Friday, January 3

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 31        दिसंबर :

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर उत्थान संस्थान की कोशिश इकाई के बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर नए साल का आगाज किया।सभी बच्चो ने बढ़ चढकर कार्यक्रम मे भाग लिया।महान शिक्षाविद् डॉक्टर पी के बाजपई जी ने सभी को नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा की नया साल यह केवल एक नई शुरुआत ही नहीं बल्कि यह हमें निरंतर आगे बढ़ने की,  कुछ न कुछ सीखने की सीख भी देता है। बीते वर्ष में हमने जो भी किया, सीखा, सफल हुए या असफल उससे सीख लेकर, एक नई उम्मीद के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। एक तारीख लगते ही नववर्ष लगा जाता है यानी सभी के लिए नए-नए अवसर लेकर आता है, इस दिन हमें ईश्वर का शुक्रिया अदा करके नई शुरुआत  करनी  चाहिए।उत्थान संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई जी ने सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमे पुराने साल के समाप्त होने पर दुखी नही  बल्कि   नए साल का स्वागत बड़े उत्साह और खुशी के साथ करना चाहिए।जीवन में बीते हुए समय को लेकर हमें दुखी नहीं होना चाहिए। जो बीत गया उसके बारे में सोचने की अपेक्षा आने वाले अवसरों का स्वागत करना चाहिए और उनके जरिए जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश करनी चाहिए।प्रधानाचार्य रविंद्र मिश्रा जी ने सभी को नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी को नववर्ष पर पुराने दुख और बुरे अनुभवों को भूलाकर सभी के अच्छे स्वास्थ्य, अच्छा भाग्य और सुख की कामना करनी चाहिए। क्योंकि  इस वर्ष मिले सबक और अनुभवों पर विचार करते हुए नए वर्ष का खुशी के साथ स्वागत करना चाहिए।इससे हमारे जीवन मे कृतज्ञता,खुशी और नए अवसरों को बढ़ावा मिलेगा।कुछ लोग कुछ पल रुकते हैं, पीछे मुड़कर देखते हैं और भविष्य के लिए एक नई शुरुआत करते हैं।यह लोगों को अपने सपनों को हासिल करने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।संस्थान से स्वाति ठाकुर,सुमित सोनी,हनी तोमर,राजेश और दीपा ने भी सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी।