तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 31 दिसंबर :
शिव सेना हिंद की एक विशेष बैठक शिव सागर महाकाली मंदिर में आयोजित की गई। इस अवसर पर बैठक में विशेष रूप से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा उपस्थित हुए। इस मौके महासचिव दीपांशु सूद और पंजाब प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक शर्मा मौजूद थे। इस मौके निशांत शर्मा ने पंजाब पुलिस के डीएसपी बिक्रम बराड़ को धमकी देने वाले कुख्यात आतंकी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संचालक गोल्डी बराड़ पर जमकर भड़ास निकाली। शर्मा ने सख्त वार्निंग देते हुए कहा कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने पंजाब पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डीएसपी विक्रम बराड़ को धमकी देकर शेर के मुंह में हाथ डाला हैं, इस का अंजाम बहुत भयानक होगा।
शर्मा ने कहा कि एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डीएसपी विक्रम बराड़ पंजाब के गैंगस्टरों के लिए खौफ से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि गैंगटस्टो को मौत की नींद सुलाने वाले डीसीपी को धमकी देना मौत को मासी कहिने के बराबर है । उन्होंने कहा कि कोई भी गैंगस्टर और आतंकी कानून को हाथ में लेगा तो या तो उस का एनकाऊंटर होगा या उसे मौत की नींद सुला दिया जाएगा या उन्हें सलाखों के पीछे धकेल दिया जाएगा। इस मौके निशांत शर्मा और दीपक शर्मा ने कहा कि पंजाब का जो भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा वो सख्त से सख्त कार्रवाई भुगतने के लिए तैयार रहे। मौजूदा गैंगस्टरों को इतिहास से सीख लेनी चाहिए कि कैसे पंजाब पुलिस के जाबांज अधिकारियों ने अपराधियों को मिट्टी में मिला दिया और कुछ जेल की सलाखों के पीछे जिंदगी गुजार रहे हैं । शर्मा ने बताया कि डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ को उनके अदम्य साहस, असाधारण प्रदर्शन और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए पांच बार राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया जा चुका हैं।जिस पे पूरे पंजाब के लिए गर्व की बात हैं।उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और गृह मंत्रालय से मांग करते हैं कि पंजाब में हिंसा की आग लगाने की साजिश रचने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को भारत लाकर फांसी के फंदे पर लटकाया जाए। क्यों कि ये लम्बे समय से पंजाब के साथ साथ भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहा हैं। उन्होंने कहा कि हमे डीएसपी बराड़ पर गर्व है कि उन्होंने कभी भी आतंकियों की कोई साजिश को पूरा नहीं होने दिया हैं और अब आगे भी बराड़ जैसे गैंगस्टरों और आतंकियों की साजिश को कभी भी सफल नहीं होने देंगे।