Sunday, December 29

पंचकूला पुलिस ने इस साल नशा संबंधी 256 मामलों में  कुल 443 आरोपियों को किया गिरफ्तार

 कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 28       दिसंबर :

ड्रग तस्करी के 116 मामलों में 223 आरोपियों को गिरफ्तार कर 113 किलो गांजा, 3.80 किलो चरस,  4.5 किलो अफीम, 1.92 किलो हेरोइन, 33 किलो से ज्यादा चूरा पोस्त, करीब 10 किलो अफीम के पौधे व 10459 प्रतिबंधित नशीली दवाएं की बरामद

इसके अलावा अवैध शराब तस्करी के 140 मामलों में 218 को गिरफ्तार कर 9922 लीटर अवैध शराब की बरामद

नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी सांझा करने के लिए पंचकूला पुलिस के  ड्रग इंफो हेल्पलाइन नंबर 708-708-1100 पर संपर्क करें

पंचकूला/ 28 दिसंबर :-इस साल पंचकूला पुलिस ने नशा पर प्रहार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक ने जिला में नशा पर पूर्ण से अकुंश लगाने हेतु एंटी नारकोटिक्स सेल स्थापित किया था। इसके अलावा अन्य क्राइम ब्रांच व थाना स्तर की टीम ने नाकाबंदी, गुप्त सूचना व दबिश के आधार पर नशा तस्करों पर कार्रवाई करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने वर्ष 2024 में एनडीपीएस के 116 मामलों में  218 आरोपियों का काबू करने में सफलता हासिल की है। पंचकूला पुलिस द्वारा इस साल अवैध ड्रग्स तस्करी के मामलों में  4.5 किलो अफीम, 1.92 किलो हेरोइन, 33 किलो से ज्यादा चूरा पोस्त, करीब 10 किलो अफीम के पौधे बरामद किए है। इसके अलावा पुलिस ने 113 किलो गांजा, 3.80 किलों चरस व 10459 प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत 140 मुकदमें दर्ज कर 218 आरोपियों को गिरफ्तार कर 9922 लीटर अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पंचकूला पुलिस ने साल भर में जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं व अन्य स्थानों पर जागरुकता अभियान के द्वारा लोगों को नशे के प्रति जागरुक किया है।

 पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने कार्यभार संभालने के बाद नशा के खिलाफ लड़ाई को प्राथमिकता देते हुए ‘नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान’ अभियान की शुरुआत की थी जिसके तहत स्पेशल टीम का गठन किया गया है। महिला निरीक्षक राजेश कुमारी की अगुवाई में उनकी टीम द्वारा पंचकूला के गांवों का दौरा कर नशा पीडितों की पहचान कर अस्पताल में उपचार के साथ साथ मनोवैज्ञानिक सहायता भी प्रदान की जा रही है।

पुलिस कमिश्नर का संदेश
वर्तमान में युवा वर्ग में नशे की प्रवृति तेजी से बढ़ रही है, जो परिवार और समाज के लिए गंभीर चुनौती बन गई है। इस अभियान का उद्देश्य न केवल नशे से जुड़ी जानकारी देना है बल्कि समय-समय पर जागरुकता कार्यक्रम और पुनर्वास केन्द्रों के प्रयासों के माध्यम से प्रभावित व्यक्तियों का नशे की गिरफ्त से बाहर निकालना भी है। हम सभी से अपील करते हैं कि समाज को नशामुक्त बनाने के इस अभियान में पुलिस का सहयोग करें। नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी सांझा करने के लिए पंचकूला पुलिस ने ड्रग इंफो हेल्पलाइन नंबर 708-708-1100 जारी किया है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पता पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा।