Friday, January 3

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 31        दिसंबर :

रसिया नजदीक के गांव बालक के रिद्धनाथ  विद्यालय के छात्रों ने 30 दिसंबर को गोरखपुर में आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में प्रथम दस पॉज़िशन में से पाँच पॉज़िशन हासिल करके पुरे क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया 

  विद्यालय प्रबंधक जगदीप रेड्डू ने बताया की प्रतियोगिता में सैकड़ों स्कूलों के हज़ारों विद्यार्थीयों ने भाग लिया और रिद्धनाथ विद्यालय ने अपना चिर परिचित अंदाज़ दोहराते हुए पाँच स्थानों पर क़ब्ज़ा किया 

  विद्यालय प्रधानाचार्य रामवतार सिंह ने बताया कि रजत पुत्र प्रदीप ( कनोह) ने द्वितीय स्थान, नैंसी पुत्री प्रदीप ( बालक) ने चौथा स्थान, सौम्या पुत्री सुरेश ( बालक) ने पाँचवाँ स्थान, हंसु पुत्री शिवप्रकाश ( बालक) ने छठा स्थान व ऋतु पुत्री ओमप्रकाश ( बालक) ने सातवाँ स्थान हासिल किया । विद्यालय पहुँचने पर सभी विजेताओं का  करतलध्वनि के साथ स्वागत किया गया ।

  इस अवसर पर विद्यालय संचालक  साधु राम रेड्डू ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया और स्टाफ़ व अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि हमें इस परंपरा को बनाये रखना है ताकि अन्य विद्यार्थी भी प्रेरणा लेकर अपने भविष्य को सँवार पांए ।