अम्बाला में भी ओपी चौटाला की अस्थियों को नमन करेगा विश्व हिन्दू तख्त, शांडिल्य ने की चौटाला के नाम से यूनिवर्सिटी का नाम रखने की मांग
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 27 दिसंबर :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया एवं विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य आज देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा कहलाने वाले देवीलाल के बेटे पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने सिरसा के तेजाखेड़ा पहुंचे और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उनके साथ एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र पाल केके कौंसिल ऑफ लॉयर्स के चेयरमैन व हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शाडिंल्य, एडवोकेट योगेश शर्मा व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के अंबाला के प्रभारी गोल्डी पाहवा भी मौजूद थे। वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के बेटे अभय सिंह चौटाला, अजय सिंह चौटाला, करण चौटाला, विधायक अर्जुन चौटाला व पूर्व मंत्री रणजीत सिंह, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला , विधायक आदित्य देवीलाल सहित परिजनों को सांत्वना दी और एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया एवं विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने अभय सिंह चौटाला को कहा कि ओम प्रकाश चौटाला जुबान के धनी थे, कुशल प्रशासक थे और उन्होंने चौधरी देवीलाल के पदचिन्हों पर, सोच पर अपने आप को चलाया और एक संत की तरह बिना सेवा करवाए इस दुनिया को अलविदा कह गए।
वीरेश शांडिल्य ने अभय सिंह चौटाला से कहा कि आज पूरा हरियाणा अभय सिंह चौटाला को ओम प्रकाश चौटाला के विकल्प के रूप में देख रहा है। उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश चौटाला ने 92 साल की उम्र में भी अपने साथियों को अंतिम समय तक नाम लेकर बुलाया। उन्होंने अजय चौटाला व अभय चौटाला को एक मंच पर आकर अपने दादा देवीलाल व पिता ओम प्रकाश चौटाला की सोच को आगे बढ़ाना चाहिए ऐसी चर्चा वीरेश शांडिल्य ने अजय सिंह चौटाला से की। तेजाखेड़ा में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हालांकि चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को बिना अपराध किए सजा दी गई, जेल भेजा गया लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता के भले के लिए फांसी पर चढ़ने को तैयार हैं। वीरेश शांडिल्य ने नायब सैनी सरकार से मांग की है कि सरकारी खर्च पर सिरसा में ओम प्रकाश चौटाला की प्रतिमा लगाकर चौक बनाया जाए और उनके नाम से किसी यूनिवर्सिटी का नाम रखा जाए। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उनका संगठन अभय सिंह के साथ खड़ा है क्योंकि अभय सिंह चौटाला हनुमान जैसी दोस्ती निभाना जानते हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि ओम प्रकाश चौटाला की अस्थियों को अंबाला आगमन पर उनका संगठन विश्व हिन्दू तख्त उन्हें नमन करेगा क्योंकि ओम प्रकाश चौटाला ने हरियाणा में मुख्यमंत्री होते हुए ऐतिहासिक कार्य किए।