सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 27 दिसंबर :
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव जो कि 19 जनवरी 2025 दिन रविवार को होने जा रहे है।
इस उपलक्ष्य में आज सरदार भुपिंद्र सिंह द्वारा आजाद उमीदवार के तौर पर जिला मुख्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया गया व आज के दिन गुरु गोबिंद सिंह जी की माता व साहिबजादो की शहादत को वाहेगुरु शब्द का जाप व अरदास की गई। इस चुनाव में केवल साबत सुरत एवं केसाधारी सिख ही वोट डाल सकते है। जिनके वोट अभी तक नहीं बने वह अपने वोट जिला मुख्यालय में कमरा नं 117 में जाकर 5 जनवरी तक अपने वोटर फार्म जमा करवा सकते हैं।
आज स. भुपिंद्र सिंह द्वारा नामांकन के वक्त जिला मुख्यालय पर गांव व शहर के गुरुद्वारों के प्रबंधक व बड़ी संख्या में सिख संगत उपस्थित रही। स. भुपिंद्र सिंह द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद आई हुई समुह सिख संगत का धन्यवाद किया गया।