Saturday, December 28

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 27        दिसंबर :

शिक्षा इंसान की तीसरी आंख है, और अच्छी पढ़ाई से विद्यार्थी दुनिया में अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं।  इन बातों का खुलासा “हिज एक्सीलेंट कोचिंग सेंटर” एवं सेंट कबीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चगरां के एमडी डॉ. आशीष सरीन ने पत्रकारों के साथ एक प्रेस वार्ता के दौरान किया उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र लक्ष्य है जिसके माध्यम से विद्यार्थी अमीर-गरीब, ऊंच-नीच का भेद मिटाकर अच्छे अधिकारी बन सकते हैं।  उन्होंने कहा कि अगर विद्यार्थी को पढ़ाई की सही दिशा मिल जाए तो वह कठिन से कठिन लक्ष्य भी हासिल कर सकता है।  उन्होंने बच्चों के माता-पिता से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाएं ताकि आने वाली पीढ़ियों का जीवन स्तर ऊंचा हो सके। उन्होंने बच्चों के माता-पिता को अपील करते हुए कहा कि वह स्कूल में जरूर आए  ताकि माता-पिता को बच्चों की  पढ़ाई के बारे में पूरी जानकारी हो सके उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करना बहुत जरूरी है, उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है  उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान है।