राजकीय उच्च विद्यालय, मात्रश्याम में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता, सुशील बना सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 28 दिसंबर :
राजकीय उच्च विद्यालय, मात्रश्याम में विद्यालय प्रभारी रोहतास की अध्यक्षता में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लडक़े व लड़कियों की 100 मीटर रेस, रीले रेस, चोटी रेस, नींबू रेस, लम्बी कूद, रस्सा कस्सी, चक्का फेंक आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई। प्रतियोगिता में छात्र सुशील को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाले बच्चों में लक्ष्य, रामदास, जतिन, सुशील, विराट, राहुल, दीपांशु, आशीष, दीक्षांत, वरुण, लक्ष्य, आर्यन, शंकर, संजना, पलक, प्रतीक्षा, जानवी, नेहा, जन्नत, राधिका, वर्षा, रवीना, हिमांशी, पायल, कृतिका, पूनम, खुशबू, नीलम, सिमरन, भारती, साक्षी, संजना, अंतिमा आदि शामिल रहे। विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावकों के अलावा स्कूल के अध्यापक मुनीश, मलिक, मुकेश, सरिता, अशोक, संतोष, सुमन, रमन, सुनील व अन्य गांव वासी भी मौजूद रहे।