी नें दी बधाई

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 29 फरवरी    :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस विभाग में सेवाएं देने के बाद 58 वर्ष की आयु में विभाग से रिटायर्ड होनें वालें 7 कर्मचारियो को कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला में आयोजित एक सादा समारोह के दौरान पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें स्मृतिचिन्ह भेंट करते हुए विदाई दी ।

पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें बताया कि आज रिटायर्ड होनें वालें सभी पुलिस कर्मचारी आज के विशेष मेहमान है जिन्होनें अपनें जीवन हिस्सा पुलिस विभाग में जनता के सेवा के लिए दिया और यह सौभाग्य की बात है आज स्वस्थ सही सलामत विभाग से रिटायर्ड हो रहे है औऱ अब खुद को स्वस्थ तदरुंस्त रखें अपनें परिवार के साथ जीवन व्यतीत करें और आगे पुलिस विभाग के साथ जुडे रहें ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस विभाग पंचकूला से निरिक्षक राजेन्द्र सिंह, निरिक्षक रोशन लाल, उप निरिक्षक मोहन लाल, उप निरिक्षक सुमेर सिंह, उप निरिक्षक राजबीर सिंह, सहायक उप निरिक्षक ब्रहमानंद, मुख्य सिपाही आन्नद कुमार, सेवानिवृत हुए है ।

इस अवसर पर वेलफेयर इन्सपेक्टर, सेना शाखा इन्चार्ज देवी दयाल, रीडर प्रमोद कुमार, पुलिस विभाग से रिटायर होनें वालें पुलिस कर्मचारियो के परिवार सदस्य और कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला के सभी पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे ।

ट्रैफिक पुलिस की अपील,राष्ट्रीय लोक अदालत में ट्रैफिक चालान का करें भुगतान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 29 फरवरी    :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि सहायक पुलिस अधीक्षक पंचकूला मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की लापरवाही करनें वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है इस कार्रवाई में सहायक पुलिस अधीक्षक पंचकूला मनप्रीत सिंह सूदन नें बताया कि 09.03.2024 को जिला अदालत पंचकूला में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जा रही है । इस सबंध में आमजन से अपील है कि जिस व्यक्ति नें अभी तक ट्रैफिक चालान नही भरा है या उसका चालान अभी लम्बित है तो वह आनें वाली 09.03.2024 राष्ट्रीय अदालत में चालान राशि कम मात्रा में अदा करके चालान का भुगतान कर सकता है

एएसपी ट्रैफिक नें बताया कि किसी भी व्यक्ति का कोई भी चालान चाहे वह सीसीटीवी व फोटो क्लीक द्वारा चालान हुआ है और किसी भी ट्रैफिक नियम की अवेहलना करने पर कटा है जैसे कि बिना हेल्मेट, बिना सीट बेल्ट, जेब्रा क्रांसिग, ड्रंक एंड ड्राईव, ट्रीपल राईडिंग, गल्त साइड, गल्त पार्किंग, रेड लाइट जम्प इत्यादि नियमों की उल्लंघना करनें पर कटा हो तो वह शनिवार को लोक अदालत पंचकूला में पहुंचकर कम राशि चालान का भुगतान कर सकता है ।

इसके अलावा एएसपी ट्रैफिक ने बताया कि अगर आपका चालान कटा हुआ है और अभी तक भुगतान नही किया है, तो वह अपने वाहन को ना हो किसी दूसरे व्यक्ति को नहीं बेच सकता है और कुछ व्यकितों को तो चालान का ही पता नही है कि आपका चालान हो रखा है तो वह इस वेबसाइट पर जाकर https://echallan.parivahan.gov.in/ अपनें वाहन बारे डिटेल भर चालान चेक कर सकता है ।

1 मार्च से शुरू होगा , जन सम्पर्क अभियान : चन्द्रमोहन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 29 फरवरी    :

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं  उत्तराखंड की प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री व भावी मुख्यमंत्री आदरणीय कुमारी सैलजा जी, के निर्देशानुसार 1 मार्च से ज़िला पंचकूला में जन सम्पर्क अभियान की शुरुआत होगी। इस दौरान कांग्रेस नेता जनता से सीधे संवाद करेंगे। वहीं महंगाई, बेरोजगारी और अपराध जैसे मुद्दे जनता के सामने पार्टी नेता उठाएंगे। 

, जन सम्पर्क अभियान की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान कांग्रेस की नीतियों और भाजपा-जजपा सरकार की नाकामियों का जन जन तक प्रचार किया जाएगा।

पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चन्द्रमोहन ने कहा कल 1 मार्च से ब्राह्मणों के गाँव रिहोड से दोपहर 2 बजे ब्राह्मणों का आशीर्वाद ले कर , जन सम्पर्क  अभियान की शुरुआत की जाएगी एक दिन में एक ही गाँव किया जाएगा व हर गाँव में तिन कार्यक्रम रखे जाएगै व साथ ही पंचकूला के सभी सेक्टरों में भी जन सम्पर्क अभियान हर सेक्टर में कम से कम 10 कार्यक्रम किये जाएँगे सभी कांग्रेस जन से अनुरोध इस
जन सम्पर्क अभियान के कार्यक्रमों में बड़ चड  कर हिस्सा लें

भाई चन्द्रमोहन ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में गरीब, किसान, व्यापारी व मजदूर वर्ग को बराबर का मान सम्मान दिया गया था। लेकिन भाजपा सरकार ने प्रदेश में बेरोजगारी महंगाई व भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। आगामी चुनाव में भाजपा को मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार है। भाजपा शासन में कोई सुरक्षित नहीं है। उन्होंने दावा किया कि आने वाल समय कांग्रेस पार्टी का होगा देश व प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। भाजपा सरकार ने लोगों को परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, मेरी फसल मेरी ब्यूरो के झंझट में फंसा दिया है। खाद कीटनाशक का भाव बढ़ा दिया और तो और खाद का रेट भी बढ़ा दिया वजन भी घटा दिया।

इस कार्यक्रम में जिसमें हरियाणा व पंचकुला  ज़िला के तमाम नेताओं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित  महिला कांग्रेस,युथ कांग्रेस,एनएसयूआई,इंटक,  कांग्रेस सेवा दल,लीगल विभाग,ओबीसी विभाग,कांग्रेस पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व सदस्य कार्यकर्ता व सभी कांग्रेस पार्षद, व सभी पूर्व पार्षद व सभी कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै
सरपंच,पूर्व सरपंच,ज़िला परिषद मेंबर व पूर्व ज़िला परिषद मेंबर,बि डी एस मेंबर व पूर्व बि डी एस मेंबर,पंच व पूर्व पंच सभी
एवं समस्त कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आमन्त्रित हैं

खेलों से होता है सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास : निश्चल चौधरी

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 29              फरवरी    :

महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय जगाधरी में वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन हुआ जिसमें कॉलेज के पूर्व छात्र व वर्तमान में भाजपा युवा मोर्चा जिला यमुनानगर के अध्यक्ष निश्चल चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में कॉलेज प्रबंधन समिति के पदाधिकारी डॉ अश्वनी गोयल, प्रवीण गर्ग,पवन गर्ग, सुमित बंसल मौजूद रहे, कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर करुणा व स्पोर्ट्स मीट के समन्वयक हेमराज कोशिश ने मुख्य अतिथि निश्चल चौधरी व सभी वशिष्ठ अतिथियों का पुष्प गुच्छ  देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी के खेल के मैदान पर पहुंचे छात्र व छात्राओं ने करतल ध्वनि व मालाऐं पहनकर उनका स्वागत किया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ मार्च पास्ट ध्वजारोहण तथा खेल दिवस की शुरूआत की उदघोषणा से हुई। मार्च पास्ट में कॉलेज के विभिन्न क्लब समितियो और सभी विभागों ने भाग लिया। खिलाड़ियों को बी.ए. फाईनल की छात्रा कुमारी शीतल द्वारा खेल के नियमों व खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाई गयी । खेल दिवस के आयोजक प्रौ. हेमराज कौशिश ने सभी का स्वागत करते हुए खेल दिवस में होने वाली सभी प्रतियोगिताओं  और उनसे सम्बंधित नियमों की संक्षिप्त रूप रेखा प्रस्तुत की, प्रौ. हेमराज कोशिश ने कहा कि खेल के माध्यम से विद्यार्थी अपनी क्षमता का निर्माण करके देश सेवा  में अपना योगदान दे सकते हैं साथ ही साथ अपने कॉलेज और परिवार का नाम रोशन कर सकते है। वार्षिक खेलकूद दिवस के आयोजक प्रोफेसर हेमराज कोशिश ने मुख्य अतिथि निश्चल चौधरी के बारे में बताते हुए कहा कि निश्चल चौधरी इसी कॉलेज के पूर्व छात्र रहे हैं। तथा कॉलेज में रहते हुए उन्होंने कॉलेज की विभिन्न गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लिया जैसे यूथ फेस्टिवल ब्लड डोनेशन उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेशन कैंप के दौरान निश्चल चौधरी को विद्यार्थियों की तरफ से मोटीवेटर बनाया गया था और उन्होंने अपना काम सफलता से करते हुए उसे वर्ष 513 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया था।कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर करुणा ने अपने स्वागत भाषण में कॉलेज की संपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा 2024 से 2029 के अगले 5 सालों की एक रूपरेखा सबके सामने रखी। डॉक्टर करुणा ने निश्चल चौधरी के बारे में बताते हुए कहा कि मुख्य अतिथि निश्चल चौधरी में नेतृत्व का गुण कॉलेज के टाइम से ही है तथा उन्होंने कॉलेज में रहते हुए कॉलेज की प्रत्येक गतिविधि में बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होने कहा कि निश्चल चौधरी के अन्दर समन्चय संगठन कार्य के गुण पहले से ही विद्यमान थे। सन् 2013 मे कॉलेज में हुए यूथ फैस्टिवल में निश्चल चौधरी व उसकी टीम द्वारा किये गए कार्यो की भरपूर सराहना की।खेल दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि निश्चल चौधरी जो सन् 2011 से 2014 तक महाविद्यालय के विद्यार्थी रहे ने कहा कि  भारत सरकार द्वारा नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फीट इंडिया की शुरूआत की गई तथा खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इण्डिया की शुरूआत की गई जिसका उददेश्य भारत मे खेलों के विकास को बढ़ावा देना है। उन्होने सभी विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य एवं खेलो में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा साथ ही विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का सदेंश दिया। मुख्य अतिथि निश्चल चौधरी ने कहा कि खेलों से एक व्यक्ति का संपूर्ण विकास होता है तथा खेलों से ही नेतृत्व की भावना विकसित होती है उन्होने कॉलेज जीवन की यादों को सांझा किया और बताया कि विद्यार्थी के रूप में उन्होने किस तरह यूथ फैस्टिवल और रक्तदान शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की,उनका कॉलेज जीवन का अनुभव उनके अन्दर नेतृत्व के गुणों का विकास करने में सहायक रहा । उन्होने अपने सभी प्राध्यापकों के प्रति भी सम्मान और आभार व्यकत किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की निश्चल चौधरी ने स्वयं गोला फेंक कर प्रतियोगिताओं की शुरुआत की उसके बाद विधिवत रूप से खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई।इस आयोजन में स्वागत कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी प्रस्तुत किया गया। मंच का संचालन डॉ. राखी द्वारा किया गया।खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं व खेलों का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ कॉलेज की प्राचार्या डॉ. करूणा  व स्टाफ ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। खेल दिवस में 100 मीटर ,200 मीटर,400 मीटर,800 मीटर एवं 1500 मीटर रेस, लम्बी एवं उॅची कूद,शार्टपुट, रस्सा खीचना,थ्री लैग रेस आदि का आयोजन किया गया।खेल दिवस के समापन समारोह में कॉलेज प्राचार्या डॉ. करूणा व अन्य स्टाफ सदस्यों के द्वारा विजेता खिलाड़ियों व स्टाफ सदस्यों को मैडल, ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। खेल दिवस को सफल बनाने में सभी स्टॉफ सदस्यों ने बढ़ चढ़कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया। अन्त में आयोजक प्रौ. हेमराज कोशिश ने आये महमानों का तथा सभी स्टाफ सदस्यों का खेल दिवस को सफल बनाने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया तथा विजेताओं को बधाई व शुभकामनाएं दी। वार्षिक खेल को दिवस के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लड़कियों में पूजा व लड़कों में वर्षित रहे।

पंचकूला सरकारी अस्पताल अस्पताल में सीवरेज के गंदे पानी का तालाब

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 29 फरवरी    :

पंचकूला 6.नागरिक अस्पताल में तो साफ सफाई एवं कोई भी गंदगी को लेकर ध्यान रखना चाहिए लेकिन यहां तो बीमारी को न्योता दिया जा रहा है का आए दिन हाल बेहाल होता जा रहा है जहां इमरजेंसी गेट पर सीवरेज लीकेज के कारण गंदी बदबू से परेशान,

पंचकूला, हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा बढ़ रही बीमारी को लेकर आए दिन बड़े कदम उठाए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में साफ सफाई हो या फिर ऐसा ही एक दृश्य हम आपको इमरजेंसी गेट के सामने का दिखा रहे हैं जहां आए दिन सीवरेज के गंदे पानी से तालाब बनता हुआ दिखाई दे रहा है जिससे कि मरीज ठीक होगा या फिर और बीमार होकर जाएगा इसका कौन जिम्मेवार होगा इलाज करवाने आए लोग तो परेशान है ही लेकिन जो इमरजेंसी में बैठे डॉक्टर उनका क्या हाल होगा सीवरेज के गंदे पानी की बदबू से अस्पताल प्रबंधक आंखें बूंदी क्यों बैठा है क्या इमरजेंसी गेट के आगे सीवरेज के गंदे पानी से बना हुआ तालाब दिखाई नहीं दिया या फिर अनदेखा क्यों किया जा रहा है

सीवरेज के गंदे पानी की बदबू की वजह से ना तो आप इमरजेंसी जा सकते हो और ना ही ओपीडी की तरफ क्योंकि बहुत ज्यादा गंदी बदबू गटर का यह गंदा पानी है हमने सीवरेज लीकेज को लेकर पहले भी प्रमुखता से खबर भी दिखाई थी लेकिन उसका कुछ ही समय तक असर दिखाई दिया, उसके अगले दिन ही लीकेज  लगातार हो रही है देखने बात होगी इसको सही ढंग से मरम्मत की जाएगी या फिर ऐसे ही खाना पूर्ति कर ठीक किया जाएगा

rashifal

राशिफल, 29 फरवरी 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 29 फरवरी 2024

aries
मेष/Aries

29 फरवरी :

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. आपको बच्चों के साथ कुछ समय बिताने, उन्हें अच्छे संस्कार देने और उनकी ज़िम्मेदारी समझाने की ज़रूरत है। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढाएंगे। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

29 : फरवरी

आपके पास अपनी सेहत और रूप-रंग को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है। वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है। आपको बढ़िया परिणामों को पाने के लिए अपनी तरफ़ से बेहतरीन प्रयास करने की आवश्यकता है। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। आपके जीवनसाथी की सुस्ती आपके कई कामों पर पानी फेर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

29 : फरवरी

मिथुन/Gemini

ऊर्जा और उत्साह का अतिरेक आपको घेर लेगा और आप सामने आने वाले सभी मौक़ों का भरपूर फ़ायदा उठाएंगे। आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे- लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। माता-पिता के साथ अपनी ख़ुशियाँ साझा करें। उन्हें महसूस करने दें कि आपके लिए उनकी कितनी अहमियत है, इससे उनका अकेलेपन का एहसास अपने आप ख़त्म हो जाएगा। हमारी ज़िंदगी का क्या फ़ायदा, अगर हम एक-दूसरे का जीवन आसान न बना सकें। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। आपका जीवनसाथी सहयोगी और मददगार रहेगा। आज आपको अपनेे ससुराल पक्ष से कोई बुरी खबर मिल सकती है जिसके कारण आपका मन दुखी हो सकता है और आप काफी समय सोच विचार करने में गंवा सकते हैं। अपने जीवनसाथी की ख़ूबियों के चलते आप एक बार फिर उनके प्यार में गिरफ़्तार हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

29 : फरवरी

आज खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है, क्योंकि चिर यौवन का रहस्य यही है। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। भावनात्मक तौर पर ख़तरा उठाना आपके पक्ष में जाएगा। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। समय का सदुपयोग करना सीेखें। यदि आपके पास खाली वक्त है तो कुछ रचनात्मक करने की कोशिश करें। वक्त को बर्बाद करना अच्छी बात नहीं है। आज आपका जीवनसाथी आपको प्यार और सुख के लोक की सैर करा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

29 : फरवरी

आप आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। अपने बच्चों को अपने उदार बर्ताव का बेजा फ़ायदा न उठाने दें। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। यह उन कुछ दिनों में से एक है, जब आपकी रचनात्मकता अपने चरम पर होगी। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

29 : फरवरी

लाभ लेने के लिए बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। आपके नज़दीकी लोग निजी जीवन में परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। जो आपकी सफलता के आड़े आ रहे थे, वे आपकी आँखों के सामने ही नीचे को खिसकेंगे। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

29 : फरवरी

सफलता क़रीब होने के बावजूद आपकी ऊर्जा के स्तर में गिरावट आएगी। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। दिन को ख़ास बनाने के लिए स्नेह और उदारता के छोटे-छोटे तोहफ़े लोगों को दें। अतीत में किया गया काम आज परिणाम और पुरुस्कार लेकर आएगा। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

29 : फरवरी

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं – कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

29 : फरवरी

कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। आपको अपने रोज़मर्रा के कामों से छुट्टी लेकर आज दोस्तों के साथ घूमने का कार्यक्रम बनाना चाहिए। आपका रुमानी संबंध आज थोड़ी परेशानी में पड़ सकता है। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी ख़ुद को दरकिनार महसूस कर सकता है, जिसका इज़हार शाम को होना मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

29 : फरवरी

ख़ुशनुमा ज़िन्दगी के लिए अपना ज़िद्दी और अड़ियल रवैया दरकिनार करें, क्योंकि इससे सिर्फ़ समय की बर्बादी ही होती है। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

29 फरवरी :

दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालाँकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। आज आपकी कोई बुरी आदत आपके प्रेमी को बुरी लग सकती है और वो आपसे नाराज हो सकते हैं। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

29 : फरवरी

आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ। बिना किसी की मदद के भी आप धन कमा पाने में सक्षम हो सकते हैं बस आपको खुद पर विश्वास करने की जरुरत है। आपका कोई क़रीबी आज काफ़ी अजीब मूड में होगा और उसे समझना लगभग असंभव साबित होगा। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959